शनिवार, 7 दिसंबर 2024

संघर्ष पुरुष पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रम्ह नारायण शर्मा के नेतृत्व में अपर जिला सत्र न्यायालय त्योंथर की विभिन्न समस्याओं से कराए अवगत

 संघर्ष पुरुष पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रम्ह नारायण शर्मा के नेतृत्व में अपर जिला सत्र न्यायालय त्योंथर की विभिन्न समस्याओं को जिला प्रधान न्यायाधीश रीवा से मुलाकात कर  समस्याओं से अवगत कराते हुए त्योथर न्यायालय की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल रिकॉर्ड रूम डबल मल्टी स्टोरी भवन एवं कर्मचारियों के लिए भवन का निर्माण थाना अतरैला थाना पनवार थाना ड़भौरा को सिरमौर में ना जोड़कर त्योंथर में ही यथावत रखा जाए जैसे विभिन्न मांगों पर  चर्चा की चर्चा के समय वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणेंद्र तिवारी श्री कृष्ण जी तिवारी  उपस्थित रहे

         निरंतर त्योथर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत महान पुरुष पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्योथर श्री ब्रम्ह नारायण शर्मा



रविवार, 1 दिसंबर 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा में पदस्थ शिक्षक लाल जी तिवारी के विदाई समारोह में शिक्षक सहित छात्राओं में दिखा भरपूर उत्सव

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा में पदस्थ शिक्षक लाल जी तिवारी के विदाई समारोह में शिक्षक सहित छात्राओं में दिखा भरपूर उत्सव 



लोकेशन पटेहरा डभौरा 


रिपोर्टर।   राकेश कुमार 


 

      आपको बता दे की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेहरा में पदस्थ शिक्षक लालजी तिवारी  ग्राम पंचायत रौली के श्री लाल जी तिवारी  शिक्षा विभाग   में अपनी 42 साल की सेवा देते हुए आज उनका रिटायर मेन्ट प्रोग्राम बडे धूमधाम का साथ मनाया गया  क्षेत्र की कई  सम्मानित लोग उपस्थित रहे वहीं छात्रों ने भावुक नजरों से  अच्छा कार्य का प्रसंसा करते हुए गीत के माध्यम से प्रस्तुत की आज सैकड़ों लोग विदाई में शामिल होकर  हार्दिक बधाई दिये 

विद विदाई समारोह में मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल,,,,,,,,,,,,

सही समस्त स्टाफ उपस्थित रहे वही ग्राम पंचायत रौली के वरिष्ठ समाजसेवी सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे




रविवार, 24 नवंबर 2024

अंबरनाथ शहर में शिवसेना की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

  

अंबरनाथ शहर में शिवसेना की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस 


लोकेशन अंबरनाथ कल्याण 


रिपोर्ट राकेश दुबे 


 

यह शिवसेना की जीत नहीं  समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है प्रमोद चौबे


       आपको बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना गठबंधन सरकार ने 222 सीटों में प्रचंड जीत हासिल की है उसी कड़ी में थाना जिले के अंबरनाथ शहर में शिवसेना से चुनाव लड़े डॉक्टर बालाजी कीड़ीकर ने प्रचंड की हासिल की है जबकि इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश वानखेड़े को आगे बढ़ने से पूरी तरह अंकुश लगाने में कामयाब हुए वहीं उनके इस जीत से अंबरनाथ शहर में नगाड़े की धुन पर लगे जय श्री राम के नारे वही इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से जुलूस का अगवा कर रहे उत्तर भारतीय शहर प्रमुख प्रमोद चौबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी संदीप चौबे पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र यादव सहित हजारों लोगों ने विजय जुलूस में शामिल होकर उत्साह वर्धन किया आईये दिखाते हैं वीडियो के माध्यम से




किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

जवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा के बधई की पाटी गांव में चक्की की मशीन सहित लाखों की रखी धान व गेहूं में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. किसान का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है.

पीड़ित किसान रमाशंकर तिवारी ने मुआवजे की मांग की हैं. दरअसल बधई की पाटी में बीती रात्रि उन्हीं की चक्की में रखी मशीन के साथ साथ धान की फसल में अचानक आग लग गई. घटना में करीब 40 क्विटल धान और 10 क्विंटल गेहूं आग में जलकर खाक हो गया. जिसकी जानकारी अतरैला थाने में दी गई है हालांकि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक पतिहन टोला निवासी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि हमारी चक्की में  लगभग 40 क्विंटल धान और 10 क्विंटल गेहूं रखा हुआ था साथ ही चक्की की मशीन और खाद जवा सबकुछ खेती का सामान रखा था बीती रात करीब 12:30 बजे  के आसपास अचानक से चक्की घर में आग लग गई और पूरा गेहूं धान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. मामले की सूचना ग्रामीण जन को दी गई, मौके पर पहुके ग्रामीण जनों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया.




शनिवार, 9 नवंबर 2024

जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल।

 जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर  बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल। 

-------------------------------------------


त्यौंथर रीवा 


विगत कई घंटे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है आपको बता दें इस वीडियो में एक शख्स द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार यह व्यक्ति कोई  शिक्षक नहीं बल्कि त्यौंथर जनपद पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4  गढ़ी के जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी है जो समय समय  नवाचार करने के लिए जाने जाते हैं श्री तिवारी रिसदा सरपंच नागेंद्र प्रजापति के साथ अचानक शासकीय माध्यमिक विद्यालय घुसरूम पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पढ़ाना  प्रारंभ कर दिया इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आपको बता दें जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी त्यौंथर जनपद पंचायत के श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा शिक्षा समिति के सदस्य भी हैं  श्री  तिवारी ने बच्चों से मिलकरके  के जहाँ शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की वहीं  विद्यालय के शिक्षकों से  शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात कही ।




शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

सरकारी तालाब मोहनैया के खसरा नंबर 669,276 पर पक्का मकान बनाकर किया गया अतिक्रमण।

सरकारी तालाब मोहनैया के खसरा नंबर 669,276 पर पक्का मकान बनाकर किया गया अतिक्रमण।


अतिक्रमणकारी हाई कोर्ट के आदेशों को दे रहे चुनौती।


अतरैला सर्किल नायब तहसीलदार द्वारा हाई कोर्ट के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां।


अतिक्रमण हटाने के लिए कई महीनों से आवेदक जनसुनवाई का लगा रहा चक्कर।



 मामला रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत सर्किल अतरैला के सरकारी तालाब मोहनैया का है जहा पर गांव के ही लोगो द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिए है जिसे हटाने के लिए आवेदक विवेक तिवारी ने जवा तहसील में आवेदन दिए थे लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमण नही हटाया गया। जबकि हाई कोर्ट का आदेश है कि सभी अतिक्रमण किये गए सरकारी तालाबो को मुक्त कराया जाय। 

इस प्रकरण का आदेश प्रकरण क्रमांक 0004/ आ 68/2023-24

आदेश दिनांक 27/06/23 को नायब तहसीलदार सर्किल अतरैला द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था जिसका पालन न होने से आवेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में पिटीसन नंबर 19157 of 2024 आदेश दिनांक 31/08/24 को माननीय उच्च न्यायालय ने 60 दिवस के अंदर यह आदेश सर्किल अतरैला को दिया गया है तब आवेदक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के प्रमाणित आदेश की 04/09/24 को सर्किल अतरैला से रिसीविंग प्राप्त की है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नायब तहसीलदार के द्वारा नही किये जाने पर आवेदक

लगातार 3 बार से जनसुनवाई में आने से अपर कलेक्टर पीके पांडेय द्वारा मार्क किया गया लेकिन सर्किल अतरैला नायब तहसीलदार दूसरे पक्ष से प्रभावित होकर आदेशो की अवहेलना कर रहे है।

 उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार 60 दिन की अवधि पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष हैं दिए समय में आदेश का पालन ना होने पर कन्टेमट ऑफ कोर्ट या माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती की तैयारी जोरों पर है।

 लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती की तैयारी जोरों पर है।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे भारत के साथ ही त्योथर के बार्डर शंकरगढ़ में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149 वी जयन्ती की तैयारी जोरों पर चल रही है ।

जयन्ती समारोह के आयोजक समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा ने बताया कि जयन्ती समारोह के मुख्य अतिथि श्री संदीप पटेल विधायक मेजा प्रयागराज होंगे। अध्यक्ष्ता पूर्व शिक्षक बब्बू प्रसाद कुशवाहा होंगे।

कार्यक्रम संस्कार मैरिज गार्डेन रानीगंज शंकरगढ़ से होंगा।

जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिको को बुलाया जाएगा।

जयन्ती को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है 

कार्यक्रम के संरक्षक दीवान सिंह पटेल एडवोकेट की देखभाल में तैयारी चल रही है।।

कार्यक्रम के सह संयोजक प्रदीप सिंह पत्रकार ने बताया कि कार्यक्रम में पांच -छः सौ लोगों के आने सम्भावना है।  सोनू सिंह ने बताया कि अतिथियों के कार्यक्रम में आने के लिए कार्ड वितरण का काम चल रहा है, मनीष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल संस्कार मैरिज गार्डेन रानीगंज में नारीबारी रोड पर स्थित है। लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।कार्यक्रम के संयोजक समर बहादुर सिंह प्रधानाचार्य दुबरी स्कूल शंकरगढ़, श्रीमती प्रियंकला सिंह प्राचार्य जेनिथ माडल स्कूल शंकरगढ़, श्रीमती सुनीता सिंह प्रधान करिया खुर्द, सातेन्द्र सिंह लेदा,विनय सिंह सूती, मुकेश सिंह परसिया सचिन सिंह, नारेन्द्र सिंह एड.,अभय सिंह एड.आकाश सिंह, देवेश सिंह,राज सिंह ,अनुराग सिंह, आजाद पटेल, इन्द्र सेन सिंह, अर्जुन सिंह,अर्पित, पंचराज सिह,बदरूद्दीन, राजेश केसरवानी  अशोक सिंह, प्रकाश सिंह, शिवपाल फौजी, प्रवीण, आशीष,सरदार, विकास, सुरेन्द्र सिंह एड.राहुल सिंह एड . अमित सिंह, आलोक सिंह, विवेक सिंह , प्रदीप सिंह,आदि कार्यकर्ताओ में जयन्ती को लेकर भारी उत्साह रहा।






सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

समान थाने के पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी एक बार फिर उजागर आरक्षक पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप FIR से नाम गायब

 समान थाने के पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी एक बार फिर उजागर आरक्षक पर लगे मारपीट के गंभीर आरोप FIR से नाम गायब 



बीते कुछ दिन पहले थाने के अंदर मारपीट की घटित हो चुकी है घटना जिसका वीडियो भी हो रहा था वायरल



रीवा शहर के समान थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अमित सिंह चौहान सहित अन्य पर लगा मारपीट करने का गंभीर आरोप पुलिस ने FIR में नही दर्ज किया आरक्षक अमित सिंह का नाम फरियादी पियुष विश्वकर्मा पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी रतहरी थाना समान जिला रीवा का रहे बाला है पीड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बीती रात 19/10/24 को रात करीबन 11.30 बजे अपनी बहन के घर बेलहा से अपने घर रतहरी जा रहा था जैसे ही जेएनसिटी कालेज के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंचा तभी वही पास अमन मिश्रा, मनीष यादव ,मुझे मिले और पुराने विवाद को लेकर मुझे अश्लील गालिया देने लगे तब मै गाली देने से मना किया तो लाठी डंडा लोहे की राड से मेरे साथ मारपीट करने लगे इतने मे समान थाने के आरछक अमित सिंह , अभिषेक पटेल उर्फ लाल बादशाह, अतुल पटेल भी वहा पर आ गये। और मुझसे लपट कर लात घूसो तथा बेल्ट से मारपीट करने लगे तब मै हल्ला गोहार किया तो अंकित साकेत एवं आस पास के लोग आकर बीच बचाव करने लगे तभी सभी लोग घमकी दिये की दुबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देगे और वहा से भाग गये मारपीट से मेरे बाये हाथ के बहुका, पीठ मे, दाये पैर में चोटे आई है। 

मारपीट में घायल पीयूष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद खुद अमित सिंह मुझे थाने लेकर आया और उस समय जादा मारपीट के चलते मेरी तबियत बिगड़ने लगी तभी थाने में रात्रि में ड्यूटी कर मुंसी ने कहा अमित तुम छुट्टी में इसे कहा लेकर आये हो ये मर जायेगा इसे अस्प्ताल ले जाओ इसके बाद कुछ ही देर में पीड़ित के माता पिता थाने पहुचे और डायल 100 की मद्त से बिछिया अस्प्ताल जहा डाक्टरो ने मारपीट में घायल युवक तत्काल ही संजय गांधी अस्पताल में रेफर कराने की बात कही इस घटना की अगली सुबह पीड़ित शिकायत लेकर सामान थाने जाता है तो थाने में कई घंटों तक उसे बैठाए रखा गया पीड़ित पीयूष का आरोप है की मेरी शिकायत पर बताए गए आरोपियों का नाम सामान पुलिस ने नहीं दर्ज किया जबकि मेरे साथ समान थाने में पदस्थ आरक्षक अमित सिंह और उसके अन्य साथियों ने जमकर मारपीट की है समान थाने के पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी अमित सिंह का नाम FIR में दर्ज नहीं किया है ।


पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि समान थाने के पुलिस कर्मी अमित सिंह की नशे के कारोबारियों और अपराधियो से है संलिप्तता अगर इनके मोबाइल नंबर की काल डिटेल और टावर लोकेशन निकाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा आगे पीड़ित ने बताया कि मैं इस घटना की पुलिस अधीक्षक और रीवा जोन के आईजी से करूंगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है । जब इस घटनाक्रम की जानकारी मीडिया के द्वारा रीवा जिले के पुलिस अधिकारी व सामान थाने के पुलिस अधिकारियो से लेने का प्रयास किया गया तो cm ड्यूटी की व्यस्तता के चलते पुलिस की तरफ से कोई अधिकरिक जानकारी नही मिल पाई है।




रविवार, 20 अक्टूबर 2024

रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

 लोकेशन रीवा 




स्लग- रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम


प्रधानमंत्री मोदी आज बनारस से वर्चुअली किया रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण





ऐंकर- रीवा आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते हैं। इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 20 अक्टूबर को बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया । इसके लिए रीवा में एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला , सांसद जनार्दन मिश्र शामिल हुए रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिला। 

 रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था। 


इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल के रिकार्ड समय में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है। एयरपोर्ट में रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है। साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है। एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हुआ । 



हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे।




बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप।।

 लोकेशन सिंगरौली 



स्लग: बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप


एंकर: सिंगरौली जिले के बरगवां रेंज के अंतर्गत मारपीट का मामला सामने आया है जहां पर 3 वन कर्मियों समेत बरगवा रेंज के रेंजर पर मारपीट करने का युवक ने लगाया आरोप, घायल युवक के परिजन सरई, थाने पहुंचकर बरगवा रेंजर एवं वनकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने मांग की है ।मारपीट से घायल उमेश साहू की ट्रामा सेंटर बैढ़न में चल रहा है इलाज गंभीर रूप से जख्मी है युवक। घायल युवक की हालत अत्यंत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है युवक ने बयान दिया है कि बरगवा रेंजर समेत तीन बनकर्मियों ने बालू की चोरी में युवक पर जानलेवा हमला कर वेदम मारपीट कर युवक को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। किसी तरह से युवक को राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई फिर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है परिजनों ने रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है




टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद

 लोकेशन टीकमगढ़ 

रिपोर्टर संतोष कुशवाहा 

मो.9981918616


टीकमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दीपावली त्योहार के पहले अवैध पटाखों का जखीरा किया बरामद, लिधौरा कस्बे के रहवासी इलाके मे व्यापारी अपने घर पर किये किए था अवैध पटाखों का भंडारण, पकड़े गए पटाखों की कीमत 11 लाख 9 हजार 700 रुपए बताई जा रही है, व्यापारी ने अपने घर में पटाखों का अवैध तरीके से स्टॉक कर रखा था, पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया मामला, पुसिल को व्यापारी के पास विस्फोटक पटाखे के भंडारण के नहीं मिले दस्तावेज, पुलिस ने मौके से स्वप्निल अग्रवाल और शिवम अग्रवाल को लिया हिरासत में, लिधौरा थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला का मामला।




थाना प्रभारी जवा एवं खनिज विभाग रीवा के मिलीभगत से बेलगवा टमस नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन जारी।

 थाना प्रभारी जवा एवं खनिज विभाग  रीवा के मिलीभगत से बेलगवा टमस नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन जारी।


खुलेआम रात्रिदिन मशीन के द्वारा निकाला जा रहा अवैध बालू।


शिकायत पर खनिज अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने साधी चुप्पी


  रीवा/ लगातार ख़बर प्रकाशन के बाद भी खनिज माफियाओं पर कार्यवाही नही होने पर उनके हौशले बुलंद होते जा रहे है और खनिज माफियाओं के द्वारा टमस नदी का दोहन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जवा पुलिस, खनिज अधिकारी रीवा, जवा तहसीलदार और जवा एसडीएम को भी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

    इसी तरह का मामला जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगवा घाट से सामने आया है जहा पर हमेशा की तरह दबंग खनिज माफिया के द्वारा कई दिनों से टमस नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है और फर्राटे मारते ट्रैक्टर जवा थाने के सामने से दिन रात्रि निकलते रहते है लेकिन जवा पुलिस की नजर उन पर नही पड़ रही है।

बता दे कि बीते वर्षों इन्ही अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के टक्कर से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।

 जिसकी शिकायत पर खनिज अधिकारी रीवा, जवा थाना प्रभारी और जवा तहसीलदार चुप्पी साधे हुए है जिससे साबित होता है कि अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध परिवहन में संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत है।

     अब देखना यही होगा कि क्या खनिज विभाग रीवा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी या यूं ही अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन जारी रहेगा।


संवाददाता रिपोर्ट 





बुधवार, 25 सितंबर 2024

दिव्यांग शिविर रीवा के विधानसभा त्योंथर में 825 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण लाभन्वित हुए 305 हितग्राही

 दिव्यांग शिविर त्योंथर में 825 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण लाभन्वित हुए 305 हितग्राही



सामाजिक न्याय विभाग, एलिम्को, जिला पुनर्वास केंद्र और रेड क्रॉस सोसायटी के सम्मिलित प्रयास से 25 सितम्बर 2024 को आयोजित दिव्यांग परीक्षण शिविर में त्योंथर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में 825 दिव्यांगों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया। जिसमे 226 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और उपकरण हेतु 134 दिव्यांगों का

चिन्हांकन किया गया।

शिविर में जनपद त्योंथर, जवा, नगर पंचायत चाकघाट और त्योंथर के दिव्यांग उपस्थित रहे।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्योंथर विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज रहे, उन्होंने दिव्यांगों से स्वयं मिलकर शासन के सहयोग से उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

 विधायक ने अपने उदबोधन में यह विश्वास दिलाया कि यदि कोई दिव्यांग लाभ से वंचित होते हैं, तो उनको लाभ दिलाने के लिए पुनः शिविर आयोजन किया जाएगा।


परिक्षण शिविर में मेडिकल बोर्ड के अस्थिबाधित विषय विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने आंधी तूफान होंते हुए मोबाइल की रोशनी में भी देर रात तक दिव्यांगजनो का परीक्षण किया जिसकी त्योंथर की जनता ने बहुत सराहना की।




एस.डी.एम. त्योंथर श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में आयोजित दिव्यांग शिविर के नोडल अधिकारी अरविंद तिवारी सामजिक सुरक्षा अधिकारी रहे।

मंगलवार, 24 सितंबर 2024

25 सितंबर 2024 को आयोजित होगा त्योंथर में दिव्यांग परीक्षण शिविर, दिव्यांगों के परीक्षण हेतु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने की अपील

 25 सितंबर 2024 को आयोजित होगा त्योंथर में दिव्यांग परीक्षण शिविर, दिव्यांगों के परीक्षण हेतु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने की अपील


सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रीवा, एलिम्को जबलपुर एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रीवा के सहयोग से दिनांक 25 सितंबर 2024 को त्योंथर के स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय प्रांगण में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बना है, वे उपकरण हेतु अपना पंजीयन करवा सकते हैं। उपकरण पंजीयन हेतु आधार कार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं फोटो आवश्यक है। शिविर में जनपद त्योंथर, जनपद जवा, नगर पंचायत त्योंथर एवं चाकघाट के दिव्यांग भागीदार हो सकते हैं। 

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा नवीन प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे।

सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद त्योंथर अरविन्द तिवारी ने त्योंथर एवं जवा वासियों से अपील की है, कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को जानकारी देकर उपकरण हेतु पंजीयन कराया जाए।



बुधवार, 18 सितंबर 2024

मनगवां बना गांजा व नशीली कफ सीरप की अंतरराज्यीय मंडी...

 मनगवां बना गांजा व नशीली कफ सीरप की अंतरराज्यीय मंडी...?

_______________

सूत्रों के हवाले से पता चला की 


*रीवा*  इन दिनों जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मनगवां का पुराना बस्ती लगातार नशीली कफ सिरप एवं गांजा अफीम बिक्री का अंतरराज्यीय अड्डा बनता जा रहा है यहां पर दूर-दूर से फुटकर एवं थोक नशा खरीदने वाले लोग पहुंचते है जिले के नामी निगरानी बदमाश भी यहां पर देखे जा रहे हैं चोरी एवं राहजनी घटनाओं का एक कारण यह भी है...? जो यहां पर नशा खरीदने व बेचने वालों की मंडी लगती है बताया जाता है कि मनगवां बस्ती डब्लू जयसवाल लल्लू खान। गुड्डा। प्रहलाद,शालू,छोटू,सोनी,करीम गांजा अफीम नसीली सिरप के मुख्य करोबारी है शालू और पहलाद, छोटू इनके द्वारा भी गांजा व नशीली कफ सिरप का कारोबार किया जा रहा है पार्टनरशिप में इनके ऊपर मनगवां के पत्रकार का हाथ है इसलिए पुलिस हाथ लगाने में पीछे हठ जाती हैं इसी  गांजा तस्कर  डब्लू जैसवाल भी पूरे क्षेत्र में अपना जाल फैला कर रखा है बताया जाता है कि बस्ती पर गांजा व नशीली कफ सिरप के कारोबार में तेज गति से उछाल चल रहा है फिलहाल पुलिस ने गांजा नशीली कारोबार तस्करों को पकड़ पाने में सफलता हासिल नहीं की है जिसके कारण लगातार यहां पर इस तरह के कारोबार संचालित है मनगवां पुलिस के चुटपुटिया कार्यवाही के बाद थोड़ा सा शांति दिखाई पडी है लेकिन अब फिर से  नशा बेचने वाले उछल-कूद करना शुरू कर दिए इन पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह तो देखने को फिलहाल नहीं मिला है समझा जाता है की मनगवां थाना प्रभारी फिर से कार्यवाही करे गी

रिपोर्ट पंकज शुक्ला रीवा




सोमवार, 16 सितंबर 2024

भाजपा युवा नेता प्रसन्न सिंह ने जिले के सभी आमजन मानस एवं गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में पहुचने की अपील

 भाजपा युवा नेता प्रसन्न सिंह ने जिले के सभी आमजन मानस एवं गणमान्य लोगों से कार्यक्रम में पहुचने की अपील


त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज के अथक प्रयास का परिणाम- मुख्यमंत्री के द्वारा की जा सकती है बड़ी घोषणाएं


त्योंथर/रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाकघाट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 सितम्बर 2024 को आ रहे है जिसके लिए त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता प्रसन्न सिंह जिले के सभी आमजन मानस एवं अन्य गणमान्य लोगों तथा त्योंथर एवं जवा तहसील के लोगो से अपील किये है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।






बताया जाता है कि जब से सिद्धार्थ तिवारी राज त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हुए है तब से लगातार लोगो के दुःख-सुख में सम्मिलित होते है और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर निराकरण करने का प्रयास करते रहते है जिनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि त्योंथर विधानसभा वर्षों से उपेक्षा का शिकार बना हुआ है कई बर्षो से कोई विकास कार्य नही हुआ है उन विकास कार्यो को लेकर लगातार अपनी बातें प्रदेश के मुखिया के पास पहुचाते रहे।


जिनके प्रयासों एवं कार्यो को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिले में कार्यक्रम न कर त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट में कार्यक्रम करने की मंजूरी दी है जिसमे मुख्यमंत्री के द्वारा कई घोषणाएं की जा सकती है ऐसा सूत्र बताते है।

      पूरे जिले में चर्चा का विषय है कि विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज के लोकप्रियता और मुख्यमंत्री के साथ मधुर संबंध होने पर कुछ लोगो को परेशानी हो रही है।


बहरहाल मुख्यमंत्री का चाकघाट आना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात का संदेश है।

ये तो मुख्यमंत्री की घोषणा और त्योंथर विधायक ही बता सकते है कि क्या सौगात देने वाले है?

त्योंथर विधानसभा रहेगा या वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही मांग को त्योंथर जिला की घोषणा की जाएगी ये तो वक़्त ही बताएगा।

रविवार, 15 सितंबर 2024

सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर परिचर्चा एवं बाटी चोखा का हुआं आयोजन

 सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर परिचर्चा एवं बाटी चोखा का हुआं आयोजन

दिनांक 15अक्टूबर को स्मृति वाटिका गाढा कटरा शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज के धोध नाला हनुमान मन्दिर पर सरदार पटेल विचार मंच द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के सम्बन्ध में परिचर्चा एवं प्रीति भोज (बाटी चोखा) का आयोजन किया गया जिसमें तीन ब्लाक -शंकरगढ़, त्योथर एवं जवा के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।





सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती इस वर्ष 31अक्टूबर को शंकरगढ़ में मनाया जाय इस पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम के आयोजक समर जीत सिंह (प्राचार्य जमुनिहा,) प्रमोद सिंह कटरा,वाले केसरवानी, दीवान सिंह पटेल एडवोकेट, प्रदीप सिंह पत्रकार,सोनू सिंह शिक्षक, नारेन्द्र सिंह एडवोकेट,अभय सिंह एडवोकेट, महेंद्र सिंह जवा,राम उजागर सिंह सचिव, दिनेश सिंह सचिव, अखिलेश सिंह,समर बहादुर सिंह प्रधानाचार्य दुबरी स्कूल शंकरगढ़,विनय सिंह प्रबन्धक दुबरी स्कूल, मुकेश सिंह परसिया, विक्रमादित्य सिंह, अनुराग सिंह, आजाद पटेल, शैलेन्द्र सिंह शिक्षक, विनोद सिंह शिक्षक, सुनील सिंह शिक्षक, प्रदीप सिंह, समर बहादुर सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, पी.के.सिह,वीर बहादुर सिंह शिक्षक, प्रमोद सिंह सूती, पुष्पेन्द्र सिंह सराई, गिरधारी सिंह, राहुल सिंह एडवोकेट,धीरज सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह,आशीष सिंह,सराई,अनुज सिंह, राजेश केसरवानी, राजकरन सिंह, सुरेश सिंह, सुबेदार सिंह,दीपू सिंह गहरवार,हंसराज सेन, बदरुद्दीन खान,आनन्द ,सत्यम,प्रिन्स ,शिवम , ललित,आदि सौकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 9 सितंबर 2024

नगर परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में किया गया प्रचार भारी संख्या में लोगो ने ली सदस्यता


 नगर परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में किया गया प्रचार भारी संख्या में लोगो ने ली सदस्यता


रीवा भाजपा सदस्यता अभियान के तहत 8 सितंबर को संगठन पर्व सदस्यता अभियान का सिरमौर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में सिरमौर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 में पहुंचकर घर घर जाकर भाजपा का सदस्य बनाया गया। वहीं पार्षद पद हेतु हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती उर्मिला हीरा सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की ! जहा पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सदस्यता एवं प्रचार अभियान की शुरुआत वार्ड क्रमांक 4 में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन प्राप्त कर किया गया। इस दौरान सड़कों में लोगों ने रैली निकाल कर प्रचार एवं सदस्यता अभियान में साथ-साथ चल रहे लोगों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं जानकारी दी ! जिससे लोग प्रभावित हुए! उन्होंने उत्साह पूर्वक प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने का उत्सुकता दिखाई।

जहां पर भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सदस्यता अभियान मिस कॉल 88 00 00 2024 में डलवाकर की गई। सदस्यता अभियान में मुख्यरूप से नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह‌ एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में माताएं बहने एवं युवा उपस्थित रहे।

रविवार, 8 सितंबर 2024

शांति समिति की बैठक मंनगवा थाने में हुई संपन्न शांति समिति के बैठक में गणेश प्रतिमा एवं ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाए--त्रिपाठी

 शांति समिति की बैठक मंनगवा थाने में हुई संपन्न

 शांति समिति के बैठक में गणेश प्रतिमा एवं ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाए--त्रिपाठी



पुलिस थाना मंनगवा के परिसर में शांति समिति की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें राजनीतिक सामाजिक गणेश प्रतिमा कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार शासन के दिए गए निर्देश एवं गाइडलाइन के तहत व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया शांति समिति की बुलाई गई बैठक में एसडीम पी एस त्रिपाठी में उपस्थित कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यकर्ता एवं आम जनों से मनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए परमिशन के दौरान दो लाउडस्पीकर अनुमति रहेगी धार्मिक स्थल पर जहां गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है उसकी व्यवस्था रात्रि कालीन में कोई ना कोई कमेटी का एक पदाधिकारी निगरानी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में अपील की गई है लाउडस्पीकर मंद ध्वनि से इस्तेमाल करने साथ ही रात्र कालीन 10:00 बजे तक अनुमति रहेगी 10:00 बजे के उपरांत लाउडस्पीकर चालू पाए जाने पर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही होगी श्री त्रिपाठी नेयह विश्व निश्चित करने के लिए कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों से आग्रह किया है कि गणेश उत्सव एव ईद उल मिलादुन्नबी त्योहार भाईचारे मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मने इस शांति समिति की बैठक को एसडीओपी दो कृपा शंकर द्विवेदी ने कहा की लाइन ऑर्डर व्यवस्था रहे स्वस्थ दुरुस्त रहे इसके संपूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित करें ताकि कोई दिक्कत न होने पाए कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देशित किया गया है कि रात्रकालीन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमेटी के कोई ना कोई कम से कम दो सदस्य देखरेख के लिए दायित्व सोप जाए शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने आम लोगों से आग्रह किया है कि कोई किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसके लिए शासन के गाइडलाइन के पालन करना सुनिश्चित करें लाउडस्पीकर रात्रकालीन 10:00 बजे तक बजाने की अनुमति रहेगी निर्धारित समय सीमा के पश्चात चालू हालत में पाए जाने पर कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की आवेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों की होगी आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा कार्य समिति के सदस्य जगजीवन लाल तिवारी बृजेश वर्मा रामेश्वर गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष बुटला बंसल लव कुश गुप्ता प्रमिला तिवारी सुनीता गुप्ता रामाधार वर्मा पार्षद पार्षद वंदना तिवारी उप निरीक्षक रामानुज बागरी सहायक उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह सिया शरण रावत उपनिरीक्षक राम नरेश तिवारी सहित आम नागरिक विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

शनिवार, 7 सितंबर 2024

त्योंथर सिविल अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

 त्योंथर सिविल अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा



नर्स को हटाया, बीएमओ सहित दो चिकित्सकों को थमाया नोटिस

त्यौंथर ब्यूरो _ कांग्रेसी नेता कमांडो अरुण गौतम तराई स्थित त्योंथर सिविल अस्पताल में मरीज के उपचार में हीलाहवाली के चलते हुई मौत को लेकर परिजनों के साथ एसडीएम आवास घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि अस्पताल में मरीज को समय रहते देखा नहीं गया और छुआछूत का भी आरोप लगाया गया है। कुछ देर बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से मिलकर आश्वासन के बाद मामले को शांत कराया गया। जिसके बाद आक्रोशित परिजन घर वापस लौट गये। जानकारी अनुसार चुनरी निवासी राजकुमार आदिवासी ने अरोप लगाया है कि उसके पिता हेतलाल आदिवासी को उल्टी दस्त की शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर मरीज को उपचार के लिए त्यौंथर सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल में उस वक्त कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। बताया गया कि अस्पताल परिसर में ही बने एक कक्ष में मौजूद डॉक्टर बीएमओ को बुलाया गया लेकिन तो उन्होंने पहले तो मरीज के परिजनों को फटकार लगाई जिसके बाद बिना मरीज को छुए ही उन्होंने उसका उपचार शुरू किया। अस्पताल के चिकित्सकों पर मृतक के परिजनों ने सीधा आरोप लगाते हुए बताया कि आदिवासी होने के कारण चिकित्सकों ने छुआछूत

मानते हुए दूर से ही उपचार किया जिसके चलते मरीज के उपचार में देरी होने के कारण उसकी मौत हो गई।


एसडीएम आवास का किया घेराव


मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने कमांडो अरुण गौतम के साथ एकजुट होकर एसडीएम आवास के गेट में पहुंचे और शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। उनकी मांग थी कि लापरवाह डॉक्टर समेत नर्स पर कार्यवाही की जाय। जिसके बाद प्रथम जांच में नर्स प्रीतू मिश्रा को त्योंथर सिविल अस्पताल से हटा दिया गया है। वहीं बीएमओ डॉ. आरके पाठक, चिकित्सक डॉ. अखिलेश सिंह और डॉ. श्याम बिहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


गंभीर हालत में लाया गया था मरीज


मामले को लेकर त्योंथर सिविल अस्पताल के


स्टाफ का कहना है कि सुबह करीब 7.15 बजे


मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था जिसे भर्ती


के बाद चिकित्सकों को जानकारी दी गई। उस बीच


चिकित्सक अन्य वार्ड और मरीजों का इलाज करने


में जुटे हुए थे। तत्काल ही चिकित्सक


मरीज के पास पहुंचे और नर्स को इंजेक्शन तैयार


करने को बोला। जब तक कि इंजेक्शन लगाने की


नौबत आई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 15


मिनट में ही गंभीर हालत में भर्ती कराये गये मरीज


की मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू


कर दिया। बताते हैं कि उक्त मरीज उल्टी-दस्त के


कारण भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

जवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 39.700 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार

 जवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही में 39.700 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार


डभौरा एसडीओपी रूपेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में की गई कार्यवाही




HINDI NEWS MPCG /जवा/  जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इस वक़्त नशा कारोबारियों के हौशले बुलंद है जिनके द्वारा जवा बाजार सहित गांव गांव में पुलिस के सह पर शराब की पैकारी एवं बिक्री करायी जा रही है गांव गांव में अवैध गांजे एवं कोरेक्स माफियाओं के बोलबाला है लेकिन जवा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।


जिसकी शिकायत डभौरा एसडीओपी रूपेंद्र धुर्वे से की गई तो उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसे 04/09/24 की रात्रि करीब 11 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी डभौरा द्वारा थाना जवा, थाना जनेह एवं थाना अतरैला पुलिस की टीम गठित की गई। टीमो द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार जवा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटौरी मडैचा नहर के पास में आरोपी सत्येंद्र मिश्रा उर्फ लालू मिश्रा पिता माहेश्वरी मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी जवा थाना जिला रीवा

के कब्जे से सफेद कलर की बुलेरो क्रमांक एमपी-65T/0304 जिसकी कीमत 3,50,000 रूपये एवं 39.700 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 3,97000 रुपये का कुल कीमत 7,47,000 जप्त किया गया हैं।


जो आरोपी उक्त अवैध गांजा को परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहा था।  जिस पर थाना जवा मे अपराध क्र. 258/2024 धारा 8/20 (ख), 21,22 एनडीपीएस एक्ट का मामला  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया


   उक्त कार्यवाही में जवा थाना प्रभारी  निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आर. 34 शिवेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 121 संतोष विश्वकर्मा आर. 144 अभिषेक त्रिपाठी, आर. 1148 वेदप्रकाश वर्मा, म. आर. 66 नम्रता भुजिया, 51 धर्मेन्द्र गुप्ता, थाना जनेह- उपनिरी चौधरी राहुल, आर. वैभव चौधरी,अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक खरे, आर. सुनील कुशवाहा का सराहनीय भूमिका रही।


वार्ड 5 मे निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू का जारी है जनसंपर्क जनता के बीच पहुंच कर मांग रहे हैं समर्थन

 वार्ड 5 मे निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू का जारी है जनसंपर्क जनता के बीच पहुंच कर मांग रहे हैं समर्थन


 रीवा नगर निगम के वार्ड 5 मे होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी लगातार जनता से मिल रहे है सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाइश मे लगे हुए जंहा वार्ड 5 के उपचुनाव मे भाजपा ने राजीव शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस ने अमित दुवेदी बिट्टू को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अरुण तिवारी मुन्नू ने भी ताल ठोक दी है जंहा उनका चुनाव चिन्ह केक है बता दे की अरुण तिवारी मुन्नू ने चुनावी मैदान मे है और वार्ड मे उनकी अच्छी पकड़ भी है जंहा लगातार उनके द्वारा वार्ड की जनता जनार्दन से मुलाक़ात कर समर्थन माँग रहे है बता दे की लगातार जनसंपर्क से जनता का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है




गुरुवार, 5 सितंबर 2024

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में 5 सितम्बर को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन

 जमुनिहा विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में 5 सितम्बर को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर जमुनिहा विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया । सर्वे प्रथम  प्राचार्य श्री समर जीत सिंह ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  सभी  शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी राधाकृष्णन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने गुरुजनों का स्वागत माल्यार्पण से किया प्राचार्य समर जीत सिंह ने बताया कि राधाकृष्णन का जन्मदिन तमिलनाडु के चित्तूर जिले के तिरुतनी नामक गांव में हुआ था।प्राथमिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त किया उसके बाद कालेज की पढ़ाई मद्रास क्रिश्चियन कालेज से पूरा किया , वह कई कालेजों में प्रोफेसर भी रहे वह 40वर्ष तक शिक्षा विभाग से जुड़े रहे । देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रहे वह देश के राष्ट्रपति जैसे पद को सुशोभित किया भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, ब्रिटिश सरकार ने उन्हें सर की उपाधि से सम्मानित किया।उसके बाद  केक काट कर डा.राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ शिक्षको को  उपहार दे कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह बघेल, अजीत सिंह लवलेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, विकास सिंह,राजेश केसरवानी,केशव सोनी, धीरज सिंह,राम अनुज सिंह,निधी सिंह, सोन कुमार यादव,मान्सी सिंह,रविता द्विवेदी, रंजना हरिजन, बाबू लाल शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




ठेकहा-पड़रा का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताः अरुण तिवारी मुन्नू

 ठेकहा-पड़रा का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताः अरुण तिवारी मुन्नू 


निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने जनसंपर्क कर जनता से मांगा समर्थन ।



रीवा ढेकहा-पड़रा वार्ड में टूटी सड़कों का निर्माण, नालियों की साफ सफाई और मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से आम जनता को राहत दिलाने के साथ क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। यह वादा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने जनसंपर्क के दौरान आम जनता से किया। रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक पांच से पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार अरुण तिवारी मुन्नू ने कई कालोनियों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। केक चुनाव चिन्ह से मैदान से उतरे निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है। वार्ड में समय पर साफ सफाई हो, टूटी सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण हो यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी ने कहा कि कई कालोनियों में अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वो चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले इन कालोनियों में मजबूत सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। केक चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि ढेकहा चौराहा में सड़क टूटी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। शाम के समय स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है। अगर वो चुनाव जीतते है तो तत्काल इस सड़क का निर्माण कराएंगे, जिससे लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनकी अभिभावक है, और उन्होंने हमेशा अपने बेटे को आशीर्वाद दिया है। इस बार भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। वहीं वार्ड में जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

स्वतंत्रता दिवस पर कमाण्डों सेना प्रमुख श्री अरुण कुमार गौतम ने श्रीं रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी

 स्वतंत्रता दिवस पर कमाण्डों सेना प्रमुख श्री अरुण कुमार गौतम ने श्रीं रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी अमर शहीद एवं महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने अथितियो का स्वागत माल्यार्पण से किया, छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें नाटक, डांस, गीत संगीत के माध्यम से देश और समाज को जागरूक किया जिसमें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,सास भी कभी बहू थी ,एक दूसरे का सम्मान करेआदि।विद्यालय प्राचार्य समर जीत सिंह ने वरिष्ठ समाजसेवीयो का शाल श्रीफल एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि श्री लक्ष्मी शंकर मिश्र पूर्व जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास की बात कही वहीं आजादी में अमर शहीदों को याद कर आजादी के महत्व को बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमाण्डों अरुन कुमार गौतम ने कहा कि बच्चे नशा से दूर रहें सिंह देश प्रेम का नशा होना चाहिए जात पात,छुआ छूत, भेदभाव को मिटाना पडेगा, बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें।

अन्त में विद्यालय प्राचार्य समर जीत सिंह ने स्वतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता आंदोलन को बताया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का समापन कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश सिंह बघेल ने किया।

कार्यक्रम में प्रदीप सिंह पत्रकार,लाल कामता सिंह,भैया लाल सिंह, परशुराम सिंह, अजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, केशव सोनी,अंजनी सिंह,राम लाल सिंह, धर्म पाल सिंह, राजेश केसरवानी, सोन कुमार यादव,अनुज सिंह,निधी सिंह, रविता द्विवेदी,मांशी सिंह,धीरज सिंह, विकास सिंह,शिक्षक अविभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।






मंगलवार, 16 जुलाई 2024

प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

 प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।




शिक्षा विद, सामाजिक कार्यकर्ता, यूवाओ के चहेते,समर जीत सिंह प्राचार्य इन्टर कॉलेज जमुनिहा का जन्मदिन उनके चाहने वाले, स्नेह जन, स्वजनों, यूवासाथी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच केक काट कर मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम जेनिथ माडल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ में मनाया गया।जिसमें मुख्य रूप से दीवान सिंह पटेल एडवोकेट,जंग बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक, विकास कोल सदस्य जिला पंचायत, मनीष सिंह डारेक्टर जेनिथ माडल स्कूल, सोनू सिंह शिक्षक, विनय सिंह सूती, मुकेश सिंह परसिया प्रमोद सिंह कटरा, सचिन सिंह,राम उजागर सिंह सचिव, महेन्द्र सिंह JRS, राधाकृष्णन सिंह संविदाकार,संजय सिंह शिक्षक, प्रदीप सिंह पत्रकार,आदित्य सिंह सूती, रमेश कुमार,राज सिंह, शिवेंद्र सिंह शीबू,गिरीश प्रताप सिंह कमलाकर सिंह, हिमांशू सिंह,रघू भाई, सुनील सिंह शिक्षक,विनोद सिंह शिक्षक, राजेश सिंह शिक्षक, बृजेश सिंह  ,पुष्पेन्द्र सिंह आनंन्द सिंह,संजय सिंह,प्रवीण सिंह, आलोक सिंह,प्रिन्स सिंह ,ललित मान सिंह,सत्यम सिंह,आदि सैकड़ों साथी एवं बच्चे मौजूद रहे 

सभु ने केक खिलाकर प्राचार्य जमुनिहा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान किया और ईश्वर से कामना किया कि आपका जीवन खुशियों भरा हो,आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हों ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....

लोकेशन टीकमगढ़


स्लग - छिपरी गांव पहुँचे सीएम डॉ. मोहन यादव....


सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....


शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



छिपरी ग्राम का नाम होगा मातृ धाम मुख्यमंत्री ने की घोषणा....



एंकर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्राम छिपरी में श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के प्राकट्य उत्सव में शामिल हुऐ।  जहां स्थानीय विधायक हरिशंकर खटीक ने बहुत सी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी थी जिसमें छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की मांग की थी मुख्यमंत्री ने मातृ धाम की घोषणा की आने वाले समय में छिपरी का नाम मातृ धाम होगा साथ ही एक सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि,शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



वीओ - आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री टीकमगढ़ आए थे मुख्यमंत्री ग्राम में स्थित शारदा पहाड़ी पर नवनर्मित लगभग 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण किया  मुख्यमंत्री  ग्राम छिपरी के प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून की किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया....

बीती रात मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत ।

 भिंड


बीती रात मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत ।


परिजनों ने लगाया जाम।


मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट का है जहां गुरुवार देर रात गोल मार्केट पर किसी बात को लेकर चार आरोपियों ने बेरहमी से सौरभ वाल्मिक नाम के युवक की मारपीट कर दी, घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सौरभ वाल्मीकि मौत हो गई। जिसके बाद मृतक सौरभ का शव उसके परिजन भिंड लेकर पहुँचे ओर भिंड ग्वालियर रोड सुभाष तिराहे पर चक्का जाम कर दिया।करीब ढेड़ घण्टे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे ओर परिजनों को समझाइश देकर निष्पक्ष कार्रबाई का भरोसा दिलाया।जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोल दिया।


स्कूल बिना शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे भगवान के भरोसे पर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?

 नर्मदा

नर्मदा के रूपपुरा गाँव में मंदिर के बहार बैठकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए बने मजबूर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


स्कूल बिना शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे भगवान के भरोसे पर, क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


यहां तक ​​कि गांव में आंगनवाड़ी भी बहुत खराब स्थिति में होने से छोटे छोटे बच्चे भी भगवान भरोसे पर।


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर बच्चे को शिक्षा मिले और हर बच्चा भविष्य में देश की प्रगति में भाग ले सके, इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं लागू की जाती हैं और इन योजनाओं के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये का अनुदान भी आवंटित किया जाता है लेकिन अक्सर कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस अनुदान का लाभ अंतिम छोर तक नहीं पहुंच पाता है. हाल ही में कुछ समय पहले हमारे स्ववाददाता ने तिलकवाड़ा के खरौड गांव  की मुलाकात ली तो वहै स्कूली बच्चे नीम के पेड़ के नीचे बच्चे शिक्षा प्राप्त करते दिखाई दिए थे। ऐसे में दूसरी एक स्कूली बच्चे मंदिर के आंगन में बैठकर शिक्षा प्राप्त करते दिखाई दिए है।


यह घटना नर्मदा के तिलकवाड़ा तहासिल के रूपपुरा गांव की है, इस गांव का प्राइमरी स्कूल जर्जरीत हालत में था इसी वजह से स्कूल को तोड़ दिया गया था. लेकिन आज एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी यह स्कूल बनाया नहीं गया है. यह तक कि यह स्कूल को बनाने का काम भी शुरू नही हुवा है। बारिश हो या गर्मी, बच्चे मंदिर के बरामदे पर बैठकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं, क्या गुजरात ऐसे पढ़ेगा गुजरात....?


वहीं दूसरी ओर गांव की आंगनवाड़ी भी अंदर से पूरी तरह से टूटी हुई स्थिति में है, यह तक के जमीन पर बैठने की स्थिति में भी नहीं है, ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे भगवान भरोसे पर हो ऐसा लग रहा है तो क्या ऐसे ही पढेगा गुजरात.... ?


लेकिन बात यह है कि एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा बार-बार विद्यालय निर्माण के लिए मांग की गई है, लेकिन उच्च अधिकारी इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और विद्यालय का निर्माण नहीं हो रहा है, जिसके कारण काफी समय से स्कूल का निर्माण नहीं हो रहा है। बच्चे मंदिर के बरामदे पर बैठकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। तो क्या ऐसे पढेगा गुजरात...? एक तरफ सरकार नारा दे रही है कि सभी पढ़े सब आगे बढ़ें, वहीं दूसरी तरफ अधिकारी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. तो क्या इसी तरह पढ़ेगा गुजरात...?


जीरापुर गंगा श्री स्वसहायता समूह नाटाराम ने प्रबंधक एवं सहायक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने एवं स्व सहायता समूह की 1800 रुपये की राशि करने का आरोप लगाया है।

 जीरापुर गंगा श्री स्वसहायता समूह नाटाराम ने प्रबंधक एवं सहायक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी करने एवं स्व सहायता समूह की 1800 रुपये की राशि करने का आरोप लगाया है। नाटाराम निवासी बैजनाथ दांगी ने पत्रकारों को बताया कि मेरी पत्नी तुलसीबाई सहित गांव की 10 महिलाओं ने एससी एसटी बैंक की शाखा छापीहेडा रोड से गंगा श्री स्व सहायता समूह के नाम से दिनांक 6/12/ 2019 को 35 35000 रुपए का लोन लिया था। जो 18 महीने में बैंक को किस्तों के द्वारा लौटाया गया। बैंक के द्वारा 1550 रुपए की निर्धारित किस्त से 100 रुपये अधिक वसूला गया। इसके हमारा द्वारा विरोध करने पर बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि आपका लोन क्लोज होने के बाद आपको 18 सो रुपए वापस मिल जाएंगे। और बताया कि बैंक के द्वारा हमें बताया गया था लोन के दौरान अगर किसी महिला की मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा क्लेम दिया जाएगा। लेकिन मेरी पत्नी तुलसी बाई की करीब 1 साल पहले मौत होने के बाद भी आज तक मुझे क्लेम नहीं दिया जा रहा है। बार-बार बैंक का चक्कर लगाकर परेशान हो गया हो चुका हूं। अब इनकी शिकायत में राजगढ़ कलेक्टर साहब से करूंगा। जब बैंक के कर्मचारियों से ₹100 अधिक वसूल गए उनके बारे में पूछा गया तो कर्मचारियों के द्वारा बताया जाता कि वह प्लेंटी में कट गया अब वह 18 सो रुपए आपको वापस नहीं मिलेंगे।

दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मारी गोली।

 भिंड 



भिंड मे अपराधियों के हौसले बुलंद।


रंगदारी को लेकर पेट्रोल पंप पर की फायरिंग।


दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ की मारपीट, मारी गोली।


बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम पेट्रोल पंप पर लहराए अवैध हथियार, कर्मचारियों को हथियार की नोंक पर डराया।


गोली लगने से दो व्यक्ति हुए घायल, अन्य कर्मचारियों के साथ की मारपीट।


पेट्रोल पंप के ऑफिस मे घुसकर कर्मचारी पर चलाई गोली, बाल बाल बचा कर्मचारी हुआ घायल।


दो बाईकों पर सवार होकर आए अज्ञात 4 नकाबपोश बदमाशों ने  पेट्रोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट, दो लोगों को निशाना बनाकर चलाई गोली।


कर्मचारियों के साथ मारपीट करते समय बदमाश कर्मचारियों द्वारा हर किसी से विवाद किए जाने की कह रहे थे बात।


बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग किए जानें के बाद इलाके मे फैली दहशत, घटना के बाद हुआ फरार।


रंगदारी को लेकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट व गोलीबारी पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों मे हुई कैद।


मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र के सावित्री पेट्रोल पंप भिंड-ग्वालियर रोड़ का का है।


घटना के बाद पीड़ित व गोली लगने से घायल हुआ कर्मचारी मामले की शिकायत लेकर पहुंचा थाना देहात।


पेट्रोल पंप कर्मचारियों की शिकायत पर देहात थाना प्रभारी मुकेश ने अज्ञात चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ BNS 2023 की धारा 109 (1), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।


घटना के बाद देहात थाना पुलिस अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों की धरपकड़ मे जुटी।

सोमवार, 27 मई 2024

पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति एवं उसके मां-बाप अभी भी सलाखों से है बाहर पिता एवं परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति एवं उसके मां-बाप अभी भी सलाखों से है बाहर  पिता एवं परिजनों ने लगाया हत्या का  आरोप


लोकेशन     डभौरा रीवा


रिपोर्ट     राकेश दुबे



       प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 24 मई 2024 को ग्राम पंचायत सोहावल खुर्द मे राजकरण प्रजापति पिता रामविलास प्रजापति  के साथ मायादेवी पिता बुद्धिलाल प्रजापति की शादी 27 फरवरी 2023 को हुआ था, दहेज कम मिलाने के कारण  हमेशा पति एवं ससुर के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जबकि लड़के के माता-पिता ने हर तरह से समझने की कोशिश की फिर भी महिला के साथ, प्रतिदिन झगड़ा हुआ करता था, यह जानकारी स्वयं लड़की अपने माता-पिता को फोन से बताती थी वही पिता बुद्धि लाल प्रजापति ने आरोप लगाया है कि,24 मई को हमारी लड़की को जबरदस्ती उसे मार कर फाशी में लटका दिया गया, और जब पास पड़ोस के लोग के द्वारा सुचना मिली तो हम लोगों ने मौके पर पहुंचे लेकिन मद में मदमस्त सेंट उनके परिजनों ने हम लोगों के ऊपर ऊपर पत्थर वाजी की गई, अब सवाल यह उठता है कि यदि लड़की की मृत्यु हुई है तो इसका जिम्मेदार कौन है जबकि मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हमारी लड़की को लगातार प्रताड़ित करके आत्महत्या करने को मजबूर किया गया और तो और पति हमेशा से अपने माता-पिता के साथ कई लोग मिलकर लड़की को मारा पीटा करते थे वहीं परिजनों ने अनबीघागी अधिकारी से  न्यायिक जांच की मांग मायके पक्ष के लोगों ने की है अब देखने वाली बात होगी कि कब तक मिलेगा न्याय आखिर कब जाएंगे ऐसे हत्यारे सलाखों के पीछे





बुधवार, 22 मई 2024

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया

त्यौंथर ब्यूरो _ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया जाकर तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र/छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु संचालित छत्रवासो/आश्रमों के नियमानुसार संचालन में पदस्थ अधिक्षको एवम् स्टाफ पर नियंत्रण करने हेतु मंडल संयोजक की पदस्थापना की जाती है,किंतु दुर्भाग्य ही माना जायेगा कि विकास खंड त्यौंथर /जवा में संचालित छात्रावासो/आश्रमों में नियंत्रण हेतु मंडल संयोजक पद का प्रभार अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गेदुरहा विकास खंड जवा में पदस्थ अधीक्षक विंधेस्वरी प्रसाद वर्मा को अर्से से सौप दिए जाने की वजह से साथ ही अधीक्षक _ अधीक्षक समकक्ष होने की भी वजह से प्रभारी मंडल संयोजक अपने प्रभार के अधीक्षक पर नियंत्रण करने में सफल नहीं हो पाए, जिसके फलस्वरूप अधीक्षक बेलगाम हो कर छात्रवासीय छात्र छात्राओं का अहित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है। अतः छात्र छात्राओं का हित साधन करने की दिशा जिला प्रशासन को चाहिए कि अर्से से एक ही स्थान में पदस्थ अधीक्षक को अन्य स्थान में स्थानांतरित करते हुए सक्षम मंडल संयोजक की पदस्थापना आदेश जारी करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाना चाहिए।

सोमवार, 20 मई 2024

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की होगी जांच करोड़ों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार उजागर

 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की होगी जांच करोड़ों रुपए का हुआ भ्रष्टाचार उजागर

रीवा / वर्तमान समय में जहां देखो भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है कोई भी विभाग हों सब बंदरबांट कर दिया जाता है कुछ इसी तरह का मामला त्योथर तहसील के बघेड़ी से त्योथर तक बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की है जहां करोड़ों रुपए गमन किए गए लम्बे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क में सड़क निर्माण पुलिया,आर सी सी, चौड़ी करण सहित कई कार्यों के लिए करोड़ों रुपए सरकार द्वारा पास किए गए जिसमें आरसीसी सड़क पर घटिया बालू सीमेंट लगाकर आधा अधुरा किया गया पुलिया बनने के स्थान पर ठीकेदारों द्वारा पुरानी पुलिया को ही रंग-रोगन कर दिया गया इतना ही नहीं चौड़ी करण के नाम पर भी जमकर खेल खेला गया एक लाखों रुपए ठीकेदारों द्वारा वसूल किया गया जिन्होंने मोटी रकम ठीकेदार को दी उनके घर के सामने चौड़ीकरण नहीं किया गया एवं गरीब मजदूर का घर तक गिरवाकर पीछे किया गया इस बंदरबांट में ठीकेदार ठीकेदारों के अलावा जिले के अधिकारी भी लिपट है घटिया बालू सीमेंट, गिट्टी सहित अन्य कई सामग्री पूरी तरह से फेल हैं इतना ही नहीं इस निर्माण कार्य में सक्षम अधिकारियों की मिली भगत है अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी ने इस पूरे मामले को लेकर बड़े स्तर पर बातचीत कर जांच शुरू करवाने की बात कही है जिसको लेकर जल्दी ही जांच टीम सड़क निर्माण में हुएं करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच करेंगे एक ठीकेदार सहित इस मामले में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी

शुक्रवार, 17 मई 2024

गांव गांव गली गली पहुंच रही पैकार की शराब जोर शोर से ।




गांव गांव गली गली पहुंच रही पैकार की शराब जोर शोर से । 


पुरा मामला जिला रीवा जनेह थाना छेत्र सोहर्वा मोड़ के पास क़ हैँ टू विलर गाड़ी से पैकार कि सराप ले कर जा रहे दो व्यक्ति वहा से बगल से पत्रकार भी निकल रहे थे तभी उसकी नजर बाइक वाले के ऊपर पड़ी संदिग्ध टाइप क़ दिख रहा था तभी पत्रकार ने गाड़ी रुकवाई और पूछने लगे क्या लिए हो उसके बाद पैकार वाला व्यक्ति आग बबूला हो गया और धमकी देने लगा कि तुम कौन हो मेरी हर जगह सेटिंग हैँ और जो करना हैँ कर लो मे तुम्हे देख लूंगा जब पत्रकार मोबाइल से विडिओ बनाने लगा तो मोबाइल भी छिनने कि कोशिश करने लगा हालांकि पत्रकार द्वारा पुलिस को सूचना भी दिया गया लेकिन पुलिस के आते आते ओ भागने मे कामियाब भी हो गए बड़ी बात इतनी बड़ी पैकार कि खेप कैसे और किसके संरक्षण में हो रहा है 

चन्दपुर ,,कंपोजिट मदिरा दुकान के ठिकेदारो को छेत्र के लोगो की इतनी चिंता क्यों ठेका बदलने के बाद भी न कोई भय न कोई असर गांव गांव गली गली शराब पहुंच रही है आख़िर ये खेल किसके संरक्षण से चल रहा है ये दुकान जिसमे ठिकेदार बेझिझक बाइक बोलेरो से शराब पहुंचाते दिखते थे लेकिन पैकरा को किसी का डर नही है अब बोलेरो और बाइक से पैकार की दारू काउंटर तक पहुंच रही है, इन पैकारो को लोगो की इतनी चिंता आखिर क्यों,क्या यहां का प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है जो आज तक एक भी पैकारी का मॉल जप्त नहीं हुआ या किसी के दबाव में है, थाने के बगल चौराहे से शराब लेकर निकल जा रही गाडियां आख़िर क्या मसला है,खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा की कौन कौन पैकार का यार है,

अपुष्ट सूत्रों की माने तो 

ठीकेदार के दलालों द्वारा खुल्ला बोला जाता है की हमारा मॉल जाता है तो सबको पता रहता कंटेबल से लेकर एसडीओपी तक के पास लिस्ट रहती हैं पैकार के दुकानों की।




गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का किया दौरा

 प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का किया दौरा




आज लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी व टीम के साथ बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का सगन दौरा जनसंपर्क किया सर्वप्रथम हरिपुरा, पीपल्या नजदीक कोटरा, पेंची, बीनागंज चांचौड़ा, गोविंदपुरा,मृगवास, कुंभराज, सानाई और माधगनमापी में आयोजित लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए और वर वधु को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और लगभग दर्जन भर गांव का दौरा किया और सामाजिक बंधुओ से समाज विकास और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एम.एल लववंशी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीश लववंशी, जिला उपाध्यक्ष गुना श्री विजय लववंशी, प्रदेश सचिव श्री संजू लववंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चैन सिंह लववंशी आदि सम्मिलित हुए और विभिन्न गांव में समाज की भूमिका राजनीतिक विचार विमर्श और विभिन्न मुद्दों पर सभी लोगों से चर्चा की।




कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की


कलेक्टर बोले- वोट जरूर दें


 जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र में व्यवस्था की गई है। किसी को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।'




आम आदमी पार्टी की महिला नेता सरिता पांडे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथो ली भाजपा की सदस्यता

 आम आदमी पार्टी की  महिला नेता सरिता पांडे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथो ली भाजपा की सदस्यता


              राकेश दुबे🖋️

प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व खाद्य मंत्री स्वर्गीय श्री सीता प्रसाद शर्मा की पुत्रवधू आम आदमी पार्टी की महिला बिंग की जिला अध्यक्ष रीवा श्रीमती सरिता पांडे अपने हजारों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी के हाथों सदस्यता ग्रहण की वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जो काम हुए हैं वह काम शायद कोई सरकार नहीं कर सकती और तो और उन्होंने आम आदमी पार्टी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहे हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार भेदभाव हो रहा था जिसे हमारे कार्यकर्ता करने को तैयार नहीं हुए मुझे भी आखिर उनके साथ जाने की मजबूरी थी वहीं तमाम कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जय श्री राम के नारों के साथ  उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत की  सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्प कुछ देकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने का भी आश्वासन दिया



रविवार, 14 अप्रैल 2024

रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 21 अप्रैल से होगा। रेल प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

 रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 21 अप्रैल से होगा। रेल प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इस लिहाज से पश्चिम मध्य रेलवे ने गुरुवार को सूचना भी जारी कर दी। अब एक-दो दिन में इस समर स्पेशल ट्रेन में सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिए टिकट आरक्षण की सुविधा शुरु हो जायेगी।

विदित हो कि रीवा स्टेशन से अभी साप्ताहिक रीवा-मुम्बई ट्रेन चल रही है, जो प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 4 बजे रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्पूर्ण के रवाना होती है। इस ट्रेन के संचालन की अवधि फिलहाल रेल प्रशासन ने जून 2024 तक बढ़ा रखी है।

इस बीच एक और समर स्पेशल ट्रेन रीवा से मुम्बई के लिए चलने वाली है। रेल प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार यह समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 29 जुलाई तक चलेगी। इस अवधि में रीवा से मुम्बई के बीच यह ट्रेन 15-15 फेरे लगायेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से प्रत्येक रविवार शाम 4 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्बई स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी तरह मुम्बई से सोमवार को दोपहर 1.30 बजे ट्रेन चलेगी, जो अगले दिन मंगलवार सुबह 11.30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 02185-86 के साथ यह ट्रेन चलेगी। 

बता दें कि वर्ष 2023 में भी दो माह के लिए इस तरह समर स्पेशल ट्रेन का संचालन रेल प्रशासन ने किया था। इसके इतर, अप्रैल 2022 से साप्ताहिक ट्रेन सेवा से मुम्बई के लिए चल रही है। इस साप्ताहिक ट्रेन का समय भी समर स्पेशल ट्रेन की तरह ही है। बताते हैं कि रीवा-मुम्बई साप्ताहिक ट्रेन के कोच का ही उपयोग समर स्पेशल ट्रेन में किया जायेगा। जिनका मेंटिनेंस रीवा स्टेशन पर होगा।

इस मार्ग से होकर गुजरेगी ट्रेन 

इस समर स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। सामान्य श्रेणी के 4 और 11 शयनयान श्रेणी के कोच ट्रेन में लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 5 तृतीय एसी कोच, 1-1 प्रथम, द्वितीय एसी कोच व 2 एसएलआर कोच ट्रेन में रहेंगे। रीवा स्टेशन से चलने के उपरांत ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशन में होगा। छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से चलकर भी ट्रेन इसी रास्ते वापस आयेगी। ट्रेन अपना पूरा सफर विद्युत इंजन के साथ करेगी।




रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नीलम मिश्रा आज सुबह एक बार फिर रेस्क्यू अभियान स्थल मनका पहुंची, जहां तमाम प्रशासनिक प्रयासों

 अंततः नहीं बचाया जा सका बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक आदिवासी को


भाव विह्वल होते हुए नीलम अभय मिश्रा ने कहा- एक मां की पीड़ा को एक मां ही समझ सकती है


रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नीलम मिश्रा आज सुबह एक बार फिर रेस्क्यू अभियान स्थल मनका पहुंची,  जहां तमाम प्रशासनिक प्रयासों

के बावजूद बालक मयंक आदिवासी को नहीं बचाया जा सका। इस दौरान श्रीमती नीलम मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा है कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिसने यह बोरवेल खोदा था और उसे खुला छोड़ दिया था। 

उन्होंने भाव विह्वल होते हुए कहा कि यह एक दारुण दृश्य है। एक मां की पीड़ा, एक मां ही समझ सकती है। पूरे परिवारजन किस मनोस्थिति से गुजर रहे हैं इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। इस दौरान उन्होंने मयंक के परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होने शोक संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि  भगवान से यही  प्रार्थना है कि मयंक को अपने श्री चरणों में स्थान दे।पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। भगवान पीड़ित परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस घटना की जानकारी मिलते ही नीलम अभय मिश्रा तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई थी और लगातार होने वाली प्रशासनिक कार्यवाही से संपर्क में रही वहीं परिवार जनों के साथ रही। आज भी सुबह वे घटनास्थल पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू अभियान पूरा होने तक वहीं मौजूद रही। दुर्भाग्य से तमाम प्रयास सार्थक साबित नहीं हुए और मयंक को बचाया नहीं जा सका।




शनिवार, 13 अप्रैल 2024

अपने जन्मदिन के अवसर पर भी समाजसेवी सूरज सिंघानिया ने दिखाई मानवता और लोगों को दिया मानवता का संदेश

अपने जन्मदिन के अवसर पर भी समाजसेवी सूरज सिंघानिया ने दिखाई मानवता और लोगों को दिया मानवता का संदेश

सुबह सूरज जब अपने घर से दूर मंदिर के लिए जा रहे थे तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गिरा कुत्ता तड़प रहा था तभी सूरज जी ने अपने वाहन को रोक कर उसे उठाया और पशु चिकित्सालय लेकर गए और उसका सुचारू रूप से उपचार करा के उसे अपने घर में रखा है उनका कहना है जब तक यह पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हो जाता इसे घर पे ही रखेंगे और लोगों को संदेश भी दिया उन्होंने की  सड़क दुर्घटना से घायल किसी भी व्यक्ति या गाय कुत्ते या अन्य जानवर मिले उनका  इलाज करा कर बचाने का प्रयास करें।




मऊगंज जिले में राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान लगाए गए बैनर से गायब रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल।

 

मऊगंज जिले में राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान लगाए गए बैनर से गायब रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल। 



जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का भी नाम गायब न हेलीपैड में न मंच में था।


 मऊगंज रीवा।।


खबर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नईगढी आए हुए थे मंच पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर के साथ बैनर होल्डिंग लगाई गई थी।पर उस बैनर से मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की फोटो गायब रही।जबकि विधायक प्रदीप पटेल खुद मंच पर मौजूद थे। वही बात की जाए रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का भी नाम मंच में एवं हेलीपैड में नहीं था। वही अंदर प्रवेश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर आपसी खींचातानी नजर आ रही है वही बात की जाए मऊगंज पार्टी कार्यालय के लोकार्पण के दौरान भी जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल मऊगंज कार्यक्रम मैं पहुंची तभी सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा मंच में चढ़ते ही बोला गया कोई मंच में चढ़ेगा उतरेगा नहीं यहां सब देखकर लगता है।की भाजपा के अंदर मची गुटबाजी साफ-साफ झलक रही थी। इन सब को चाहने वालों को बड़ी हताहत नजर आ रही है वही

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का यह कार्यक्रम मऊगंज जिले के नईगढी में आयोजित किया गया था. जहां मऊगंज सहित रीवा जिले के तमाम नेता मौजूद रहे, हालांकि रीवा जिले के कुछ विधायक राजनाथ सिंह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर अनुपस्थित रहे।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. लेकिन मऊगंज जिले के नईगढी मे आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया. मऊगंज जिले के नईगढी में आयोजित हुए कार्यक्रम मे लगाए गए बैनर से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की फोटो गायब रही।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस चुनावी कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। मंच भी सजाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।लेकिन जिस मंच में भाजपा के तमाम नेताओं का पोस्टर लगा था उस पोस्टर से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की फोटो ही गायब थी. बैनर को देखकर भाजपा के अंदर मची गुटबाजी साफ-साफ झलक रही थी।कार्यक्रम के आयोजकों ने मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की फोटो तो लगा दी पर विधायक प्रदीप पटेल की फोटो लगाना भूल गए. वही जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल की भी चर्चाएं अब मऊगंज सहित रीवा में भी खूब हो रही है।




शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

नगर परिषद डभौरा के कांग्रेस वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक डभौरा कांग्रेस के विचारधारा से त्रस्त होकर इन्होंने भाजपा जाने का फैसला लिए

 कांग्रेस नेता संदीप सिंह मुन्नू हुए भाजपा में शामिल


प्राप्त समाचार के अनुसार नगर परिषद डभौरा के कांग्रेस वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक डभौरा कांग्रेस के विचारधारा से त्रस्त होकर इन्होंने भाजपा जाने का फैसला लिए उनके इस फैसले का भाजपा पूरा परिवार स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक दिव्यराज सिंह के हाथों सदस्यता ली वही उनके इस फैसले से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया इन्हें बधाई देने वाले लोगों में से दादा कमल राज सिंह मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश उरमालिया मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह  नगर परिषद अध्यक्ष माया देवी गुप्ता किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह मंडल उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी महामंत्री अखिलेश सिंह रविंद्र दीक्षित विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता जितेंद्र सिंह बेटू जितेंद्र केसरवानी अशोक केसरवानी शेरों के शेरवानी हरगोविंद द्विवेदी संतोष भुजवा सुनील गुप्ता रोहित द्विवेदी शाहिद हजारों कार्यकर्ताओं के सामने सदस्यता ली गई तालिया की गड़गड़ाहट से कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया




मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

सतना में कांग्रेस को आज लग सकता है एक और बड़ा झटका

 सतना में कांग्रेस को आज लग सकता है एक और बड़ा झटका

 सतना के पूर्व महापौर और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी आज लेंगे भाजपा की सदस्यता, सीएम मोहन यादव के हाथों लेंगे भाजपा की सदस्यता, मौजूदा चुनाव में उपेक्षा से नाराज होकर छोड़ रहे पार्टी।  भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष बालेन्द्र गौतम और प्रवक्ता अतुल सिंह के साथ मैहर पहुँचे राजाराम त्रिपाठी ।

नागौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाण्डेय भी लेंगे बीजेपी की सदस्यता।

मैहर ब्लाक कांग्रेस के विष्णुदत्त पाण्डेय भी छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ।



सोमवार, 8 अप्रैल 2024

छम्मन के कनेक्शन और माननीय के रिएक्शन से पुलिस परेशान

 छम्मन के कनेक्शन और माननीय के रिएक्शन से पुलिस परेशान


रीवा। आईपीएल सट्टा किंग छम्मन सिंधी के बाहरी कनेक्शन के छानबीन को लेकर खासा परेशान है वहीं दूसरी ओर उसकी परेशानी माननीय के कनेक्शन को लेकर है। क्योंकि माननीय के पीए लगातार इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि मामले को ठंडा किया जाए। 

इस मामले में उच्च स्तरीय सूत्रों में जानकारी दी है कि पुलिस महकमे के बड़े अफसर लगातार इस मामले की कार्यवाही पर नजर बनाए हुए हैं और रीवा जिले के अफसर को हिदायत दे रहे हैं कि एक-एक कर आईपीएल सट्टा से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठी करो, इसकी विपरीत स्थानीय पुलिस अफसर की परेशानी तब बढ़ जाती है जब उनके पास रीवा के माननीय निज सचिव द्वारा यह कहा जा रहा है कि मामला ठंडा करना है। इस मामले की कलाई तब खुली थी जब मीडिया में इस बात की खबर सामने आ गई कि छम्मन सिंधी उर्फ़ अमित आहूजा जब गिरफ्तार हुआ था तो निज सचिव महोदय उसे छुड़वाने थाने तक पहुंच गए थे। यह मामला अखबारों की सुर्खियों में रहा। उधर लगातार इस बात का दबाव बनाया गया कि अकेले छम्मन सिंधी के अलावा किसी और को इस मामले में मुजरिम न बनाया जाए, इसका परिणाम यह हुआ कि दबाव में पुलिस ने किसी को अपने कब्जे में नहीं लिया। अगर कड़ी कार्रवाई होती तो कई नकाबपोश चेहरे सामने आ जाते। इस मामले में खासबात यह है कि छम्मन के साथियों का नाम अखबारों ने पहले ही उजागर कर दिया था, लेकिन माननीय के निज सचिव के दबाव के आगे पूरा मामला ही ठंडा हो गया। उन्हें यह कहा गया है कि छम्मन के कनेक्शन के आधार पर बाहरी लोगों की ओर देखो , लेकिन लोकल अपराधियों की ओर देखना भूल जाओ। अब पुलिस परेशान है कि वह आखिर करें तो करे क्या ? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले जब खाद्य विभाग वालों ने बेकरी वाले  के यहां छापा मारा था तो सड़ी गली बेकरी और घटिया किस्म का बर्थडे केक काफी मात्रा में बरामद हुआ था, यह बेकरी संचालक माननीय और पूर्व सीएम को तलवार भेंट करने के बाद चर्चाओ में आया था। बताया गया है कि उसी के इशारे पर रीवा शहर की कई आपराधिक गतिविधियां संचालित होती हैं। वह माननीय और उनके निज सचिव दोनों का अत्यंत करीबी भी कहा जाता है, जबकि छम्मन सिंधी उसका शिष्य है, किसी का परिणाम है कि माननीय के निज सचिव को बगैर कुछ सोचे समझे थाने तक जाना पड़ा।  इस तमाम मसले को लेकर पुलिस महकमा खासा परेशान है कि यदि यह वह आईपीएल सट्टा के मामले में कार्यवाही आगे बढ़ाता है तो उसे माननीय का कोप भाजन बनना पड़ेगा,  उधर भोपाल के अधिकारी आईपीएल सट्टे कि इस कार्यवाही पर प्रगति मांग रहे हैं, जिस अफसरो की टशन बढ़ गई है।