रविवार, 24 नवंबर 2024

किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

किसान की चक्की में रखी फसल सहित चक्की में लग गई आग, लाखों का नुकसान अन्नदाता परेशान

जवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकैतन पुरवा के बधई की पाटी गांव में चक्की की मशीन सहित लाखों की रखी धान व गेहूं में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. किसान का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है.

पीड़ित किसान रमाशंकर तिवारी ने मुआवजे की मांग की हैं. दरअसल बधई की पाटी में बीती रात्रि उन्हीं की चक्की में रखी मशीन के साथ साथ धान की फसल में अचानक आग लग गई. घटना में करीब 40 क्विटल धान और 10 क्विंटल गेहूं आग में जलकर खाक हो गया. जिसकी जानकारी अतरैला थाने में दी गई है हालांकि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक पतिहन टोला निवासी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि हमारी चक्की में  लगभग 40 क्विंटल धान और 10 क्विंटल गेहूं रखा हुआ था साथ ही चक्की की मशीन और खाद जवा सबकुछ खेती का सामान रखा था बीती रात करीब 12:30 बजे  के आसपास अचानक से चक्की घर में आग लग गई और पूरा गेहूं धान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. मामले की सूचना ग्रामीण जन को दी गई, मौके पर पहुके ग्रामीण जनों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें