शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

त्योथर, लगातार 10 घंटे डियुटी जनहित एवं शासन का बखूबी काम करके निभाने वाले 97 ग्राम पंचायतों की मीटिंग करके 16 जुलाई 2019 को एवं जनपद


 त्योथर, लगातार 10 घंटे डियुटी जनहित एवं शासन का बखूबी काम करके निभाने वाले 97 ग्राम पंचायतों की मीटिंग करके 16 जुलाई 2019 को एवं जनपद पंचायत त्योथर में सीईओ का पदभार ग्रहण करते हुए 1 वर्ष 4 माह में सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने वाले श्री संजय सिंह ने मेहनत करके मध्यप्रदेश शासन एवं रीवा जिले के प्रशासन के लिए संजय सिंह मिसाल बन कर जिला कलेक्टर रीवा श्री इलैया राजा टी एवं जिला पंचायत रीवा सीईओ श्री स्वप्निल वानखेड़े के आदेशों को बखूबी कार्य ही पूजा मानकर त्योथर जनपद में आज चार गौशालाएं ग्राम पंचायत के नाम शंकरपुर महेवा, सोहागी ग्राम पंचायत चंदपुर अमिलिया, रायपुर सोनौरी में सफलतापूर्वक गौशालाएं का निर्माण पूर्ण करा कर संचालित हो रही है एवं 21 ग्राम पंचायतों में गौशालाएं का कार्य प्रगति पर है जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करा कर गौ सेवकों का कार्य किया जावेगा।
इस चर्चा में संजय सिंह सीईओ त्योथर ने बताया कि मई, जून माह करोना काल में जिला प्रशासन को निजी स्वार्थवश झूठी शिकायत देकर परेशान किया गया था फिर भी मुझसे शासन स्तर पर जो कार्य दायित्व सौंपा गया उसे युद्ध स्तर पर हम सभी जनपद के कर्मचारी गण,सरपंच एवं सचिवों के सहयोग से पूरे क्षेत्र में दिन-रात करके महामारी से लोगों को बचाने का कार्य एवं सुविधाएं प्रदान किया। बल्कि उसी दरमियान मैं स्वयं करुणा से ग्रसित हो गया था फिर भी आज तक पूरे 97 ग्राम पंचायतों में जिला सीईओ के मार्गदर्शन में सभी पंचायतों में जन कल्याणकारी कार्य, मनरेगा एवं हितग्राही मूलक का काम पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे हैं जिससे मजदूरों का पलायन भी नहीं हो पाया तथा जन जागरूकता के साथ कोविड-19 के बचाव हेतु पूरे जनपद क्षेत्र के लगभग 60 किलोमीटर के दायरे में मास्क जरूरी, 2 गज दूरी के स्लोगन के साथ लोगों को जागरुक भी करा रहा हूं। शासन स्तर पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूरे त्योथर के 97 पंचायतों में मानिटरिंग का कार्य बखूबी किया जा रहा है एवं किसानों के हित के लिए उनकी सुविधाओं हेतु धान खरीदी केंद्र तक  सुविधा अनुसार तौलाई का निरीक्षण भी किया जा रहा है। 

रिपोर्ट विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें