थाना प्रभारी जवा एवं खनिज विभाग रीवा के मिलीभगत से बेलगवा टमस नदी घाट में अवैध बालू का उत्खनन जारी।
खुलेआम रात्रिदिन मशीन के द्वारा निकाला जा रहा अवैध बालू।
शिकायत पर खनिज अधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने साधी चुप्पी
रीवा/ लगातार ख़बर प्रकाशन के बाद भी खनिज माफियाओं पर कार्यवाही नही होने पर उनके हौशले बुलंद होते जा रहे है और खनिज माफियाओं के द्वारा टमस नदी का दोहन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जवा पुलिस, खनिज अधिकारी रीवा, जवा तहसीलदार और जवा एसडीएम को भी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
इसी तरह का मामला जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगवा घाट से सामने आया है जहा पर हमेशा की तरह दबंग खनिज माफिया के द्वारा कई दिनों से टमस नदी घाट से अवैध बालू का उत्खनन किया जा रहा है और फर्राटे मारते ट्रैक्टर जवा थाने के सामने से दिन रात्रि निकलते रहते है लेकिन जवा पुलिस की नजर उन पर नही पड़ रही है।
बता दे कि बीते वर्षों इन्ही अवैध बालू का परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों के टक्कर से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।
जिसकी शिकायत पर खनिज अधिकारी रीवा, जवा थाना प्रभारी और जवा तहसीलदार चुप्पी साधे हुए है जिससे साबित होता है कि अवैध बालू उत्खनन एवं अवैध परिवहन में संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत है।
अब देखना यही होगा कि क्या खनिज विभाग रीवा एवं सम्बंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी या यूं ही अधिकारियों के मिलीभगत से अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन जारी रहेगा।
संवाददाता रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें