बुधवार, 22 मई 2024

जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया

त्यौंथर ब्यूरो _ जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा के नियंत्रण में मंडल संयोजक का पद छेतरीय स्तर पर सृजित किया जाकर तहसील स्तर पर अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के छात्र/छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार हेतु संचालित छत्रवासो/आश्रमों के नियमानुसार संचालन में पदस्थ अधिक्षको एवम् स्टाफ पर नियंत्रण करने हेतु मंडल संयोजक की पदस्थापना की जाती है,किंतु दुर्भाग्य ही माना जायेगा कि विकास खंड त्यौंथर /जवा में संचालित छात्रावासो/आश्रमों में नियंत्रण हेतु मंडल संयोजक पद का प्रभार अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गेदुरहा विकास खंड जवा में पदस्थ अधीक्षक विंधेस्वरी प्रसाद वर्मा को अर्से से सौप दिए जाने की वजह से साथ ही अधीक्षक _ अधीक्षक समकक्ष होने की भी वजह से प्रभारी मंडल संयोजक अपने प्रभार के अधीक्षक पर नियंत्रण करने में सफल नहीं हो पाए, जिसके फलस्वरूप अधीक्षक बेलगाम हो कर छात्रवासीय छात्र छात्राओं का अहित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है। अतः छात्र छात्राओं का हित साधन करने की दिशा जिला प्रशासन को चाहिए कि अर्से से एक ही स्थान में पदस्थ अधीक्षक को अन्य स्थान में स्थानांतरित करते हुए सक्षम मंडल संयोजक की पदस्थापना आदेश जारी करने की दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें