रविवार, 20 अक्टूबर 2024

बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप।।

 लोकेशन सिंगरौली 



स्लग: बरगवां रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का लगे आरोप


एंकर: सिंगरौली जिले के बरगवां रेंज के अंतर्गत मारपीट का मामला सामने आया है जहां पर 3 वन कर्मियों समेत बरगवा रेंज के रेंजर पर मारपीट करने का युवक ने लगाया आरोप, घायल युवक के परिजन सरई, थाने पहुंचकर बरगवा रेंजर एवं वनकर्मियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने मांग की है ।मारपीट से घायल उमेश साहू की ट्रामा सेंटर बैढ़न में चल रहा है इलाज गंभीर रूप से जख्मी है युवक। घायल युवक की हालत अत्यंत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है युवक ने बयान दिया है कि बरगवा रेंजर समेत तीन बनकर्मियों ने बालू की चोरी में युवक पर जानलेवा हमला कर वेदम मारपीट कर युवक को जंगल में फेंक कर फरार हो गए। किसी तरह से युवक को राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई फिर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर उसका इलाज जारी है परिजनों ने रेंजर समेत तीन बनकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें