गुरुवार, 5 सितंबर 2024

ठेकहा-पड़रा का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताः अरुण तिवारी मुन्नू

 ठेकहा-पड़रा का विकास ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताः अरुण तिवारी मुन्नू 


निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने जनसंपर्क कर जनता से मांगा समर्थन ।



रीवा ढेकहा-पड़रा वार्ड में टूटी सड़कों का निर्माण, नालियों की साफ सफाई और मुख्य बाजार में लगने वाले जाम से आम जनता को राहत दिलाने के साथ क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। यह वादा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने जनसंपर्क के दौरान आम जनता से किया। रीवा नगर निगम वार्ड क्रमांक पांच से पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार अरुण तिवारी मुन्नू ने कई कालोनियों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। केक चुनाव चिन्ह से मैदान से उतरे निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है। वार्ड में समय पर साफ सफाई हो, टूटी सड़कों का जल्द से जल्द निर्माण हो यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी ने कहा कि कई कालोनियों में अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वो चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले इन कालोनियों में मजबूत सड़कों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। केक चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि ढेकहा चौराहा में सड़क टूटी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। शाम के समय स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है। अगर वो चुनाव जीतते है तो तत्काल इस सड़क का निर्माण कराएंगे, जिससे लोगों को जाम का सामना न करना पड़े। निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनकी अभिभावक है, और उन्होंने हमेशा अपने बेटे को आशीर्वाद दिया है। इस बार भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। वहीं वार्ड में जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी मुन्नू को जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें