शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....

लोकेशन टीकमगढ़


स्लग - छिपरी गांव पहुँचे सीएम डॉ. मोहन यादव....


सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि....


शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



छिपरी ग्राम का नाम होगा मातृ धाम मुख्यमंत्री ने की घोषणा....



एंकर - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जुलाई को ग्राम छिपरी में श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी के प्राकट्य उत्सव में शामिल हुऐ।  जहां स्थानीय विधायक हरिशंकर खटीक ने बहुत सी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी थी जिसमें छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की मांग की थी मुख्यमंत्री ने मातृ धाम की घोषणा की आने वाले समय में छिपरी का नाम मातृ धाम होगा साथ ही एक सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना और किसानों के खाते में डाली राशि,शिव प्रतिमा का किया लोकार्पण....



वीओ - आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री टीकमगढ़ आए थे मुख्यमंत्री ग्राम में स्थित शारदा पहाड़ी पर नवनर्मित लगभग 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण किया  मुख्यमंत्री  ग्राम छिपरी के प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून की किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें