25 सितंबर 2024 को आयोजित होगा त्योंथर में दिव्यांग परीक्षण शिविर, दिव्यांगों के परीक्षण हेतु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने की अपील
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग रीवा, एलिम्को जबलपुर एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रीवा के सहयोग से दिनांक 25 सितंबर 2024 को त्योंथर के स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय प्रांगण में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बना है, वे उपकरण हेतु अपना पंजीयन करवा सकते हैं। उपकरण पंजीयन हेतु आधार कार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं फोटो आवश्यक है। शिविर में जनपद त्योंथर, जनपद जवा, नगर पंचायत त्योंथर एवं चाकघाट के दिव्यांग भागीदार हो सकते हैं।
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा नवीन प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे।
सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद त्योंथर अरविन्द तिवारी ने त्योंथर एवं जवा वासियों से अपील की है, कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को जानकारी देकर उपकरण हेतु पंजीयन कराया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें