बुधवार, 2 दिसंबर 2020

खरीदी केन्द्र दोदर मे समित प्रवंधक एवं प्रभारी द्वारा किसानो के धान तौलाई मे की जा रही है मनमानी।

 खरीदी केन्द्र दोदर मे समित प्रवंधक एवं प्रभारी द्वारा किसानो के धान तौलाई मे की जा रही है मनमानी।



 एसडीएम से शिकायत करने पर पहुंचे घटना स्थल पर जवा तहसीलदार ।


                जवा तहसील के आज किसानों की धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से  खरीदी जा रही है लेकिन समित प्रवंधक व उनके सहयोगी किसानो के साथ मनमानी करने पर उतारू है,

ऐसा ही मामला जवा तहसील के दोदर खरीदी केन्द्र से आया है जहा समित प्रवंधक व प्रभारी द्वारा किसानो से प्रति बोरी 41 किलो से ऊपर धान ली जा रही है और किसानो से तौलाई के पैसे  भी मांगे जा रहे है ऐसा किसान धीरज मिश्रा ने आरोप  लगाया है जिससे किसान परेशान होकर प्रसासन से गुहार लगाई है किसानो का कहना है कि समित प्रवंधक व उनके सहयोगी बृंदावन तिवारी और दुनियापति पांडे मनमानी करने पर उतारू है विरोध करने पर धान वापस ले जाने की बात करते हैं जिससे किसानो ने जिला कलेक्टर इलैया राजा टी से कार्यवाही की माग की है।

जबकि एसडीएम त्यौंथर संजीव कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रभारी प्रबंधकों से साफ तौर पर कहा है कि किसानों से 40 किलो 700 सौ ग्राम ही धान ले,और तौलाई भी समिति द्वारा दिया है इसके बाद भी खरीदी प्रबंधक किसानों के साथ मनमानी करने पर उतारू है।

वहीं शिकायत के बाद निरीक्षण करने पहुंचे जवा तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी ने शिकायतकर्ता  धीरज मिश्रा से कहा कि यहां दोदर खरीदी केंद्र में 39 किलो के आसपास ही वजन पाया गया है  जो संभव नहीं हो सकता है  क्योंकि जिस वजन के  ज्यादा तौल करने पर शिकायत की गई वहीं अचानक तहसीलदार के पहुंचने के बाद निर्धारित वजन के बाद भी कम बताया जा रहा है 

आखिर क्या मामला फिट हुआ की तहसीलदार के तौलाई में 39 किलो के आसपास पूरे खरीदी केन्द्रों में वजन पाया जा रहा है। जो समझ के परे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें