अंबरनाथ शहर में शिवसेना की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
लोकेशन अंबरनाथ कल्याण
रिपोर्ट राकेश दुबे
यह शिवसेना की जीत नहीं समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है प्रमोद चौबे
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना गठबंधन सरकार ने 222 सीटों में प्रचंड जीत हासिल की है उसी कड़ी में थाना जिले के अंबरनाथ शहर में शिवसेना से चुनाव लड़े डॉक्टर बालाजी कीड़ीकर ने प्रचंड की हासिल की है जबकि इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश वानखेड़े को आगे बढ़ने से पूरी तरह अंकुश लगाने में कामयाब हुए वहीं उनके इस जीत से अंबरनाथ शहर में नगाड़े की धुन पर लगे जय श्री राम के नारे वही इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से जुलूस का अगवा कर रहे उत्तर भारतीय शहर प्रमुख प्रमोद चौबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी संदीप चौबे पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र यादव सहित हजारों लोगों ने विजय जुलूस में शामिल होकर उत्साह वर्धन किया आईये दिखाते हैं वीडियो के माध्यम से

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें