दिव्यांग शिविर त्योंथर में 825 दिव्यांगों का किया गया परीक्षण लाभन्वित हुए 305 हितग्राही
सामाजिक न्याय विभाग, एलिम्को, जिला पुनर्वास केंद्र और रेड क्रॉस सोसायटी के सम्मिलित प्रयास से 25 सितम्बर 2024 को आयोजित दिव्यांग परीक्षण शिविर में त्योंथर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में 825 दिव्यांगों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया। जिसमे 226 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और उपकरण हेतु 134 दिव्यांगों का
चिन्हांकन किया गया।
शिविर में जनपद त्योंथर, जवा, नगर पंचायत चाकघाट और त्योंथर के दिव्यांग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्योंथर विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज रहे, उन्होंने दिव्यांगों से स्वयं मिलकर शासन के सहयोग से उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
विधायक ने अपने उदबोधन में यह विश्वास दिलाया कि यदि कोई दिव्यांग लाभ से वंचित होते हैं, तो उनको लाभ दिलाने के लिए पुनः शिविर आयोजन किया जाएगा।
परिक्षण शिविर में मेडिकल बोर्ड के अस्थिबाधित विषय विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने आंधी तूफान होंते हुए मोबाइल की रोशनी में भी देर रात तक दिव्यांगजनो का परीक्षण किया जिसकी त्योंथर की जनता ने बहुत सराहना की।
एस.डी.एम. त्योंथर श्री संजय कुमार जैन के निर्देशन में आयोजित दिव्यांग शिविर के नोडल अधिकारी अरविंद तिवारी सामजिक सुरक्षा अधिकारी रहे।
.jpg)
.jpg)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें