बुधवार, 18 सितंबर 2024

मनगवां बना गांजा व नशीली कफ सीरप की अंतरराज्यीय मंडी...

 मनगवां बना गांजा व नशीली कफ सीरप की अंतरराज्यीय मंडी...?

_______________

सूत्रों के हवाले से पता चला की 


*रीवा*  इन दिनों जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मनगवां का पुराना बस्ती लगातार नशीली कफ सिरप एवं गांजा अफीम बिक्री का अंतरराज्यीय अड्डा बनता जा रहा है यहां पर दूर-दूर से फुटकर एवं थोक नशा खरीदने वाले लोग पहुंचते है जिले के नामी निगरानी बदमाश भी यहां पर देखे जा रहे हैं चोरी एवं राहजनी घटनाओं का एक कारण यह भी है...? जो यहां पर नशा खरीदने व बेचने वालों की मंडी लगती है बताया जाता है कि मनगवां बस्ती डब्लू जयसवाल लल्लू खान। गुड्डा। प्रहलाद,शालू,छोटू,सोनी,करीम गांजा अफीम नसीली सिरप के मुख्य करोबारी है शालू और पहलाद, छोटू इनके द्वारा भी गांजा व नशीली कफ सिरप का कारोबार किया जा रहा है पार्टनरशिप में इनके ऊपर मनगवां के पत्रकार का हाथ है इसलिए पुलिस हाथ लगाने में पीछे हठ जाती हैं इसी  गांजा तस्कर  डब्लू जैसवाल भी पूरे क्षेत्र में अपना जाल फैला कर रखा है बताया जाता है कि बस्ती पर गांजा व नशीली कफ सिरप के कारोबार में तेज गति से उछाल चल रहा है फिलहाल पुलिस ने गांजा नशीली कारोबार तस्करों को पकड़ पाने में सफलता हासिल नहीं की है जिसके कारण लगातार यहां पर इस तरह के कारोबार संचालित है मनगवां पुलिस के चुटपुटिया कार्यवाही के बाद थोड़ा सा शांति दिखाई पडी है लेकिन अब फिर से  नशा बेचने वाले उछल-कूद करना शुरू कर दिए इन पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह तो देखने को फिलहाल नहीं मिला है समझा जाता है की मनगवां थाना प्रभारी फिर से कार्यवाही करे गी

रिपोर्ट पंकज शुक्ला रीवा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें