गुरुवार, 5 सितंबर 2024

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में 5 सितम्बर को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन

 जमुनिहा विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा में 5 सितम्बर को डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर जमुनिहा विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया । सर्वे प्रथम  प्राचार्य श्री समर जीत सिंह ने डा. सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  सभी  शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी राधाकृष्णन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने गुरुजनों का स्वागत माल्यार्पण से किया प्राचार्य समर जीत सिंह ने बताया कि राधाकृष्णन का जन्मदिन तमिलनाडु के चित्तूर जिले के तिरुतनी नामक गांव में हुआ था।प्राथमिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त किया उसके बाद कालेज की पढ़ाई मद्रास क्रिश्चियन कालेज से पूरा किया , वह कई कालेजों में प्रोफेसर भी रहे वह 40वर्ष तक शिक्षा विभाग से जुड़े रहे । देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी रहे वह देश के राष्ट्रपति जैसे पद को सुशोभित किया भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया, ब्रिटिश सरकार ने उन्हें सर की उपाधि से सम्मानित किया।उसके बाद  केक काट कर डा.राधाकृष्णन जी का जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा वरिष्ठ शिक्षको को  उपहार दे कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह बघेल, अजीत सिंह लवलेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, विकास सिंह,राजेश केसरवानी,केशव सोनी, धीरज सिंह,राम अनुज सिंह,निधी सिंह, सोन कुमार यादव,मान्सी सिंह,रविता द्विवेदी, रंजना हरिजन, बाबू लाल शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें