रीवा त्योंथर विद्युत विभाग की आई लापरवाही सामने तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में इथति राज जी हरिजन के घर के पास ट्रांसफार्मर करीब आज 1 महीने से जलकर खाक है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों को इस बात की भनक तक नही जब जइयो रे के के पास फोन किया जाता है तो फोन नहीं रिसीव किया जाता है और फोन स्विच ऑफ कर दिया जाता है यह रवैया विद्युत विभाग त्योंथर की है और किसान बेहाल है क्योंकि 1 महीने से लाइट ना आने से किसानों की खेत में फसल सुखी जा रही है
अधिकारी कर्मचारी मस्त
वही किसान बेबस और मजबूर असहाय
लाइनमैन को सूचना दी गई तो लाइनमैन नहीं आया मौके पर और ना ही पर और ना ही कोई रिपोर्ट लगाया
जब मीडियाकर्मी एवं किसान ने कई बार ऐइ और जेई को फोन करके सूचना देनी चाहिए तो फोन रिसीव नहीं किए और फोन बंद कर दिए

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें