शनिवार, 9 नवंबर 2024

जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल।

 जनपद सदस्य का देखने को मिला नवाचार विद्यालय पहुंचकर  बच्चों लगे पढ़ाने वीडियो वायरल। 

-------------------------------------------


त्यौंथर रीवा 


विगत कई घंटे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है आपको बता दें इस वीडियो में एक शख्स द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार यह व्यक्ति कोई  शिक्षक नहीं बल्कि त्यौंथर जनपद पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4  गढ़ी के जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी है जो समय समय  नवाचार करने के लिए जाने जाते हैं श्री तिवारी रिसदा सरपंच नागेंद्र प्रजापति के साथ अचानक शासकीय माध्यमिक विद्यालय घुसरूम पहुंचे जहां पर उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पढ़ाना  प्रारंभ कर दिया इसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आपको बता दें जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी त्यौंथर जनपद पंचायत के श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा शिक्षा समिति के सदस्य भी हैं  श्री  तिवारी ने बच्चों से मिलकरके  के जहाँ शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की वहीं  विद्यालय के शिक्षकों से  शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात कही ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें