गांव गांव गली गली पहुंच रही पैकार की शराब जोर शोर से ।
पुरा मामला जिला रीवा जनेह थाना छेत्र सोहर्वा मोड़ के पास क़ हैँ टू विलर गाड़ी से पैकार कि सराप ले कर जा रहे दो व्यक्ति वहा से बगल से पत्रकार भी निकल रहे थे तभी उसकी नजर बाइक वाले के ऊपर पड़ी संदिग्ध टाइप क़ दिख रहा था तभी पत्रकार ने गाड़ी रुकवाई और पूछने लगे क्या लिए हो उसके बाद पैकार वाला व्यक्ति आग बबूला हो गया और धमकी देने लगा कि तुम कौन हो मेरी हर जगह सेटिंग हैँ और जो करना हैँ कर लो मे तुम्हे देख लूंगा जब पत्रकार मोबाइल से विडिओ बनाने लगा तो मोबाइल भी छिनने कि कोशिश करने लगा हालांकि पत्रकार द्वारा पुलिस को सूचना भी दिया गया लेकिन पुलिस के आते आते ओ भागने मे कामियाब भी हो गए बड़ी बात इतनी बड़ी पैकार कि खेप कैसे और किसके संरक्षण में हो रहा है
चन्दपुर ,,कंपोजिट मदिरा दुकान के ठिकेदारो को छेत्र के लोगो की इतनी चिंता क्यों ठेका बदलने के बाद भी न कोई भय न कोई असर गांव गांव गली गली शराब पहुंच रही है आख़िर ये खेल किसके संरक्षण से चल रहा है ये दुकान जिसमे ठिकेदार बेझिझक बाइक बोलेरो से शराब पहुंचाते दिखते थे लेकिन पैकरा को किसी का डर नही है अब बोलेरो और बाइक से पैकार की दारू काउंटर तक पहुंच रही है, इन पैकारो को लोगो की इतनी चिंता आखिर क्यों,क्या यहां का प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है जो आज तक एक भी पैकारी का मॉल जप्त नहीं हुआ या किसी के दबाव में है, थाने के बगल चौराहे से शराब लेकर निकल जा रही गाडियां आख़िर क्या मसला है,खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा की कौन कौन पैकार का यार है,
अपुष्ट सूत्रों की माने तो
ठीकेदार के दलालों द्वारा खुल्ला बोला जाता है की हमारा मॉल जाता है तो सबको पता रहता कंटेबल से लेकर एसडीओपी तक के पास लिस्ट रहती हैं पैकार के दुकानों की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें