बुलट बाईक मे जोरदार टक्कर मे तीन लोग बुरी तरह से घायल
पनवार थाना अन्तर्गत रिमारी गाव के पास हुई घटना
पनवार थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी वीरपुर रिमारी के पास बुलट और बाईक की जोरदार टक्कर मे तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए जी हा आपको बता दें कि बुलट मे बैसनपुर्वा निवासी अभिलाष उपाध्याय व बाईक मे धर्मेन्द्र पाल पिता महेश पाल व मनोज कोल पिता हेतलाल कोल निवासी वीरपुर सवार थे ये तीनो लोग बुरी तरह से घायल है जिन्हे एम्बुलेन्स व डायल 100 की मदद से जवा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया तीनो घायलो की स्थिति गंभीर बनी हुई है मौके पर पनवार पुलिस पहुच कर स्थल का निरीक्षण कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें