त्यौंथर एसडीएम संजीव कुमार पांडेय ने खरीदी केंद्र जवा का किए औचक निरीक्षण।
गड़बड़ी पाए जाने पर दिए खरीदी प्रबंधक को सख्त निर्देश,
शासन के गाइडलाइन के नियमानुसार ही खरीदे धान।
आज त्यौंथर एसडीएम संजीव कुमार पांडेय जवा तहसीलदार भुवनेश्वर सिंह मरावी और पटवारी देवा वर्मा ने जवा खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए जवा खरीदी प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी किसानों से धान की तौलाई न लिया जाय।
और उनके बैठने और पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम साहब ने कई बोरियो की तौलाई भी कराई थी जिसमे शासन के गाइड लाइन के मुताबिक नहीं पाया गया। तौलाई में प्रत्येक बोरियो का बजन 41 किलो 200 ग्राम से 41 किलो 300 सौ ग्राम का वजन पाया गया।
जबकि शासन के द्वारा 40 किलो 700 सौ ग्राम ही तौल कराने का आदेश है।
इसके बाद एसडीएम संजीव कुमार पांडेय ने समिति प्रभारी को निर्देश दिए कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही बजन कर तौलाई का पैसा भी समिति प्रबंधक द्वारा दिया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें