श्री राकेश सिंह संचालक,श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (मप्र)
रामलखन सिंह पूर्व विधाक महाविद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (म.प्र)
सम्बधता _ सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट( म.प्र.)
रामलखन सिंह पूर्व विधाक महाविद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (म.प्र)
सम्बधता _ सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट( म.प्र.)
रीवा त्योंथर खभरा धान खरीदी पर नहीं है कोई व्यवस्था खुलेआम ली जा रही है बोरियों की कीमत एवं 10 रुपये प्रति कुन्तल पलेदारी सीओ एसडीएम मौन नहीं पहुँचे निरीक्षण पे कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की आदेशों की उड़ाई जा रही है है धज्जियां
डॉ विवेक सिंह पत्रकार
परम् पूज्य बड़े पिता जी पूर्व विधायक त्योंथर स्व.श्री रामलखन सिंह पटेल जी के जयंती पर 2 जनवरी को
संपर्क करें-8963949493
रीवा त्योंथर विद्युत विभाग की आई लापरवाही सामने तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में इथति राज जी हरिजन के घर के पास ट्रांसफार्मर करीब आज 1 महीने से जलकर खाक है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों को इस बात की भनक तक नही जब जइयो रे के के पास फोन किया जाता है तो फोन नहीं रिसीव किया जाता है और फोन स्विच ऑफ कर दिया जाता है यह रवैया विद्युत विभाग त्योंथर की है और किसान बेहाल है क्योंकि 1 महीने से लाइट ना आने से किसानों की खेत में फसल सुखी जा रही है
अधिकारी कर्मचारी मस्त
वही किसान बेबस और मजबूर असहाय
लाइनमैन को सूचना दी गई तो लाइनमैन नहीं आया मौके पर और ना ही पर और ना ही कोई रिपोर्ट लगाया
जब मीडियाकर्मी एवं किसान ने कई बार ऐइ और जेई को फोन करके सूचना देनी चाहिए तो फोन रिसीव नहीं किए और फोन बंद कर दिए
रीवा
दो सगे भाई जन्म से विकलांग
सहयोग के रूप में शासन प्रशासन हवा हवाई
रीवा जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत ग्राम उमरी के निखिल कुशवाहा उम्र 17 वर्ष एवं अतुल कुशवाहा उम्र 15 वर्ष पिता राम सिंह कुशवाहा इनका कहना है कि उनके दो बच्चे एवं एक बच्ची है जन्म से ही दोनों बच्चे सत प्रतिशत पूरी तरह से विकलांग है जीविकोपार्जन के लिए उनके पास मात्र मजदूरी ही एक सहारा है शासन प्रशासन द्वारा विकलांगों के लिए चलाई जा रही योजनाएं पैसा एवं राशन नहीं मिल पा रहा है संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के पास जाने पर झूठा आश्वासन ही मिलता है लगने वाले विकलांगता कैंपों में भी जाने पर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जाता है कहीं कुछ सुना नहीं जाता है उनके द्वारा मजदूरी करके जितना हो सका बच्चों का इलाज कराया गया अब भोजन के लाले पड़े हैं वह स्वयं शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं शासन प्रशासन से निवेदन है कि उचित विकलांगता पेंशन राशन की व्यवस्था एवं दवा करवाने की व्यवस्था की जाए
त्योंथर रीवा ब्रेकिंग
सूती रेस्ट हाउस में काम कर रहे मुकेश आदिवासी की मौत के बाद परिजनों ने आज सुबह से ही किया चका जाम,जनेह थाने में मुकदमा दर्ज करने व मुआवजे की परिजन कर रहे मांग
एक तरफ भूखे मरते-भटकते बेजुबान तो दूसरी तरफ बेबस हैं किसान
किसान की नजर चूकी तो फसल सफाचट और सड़क पर वाहन सवार चूके तो जिंदगी को जोखिम
रीवा/ आवारा मवेशी यानी खेत-खलिहान से लेकर शहर की सड़कों तक दहशत का पर्याय। किसान की नजर चूकी तो फसल सफाचट और सड़क पर वाहन सवार चूके तो जिंदगी को जोखिम। लगातार बढ़ते आतंक से निजात के लिए अभी कुछ माह पूर्व ही लोगों ने कहीं स्कूलों में पशु कैद कर दिए तो कहीं पंचायत भवन में। इसके बाद शुरू हुई सियासत।मुद्दा उठा तो सरकार ने अस्थायी गोआश्रय स्थल बनाने की कवायद शुरू की लेकिन न होने का नतीजा है कि आधे-अधूरे गोआश्रय स्थल में पशु ठूंस दिए गए। कहीं बेजुबान भूखे मर गए तो कहीं आश्रयस्थल तोड़कर भाग निकले। इस व्यवस्था में बेजुबान खुले भटक रहे हैं और किसान से लेकर आम इंसान तक बेहाल हैं लेकिन सियासतदां सिर्फ सियासत ही कर रहे हैं। इन्हें न तो सरकारी मशीनरी को देखने की फुरसत है और न सियासी क्षत्रपों को, जो पशुओं पर सियासत करते आए हैं।जिले में आवारा पशुओं के कारण किसानों की खून-पसीने की कमाई प्रतिवर्ष 50 फीसद तक खेत पर ही खत्म हो जाती है। हरियाली की जगह वीरानगी होती है। किसान फसलें बचाने के लिए रतजगा करते हैं। वर्ष 2012 से 2014 के बीच भीषण सूखा पडऩे पर हालात बिगड़े। गांवों में आवारा जानवरों को लेकर शुरुआती दौर में गांवों में डुग्गी तक पिटती रही। वैसे, वर्ष 2001 के आसपास से आवारा पशुओं के संकट से किसान जूझने लगे थे। धीरे-धीरे यह बड़ी परेशानी के तौर पर सामने आये प्रतिवर्ष रीवा के हर जिले में औसतन कम से 40 से 50 लोग अपनी जान गंवाते हैं। जिलों में यह मुद्दा कभी सियासी लोगों के लिए गंभीर नहीं बन सका। हर बार लोकसभा व विधानसभा चुनाव में राजनेताओं ने एरा प्रथा से मुक्ति दिलाने की हुंकार भरी पर नतीजा अब तक सिफर है।
बुलट बाईक मे जोरदार टक्कर मे तीन लोग बुरी तरह से घायल
पनवार थाना अन्तर्गत रिमारी गाव के पास हुई घटना
पनवार थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी वीरपुर रिमारी के पास बुलट और बाईक की जोरदार टक्कर मे तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए जी हा आपको बता दें कि बुलट मे बैसनपुर्वा निवासी अभिलाष उपाध्याय व बाईक मे धर्मेन्द्र पाल पिता महेश पाल व मनोज कोल पिता हेतलाल कोल निवासी वीरपुर सवार थे ये तीनो लोग बुरी तरह से घायल है जिन्हे एम्बुलेन्स व डायल 100 की मदद से जवा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तीनो घायलो की स्थिति गंभीर बनी हुई है मौके पर पनवार पुलिस पहुच कर स्थल का निरीक्षण कर रही है
,विशेष सूचना :-
समस्त नवीन मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं अपने आवश्यक दस्तावेज :-
1. राशन कार्ड
2. फोटो 2
3. आधार
4. मार्कशीट
5. फोन न.
की फोटो कॉपी BLO के पास जमा करें।
मतदाता की नाम जोड़ने के अंतिम तारीख 24 दिसंबर है इसके पहले पहले सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अपना नाम जुड़वा ले।
अतः मतदाता की अंकसूची में जन्म वर्ष 2002 तक ही मान्य होगी ।
सभी अपने अपने वार्ड/गांव के बीएलओ से संपर्क करें
1-- सभी विद्यालय छात्रो से प्रोजेक्ट कार्य कराऐगे।और प्रोजेक्ट के आधार पर कक्षोन्नति/प्रमोशन किया जाएगा । ऑनलाइन क्लास भी चालू करेंगे
2- जो विद्यालय विधिवत आनलाइन क्लास मंथली टेस्ट सत्र आरम्भ से संचालित कर रहे है कक्षा 1से कक्षा 8 तक वह अपनी समस्त शिक्षण शुल्क लेगे।
और जो विद्यालय कक्षा एक से आठ तक अन्य गतिविधि द्वारा बाद में क्लास का संचालन किये है। वह विद्यालय 7 माह की फीस/शुल्क लेगे।
3-बिना टीसी के कोई भी विद्यालय किसी भी छात्र/छात्रा को प्रवेश नही देगा।
4-कक्षा 9 वी से 12वी तक सभी विद्यालय पूरी फीस( वार्षिक ) एक साल की लेगे।
बैठक मे प्रमुख रूप से आर डी शर्मा, मनोज सिह, समर जीत सिह, बेबी पुल्लन ,सजीव पयासी,सुरेश प्रसाद बर्मा,शिवाकान्त पाण्डेय,अजय श्रीवास्तव,मुकेश मिश्रा, प्रवीण मिश्रा,बालेन्द दुवेदी, राजीव दुबे,शिवेन्द शुक्ला,पुष्पेन्द सिह,ए एल सिह,संजय साहू,विष्णूपाल सिह, शिवभान सिह, अविनाश तिवारी,सौरभ सिह,विनय यादव,सुनील मिश्रा,राजेश गुप्ता, सूर्य प्रकाश केशरवानी,दिलराज सिह,के.डी यादव, राजेश तिवारी,जीतेन्द केशरवानी, अंकित गुप्ता लाल जी मिश्रा आदि संचालक उपस्थित रहे।
आपका सहयोगी
समर जीत सिह ब्लाक अध्यक्ष
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन त्योथर जिला रीवा( म.प्र.)
पत्रकार वार्ता
त्योंथर रीवा
आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू द्वारा विश्राम गृह त्योंथर में प्रेस वार्ता कर 2014 के फर्जी नियुक्ति का किये खुलासा।
भरस्टाचार और फर्जीबाड़े का मामला दिन प्रति देखने और सुनने को मिलता रहता है जिसके कारण पात्र अभ्यार्थी नौकरी से वंचित रह जाते है इसी तरह के मामले में आज आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ने प्रेस वार्ता कर सन 2014 में जनपद त्योंथर के तत्कालिक सीईओ ने भ्रस्टाचार की हद पार करते हुए ग्राम पंचायत मनिका में पात्र अभ्यार्थी की नियुक्ति न करके अपात्र विकास मिश्रा की नियुक्ति का खुलासा की है।
पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत का है जहां ग्राम पंचायत मनिका में रोजगार सहायक के भर्ती का है। जिसका आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ने सूचना अधिकार से प्राप्त दस्तावेजो से खुलासा कर रीवा कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर तात्कालिक CEO मनीष बागरी और रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही करवाने सहित पात्र अभ्यर्थी की नियुक्त करवाने हेतु प्रेस वार्ता किया गया है।
जहा पर प्रेस वार्ता के दौरान आज आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ने खुलासा किया कि वर्ष 2014 में मध्य प्रदेश के द्वारा समस्त जनपदों के ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती का आदेश जारी किया गया था जिसकी नियुक्ति की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के सीईओ को सौंपी गई थी जिसमें त्योंथर जनपद के तत्कालीन सीईओ मनीष बागरी ने नियम विरुद्ध तरीके से अपात्र अभ्यर्थियों की फर्जी नियुक्ति की गई थी
मामला त्योंथर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मनिका का है जहा पर ग्राम रोजगार सहायक विकास मिश्रा की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई थी नियुक्त रोजगार सहायक विकास मिश्रा द्वारा दिए गए आवेदन को जब सूचना अधिकार के तहत निकाला गया तो पता चला कि विकास मिश्रा वर्ष 2007-2008 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उसी वर्ष कंप्यूटर की DCA परीक्षा पास की थी जबकि DCA के प्रवेश में न्यूनतम 12वी पास होना जरूरी है इतना ही नहीं तत्कालिक जनपद सीईओ के द्वारा मेरिट सूची में दर्ज अभ्यार्थी देवेंद्र सिंह की कंप्यूटर की डिग्री का मिलने वाला 50 अंक भी नहीं जोड़ा गया है जिसमें अभ्यर्थी देवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर पहुंच गया जब की अभ्यार्थी देवेंद्र सिंह इंदौर की देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से PGDCA की पढ़ाई की है यदि देवेंद्र सिंह के कंप्यूटर शिक्षा का 50 अंक जुड़ जाता तो प्रथम स्थान पर आ जाता है।
सूचना अधिकार से मिले दस्तावेजों के आधार के अनुसार आरटीआई कार्यकर्ता ने रीवा कलेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा, जनपद सीईओ त्योंथर,अनुविभागीय दंडाधिकारी त्योंथर सहित जनपद के संबंधित अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए मांग की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे विकास मिश्रा के ऊपर एफ आई आर दर्ज की जाए तथा अभी तक का वेतन की वसूली की जाए और इसी स्थान पर अभ्यर्थी देवेंद्र सिंह के कंप्यूटर का 50 जोड़कर उनकी नियुक्ति की जाए। और नियुक्ति करने वाले तत्कालीन जनपद पंचायत के मुख्य अधिकारी मनीष बागरी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
जहां पर प्रेस वार्ता के दौरान आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ने उपस्थित सभी पत्रकारों को आरटीआई से हुए खुलासे का दस्तावेज भी प्रस्तुत किए।
खरीदी केन्द्र दोदर मे समित प्रवंधक एवं प्रभारी द्वारा किसानो के धान तौलाई मे की जा रही है मनमानी।
एसडीएम से शिकायत करने पर पहुंचे घटना स्थल पर जवा तहसीलदार ।
जवा तहसील के आज किसानों की धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी जा रही है लेकिन समित प्रवंधक व उनके सहयोगी किसानो के साथ मनमानी करने पर उतारू है,
ऐसा ही मामला जवा तहसील के दोदर खरीदी केन्द्र से आया है जहा समित प्रवंधक व प्रभारी द्वारा किसानो से प्रति बोरी 41 किलो से ऊपर धान ली जा रही है और किसानो से तौलाई के पैसे भी मांगे जा रहे है ऐसा किसान धीरज मिश्रा ने आरोप लगाया है जिससे किसान परेशान होकर प्रसासन से गुहार लगाई है किसानो का कहना है कि समित प्रवंधक व उनके सहयोगी बृंदावन तिवारी और दुनियापति पांडे मनमानी करने पर उतारू है विरोध करने पर धान वापस ले जाने की बात करते हैं जिससे किसानो ने जिला कलेक्टर इलैया राजा टी से कार्यवाही की माग की है।
जबकि एसडीएम त्यौंथर संजीव कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रभारी प्रबंधकों से साफ तौर पर कहा है कि किसानों से 40 किलो 700 सौ ग्राम ही धान ले,और तौलाई भी समिति द्वारा दिया है इसके बाद भी खरीदी प्रबंधक किसानों के साथ मनमानी करने पर उतारू है।
वहीं शिकायत के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जवा तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी ने शिकायतकर्ता धीरज मिश्रा से कहा कि यहां दोदर खरीदी केंद्र में 39 किलो के आसपास ही वजन पाया गया है जो संभव नहीं हो सकता है क्योंकि जिस वजन के ज्यादा तौल करने पर शिकायत की गई वहीं अचानक तहसीलदार के पहुंचने के बाद निर्धारित वजन के बाद भी कम बताया जा रहा है
आखिर क्या मामला फिट हुआ की तहसीलदार के तौलाई में 39 किलो के आसपास पूरे खरीदी केन्द्रों में वजन पाया जा रहा है। जो समझ के परे है।
त्यौंथर एसडीएम संजीव कुमार पांडेय ने खरीदी केंद्र जवा का किए औचक निरीक्षण।
गड़बड़ी पाए जाने पर दिए खरीदी प्रबंधक को सख्त निर्देश,
शासन के गाइडलाइन के नियमानुसार ही खरीदे धान।
आज त्यौंथर एसडीएम संजीव कुमार पांडेय जवा तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी और पटवारी देवा वर्मा ने जवा खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए जवा खरीदी प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी किसानों से धान की तौलाई न लिया जाय।
और उनके बैठने और पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम साहब ने कई बोरियो की तौलाई भी कराई थी जिसमे शासन के गाइड लाइन के मुताबिक नहीं पाया गया। तौलाई में प्रत्येक बोरियो का बजन 41 किलो 200 ग्राम से 41 किलो 300 सौ ग्राम का वजन पाया गया।
जबकि शासन के द्वारा 40 किलो 700 सौ ग्राम ही तौल कराने का आदेश है।
इसके बाद एसडीएम संजीव कुमार पांडेय ने समिति प्रभारी को निर्देश दिए कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही बजन कर तौलाई का पैसा भी समिति प्रबंधक द्वारा दिया जाय।
किसान बिल के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन
रीवा छिजवार 30 नवंबर 2020... अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान नेताओं एवं किसान साथियों ने मोदी सरकार के काले कानून किसान बिल एवं केंद्र सरकार तथा हरियाणा सरकार के द्वारा अहिंसात्मक आंदोलन दौरान की गई प्रताड़ना के विरोध में केंद्र सरकार का आज पुतला दहन रीवा जिले के जेपी क्षेत्र छिजवार गांधी तिराहा में पुतला दहन कर विरोध जताया गया पुतला दहन दौरान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेता शिव सिंह एडवोकेट रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह संखूं अनिल सिंह पिंटू तेजभान सिंह ज्ञानेंद्र सिंह गुड्डू प्रेम लाल दहिया रामनरेश सिंह बृजेंद्र सिंह मुन्ना राम लाल साहू ऋषिकेश नट मिथिला सिंह अन्य किसान साथी नेता उपस्थित रहे किसान नेताओं ने आज यह ऐलान किया कि केंद्र सरकार ने यदि अपना रवैया नहीं बदला किसान बिल वापस नहीं लिया तो रीवा जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश का किसान गांव गांव मोदी सरकार के काले कानून किसान बिल का विरोध करेगा
चौखड़ा में कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
त्योंथर-रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखड़ा में अति गरीब वर्ग https://youtu.be/v_CYKeV0WSgको कंबल वितरित किया गया ।इस भीषड़ ठंडी में अंधे को लाठी का सहारा जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए गरीबों-असहायों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश सिंह (झल्लू)
जी के अयोजकत्व में कल दिनांक 28/11/2020 को ग्राम पंचायत चौखड़ा में विशाल कंबल का वितरण किया गया जिसमे समूचे छेत्र से आये हुए अति गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित हुए ।इस विशाल कार्यक्रम के मुख्यअतिथि त्योंथर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री नवीन दुबे जी,जनेह थाना के थाना प्रभारी श्री प्रदीप सिंह जी ,गढ़ी एस आई अजय गोटिया जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार पाठक जी ने किया एवं मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार श्री वेद प्रकाश तिवारी जी ने किया मंच पर मुख्यरूप से उमेश कुमार पांडे पूर्व सरपंच नेगुर,डॉ केबी सिंह, चंद्रमणि सिंह ,डॉ अमरनाथ पंकेश, जयनारायण सिंह कूँडी आदि मंच पर मुख्यरूप से मंच पर मंचासीन थे ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की छायाचित्र में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी त्योंथर नवीन दुबे जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत राकार सिंह,अवधेश प्रताप सिंह, नीतीश सिंह, शुभाष सिंह ने किया ।एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति राजेश्वर सिंह दूरदर्शन कलाकार,पुष्पा सिंह रेही के द्वारा किया गया।
एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वालों में मुख्यरूप से सेहत बहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह, शंकरलाल सिंह,अजय सिंह,नचकू हरिजन,देवी प्रसाद सिंह, राजबली सिंह रेही,सुदामा आदिवासी,आदि रहे ।
त्योंथर के कोरांव पंचायत सरपंच बर्खास्त
ग्राम पंचायत कोटरा के के समस्त ग्राम वासियों को एवं क्षेत्रवासियों को धनतेरस दीपावली भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
एसडीएम से शिकायत करने पर शिकायत कर्ता से दुर्व्यवहार करते हुए शिकायत को किए निरस्त।
पथरौडा/ ग्राम पंचायत पथरौड़ा के पथरौडा गांव में आज भी आधे गांव वालो को दूसरे के पट्टे के जमीन से निकालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है लेकिन जो प्रस्तावित रास्ता है उस रास्ते के लिए कई सालो से ग्रामीण रास्ते के निर्माण के लिए सरपंच और जनपद सीईओ का चक्कर काट रहे है लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जो आजादी के 74 वर्षो बाद भी सड़क का निर्माण नही हुआ। जिसका अनुमोदन 2004 में ग्राम न्यायालय द्वारा किया जा चुका है जिसके लिए लगातार ग्रामीण रास्ते के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जनपद सीईओ ,जिला सीईओ और कलेक्टर रीवा से भी शिकायत करते आ रहे है ।
जिसकी शिकायत वर्तमान सरपंच लवलेश तिवारी और उपयंत्री अंशुल पटेल से कई बार की गई लेकिन निर्माण कार्य नही किया गया, तब इसकी शिकायत 14/10/2020 को जिला कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी से की गई लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
तब भी हिम्मत न हारते हुए शिकायतकर्ता प्रदीप सिंह ने इसकी शिकायत नवागत जवा जनपद सीईओ सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज से की गई तो उपयंत्री अंशुल पटेल के कहने पर सीईओ द्वारा कहा गया कि आप की सड़क कभी नही बनाई जाएगी,आप को जो करना है कर लीजिए।
इस बात की शिकायत शिकायतकर्ता ने एसडीएम त्यौंथर संजीव पांडेय जी से की गई तो एसडीएम पांडेय जी द्वारा सीईओ को सड़क बनाने के लिए बाते कहीं गई। तो जवा सीईओ ने एसडीएम से शिकायत करने के बजह से शिकायतकर्ता को फटकार लगते हुए कार्यालय से बाहर कर कहा कि अब कोई भी निर्माण कार्य नही कराया जाएगा। ऐसा आरोप शिकायतकर्ता ने लगाया है।
पिता रामायण प्रसाद द्विवेदी ग्राम बाराह पोस्ट कोनिया कला तहसील थाना जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश जो
वर्तमान में 109 ब्रिगेड 51 आर आर आर्मी 115 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत है जो कि जिला- बड़गांव जम्मू कश्मीर भारत पाक के एलओसी पर ड्यूटी पर तैनात है उनका आरोप है कि घर पर उनकी पत्नी छोटे-छोटे बच्चे तथा वृद्ध माता-पिता रहते हैं लेकिन विजय शंकर द्विवेदी पिता राम दुलारे द्विवेदी तथा उनकी पत्नी पार्वती द्विवेदी और उनके लड़के आनंद मोहन द्विवेदी पत्नी सुधा द्विवेदी , लक्ष्मीकांत द्वारा मेरे ड्यूटी पर जाने पर परिवार को सामूहिक रूप से मारपीट के साथ पत्थर से भी मारते है और बच्चों को अगवा करा लेने की धमकी एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है जब कुछ कहा जाता है तो धारदार हथियार से मारने आते हैं जोकि लंबे समय से प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं मौका पाकर घर में चोरी करने का भी प्रयास करते हैं महिलाओं के बाहर निकलने पर इज्जत लूटने की प्रयास करते हैं यहां तक कि महिलाओं के बाहर निकलने पर गंदी गंदी गालियां एवं शायरी बोलना अश्लील टिप्पणियां करना उनकी आदत बन गई है जिनके ऊपर कई संगीन अपराध थाने में पूर्व से दर्ज हैं
जहा पर शिकायतकर्ता के ऊपर उन्हीं के द्वारा झूठी एफआईआर,महिला थाना एवं सीएम हेल्पलाइन, हंड्रेड नंबर एवं थाना जवा में बार-बार कर रहे हैं।
जब मैं ड्यूटी पीरियड पर था तब भी 26/12/2019 को महिला थाना रीवा में एफआईआर दर्ज कराई गई है जब भी घर में छुट्टी आता हूं हमको हमेशा पुलिस केस में 376, 354 हमेशा फसाने की प्रयास करते हैं बोलते हैं कि तेरी नौकरी खा जाऊंगा पुलिस केस में फंसा दूंगा एव लगातार दो हजार सोलह से परेशान करते आ रहे हैं घर पर आकर हमको छुट्टी काटना मुश्किल हो रहा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रीवा एवं जिलाअधिकारी रीवा एवं और शिकायतकर्ता के विभाग द्वारा कई बार सूचना जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रीवा को दिया जा चुका है थाना जवा में भी राम लोचन द्विवेदी उनकी मां और उनकी पत्नी द्वारा कई बार गुहार लगा चुके हैं कहीं से भी आज तक उन्हें कोई भी सुरक्षा नहीं मिली है
जहा पर शिकायतकर्ता का कहना है कि मैं अपने देश की रक्षा करूं या अपने परिवार की रक्षा करूं।
जबकि आराजी न. 350/3 में मकान भी नहीं बना है। मकान राजी नंबर 350 /1/क/1 0033 हे0 भूमि के मालिक एवं मकान के मालिक शिकायतकर्ता के पिता रामायण प्रसाद द्विवेदी के नाम पर राजस्व अभिलेख है जब ये लोग अपने साडू के यहां से वापस और थे तो मकान किराए पर रहने के लिए दिया गया था क्योंकि यहां की पूरी आराजी इनके पिता राम दुलारे और विजय शंकर के छोटे भाई बुद्ध नारायण द्विवेदी बराह को बिक्री कर के ग्राम डोडौ में चले गए थे। इसके बावजूद भी अब आ कर सरहंगई के दम पर जमीन हथियाने चाहते है।
जहा पर शिकायतकर्ता ने सभी मामलों की घटना स्थल में जाकर कर जांच कर जल्द से जल्द वैधानिक एवं कानूनी सुरक्षा प्रदान करने एवं न्यायालय के आदेश को आने तक इस आराजी पर रोक लगाई जाए और विजय शंकर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
जिससे प्रार्थी चिंता मुक्त होकर एलओसी पर अपनी ड्यूटी का सही निर्वाह कर सके क्योंकि वहां से अपने परिवार वालों से भी बात करना बहुत असंभव है और इन लोगो द्वारा हमेशा परिवार को परेशान किया जा ता रहता है।
जवा थाना की उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल की सक्रिय कार्यवाही में 30 अक्टूबर की रात्रि चोरी हुई बरदात का किया गया खुलासा।
जवा थाने से बड़ी ख़बर सामने आई है जहा पर जवा थाने द्वारा चोरों पर नकेल कस ते हुए जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल के सक्रियता के चलते 30 अक्टूबर की रात्रि बरौली ठकुरान में हुई चोरी की शिकायत को आज एसआई प्रज्ञा पटेल और समाजसेवी अरविंद सिंह बघेल के सहयोग से फरार चल रहे आरोपी अमृतलाल महापात्र को सीधी से गिरफ्तार कर जवा थाने में लाया गया।
जवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को बरौली ठकुरान में गायत्री पांडेय के यहा हुई चोरी का अंजाम दिया था जहां पर शिवानी पांडेय पिता अश्वनी कुमार पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अक्टूबर की रात्रि अमृतलाल महापत्र ने चोरी का अंजाम देकर फरार हो गया था जिसकी शिकायत के आधार पर जवा थाने की उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल ने मामले को सज्ञांन में लेते हुए समाजसेवी अरविंद सिंह बघेल के सहयोग से फोन को ट्रेस करते हुए मुजरिम को सीधी से पकड़ कर जवा थाना लाया गया है और थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर न्यायलय में पेश किया गया।
जिसकी कार्यवाही से पीड़ित परिवार के सभी सदस्य खुश है और जवा पुलिस के सक्रिय कार्य की बधाई भी दी है
बताया जाता है कि अमृतलाल महापात्र जो झाड़ फूंक के नाम मे लाखो की ठगी करता आ रहा था और मौका पाकर चोरी का अंजाम भी दिया करता था जो चोरी का अंजाम दिया गया था वो लगभग 3 लाख के आसपास बताया जाता है उक्त चोर को पकड़ने हेतु जवा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, एसआई प्रज्ञा सिंह, कांस्टेबल हेमंत बागरी समाजसेवी सौरभ सिह और अरविंद सिह बघेल की सक्रिय भूमिका रही।
वहीं अरविंद सिंह बघेल के सक्रिय सहयोग देने पर जवा थाने द्वारा 5001 रुपए से सम्मानित किया गया है
केवल पात्र किसानों से ही की जायेगी निर्धारित मात्रा में धान की खरीद - कलेक्टर
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने की धान उपार्जन की समीक्षा
रीवा 07 नवम्बर 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में 16 नवम्बर से आगामी वर्ष 16 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी। इस वर्ष धान के अच्छे उत्पादन तथा बड़ी संख्या में किसानों के पंजीयन के कारण खरीदी केन्द्रों में अधिक मात्रा में धान आवक की संभावना है। केवल पात्र किसानों से ही निर्धारित मात्रा में धान की खरीद की जायेगी। खरीदी केन्द्रों में पूरी पारदर्शिता तथा व्यवस्था के साथ धान खरीदी की उचित व्यवस्था करें। सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों तथा जांच नाकों में कड़ी निगरानी रखें। अवैध रूप से धान बेचने का प्रयास करने वाले व्यापारियों को जेल भेजने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम पंजीकृत किसानों के बोये गये धान रकबे का सत्यापन कर लें। हनुमना तहसील में सत्यापन के बाद रकबे में 9 प्रतिशत की कमी आयी है। अन्य एसडीएम भी आगामी पांच दिवसों में बड़े किसानों द्वारा दर्ज भूमि तथा बटाईदारों की भूमि एवं स्वयं ऑनलाइन पंजीयन करने वाले किसानों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करें। जिला आपूर्ति अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों में खरीदी के लिये पर्याप्त बारदाने, तौल कांटे, कम से कम तीन सिलाई मशीन तथा धान के परिवहन एवं भण्डारण की उचित व्यवस्था करायें। किसानों को एसएमएस भेजने की भी लगातार निगरानी रखें। धान खरीदी की समीक्षा के लिये सभी एसडीएम निगरानी समितियों की खण्ड स्तर पर बैठकें आयोजित करें। खरीदी केन्द्रों में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने दें। सभी खरीदी केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगायें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्व तथा पुलिस अधिकारी सभी खरीदी केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर लें। उत्तर प्रदेश की सीमा के पास स्थित खरीदी केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखें। जिन खरीदी केन्द्रों में गत वर्ष धान उपार्जन में समस्यायें आयी थीं उनका भी निरीक्षण करके कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करें। खरीदी केन्द्रों में किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों पर तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। किसी वाहन में यदि अवैध धान पाया जाता है तो वाहन मालिक तथा व्यापारी दोनों पर कार्यवाही करें। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एमएनएच खान ने धान उपार्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में एडीएम श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट विवेक सिंह
एडमिशन प्रारंभ सत्र 2020-21
रामलखन सिंह पूर्व विधाक महाविद्यालय जमुनिहा त्योथर जिला रीवा (म.प्र)
सम्बधता _ सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट( म.प्र.) एवं
बृजेश सिंह पटेल पी0जी0 कॉलेज जमुनिहा त्योंथर रीवा
संबंध महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय जबलपुर
एडमिशन प्रारंभ जल्द करें
निश्चित सफलता के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लें स्वचालित पाठ्यक्रम B.A सभी विषय M.A सभी विषय Bsc बायो/मैथ Msc जीव विज्ञान वनस्पति विज्ञान रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान गणित Bsc(cs) Msc(Cs) B.com. M.com. B.B.A. M.B.A
B.Lib/M.Lib B.ed
एवं कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं जैसे
DCA/P.G.DCA/
अन्य कोर्स योगा जैसे
(1)बैचलर ऑफ सोशल वर्क /(2) मास्टर ऑफ सोशल वर्कर
एडमिशन प्रारंभ संचालक राकेश सिंह फोन नंबर 9415659680
प्रधानाचार्य समरजीत सिंह अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लॉक त्योंथर फोन नंबर 8827953341
विज्ञापन बुक कराने के लिए संपर्क करें
विवेक सिंह पत्रकार 7081748887