शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

त्योंथर के कोरांव पंचायत सरपंच बर्खास्त बेंडर कार्तिकेय,प्रेमसागर शुक्ला ने फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले लाखो रुपये

त्योंथर के कोरांव पंचायत सरपंच बर्खास्त


बेंडर कार्तिकेय,प्रेमसागर शुक्ला ने फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले लाखो रुपये



त्योंथर। त्योंथर जनपद पंचायत में चरम पर है जहां पर ग्राम पंचायत कोरांव में लाखो रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए गए इस फर्जीवाड़े में सबसे बड़ा काम सामग्री सप्लायर कार्तिकेय जिसके मालिक प्रेमसागर शुक्ला ने दबंगई के दम पर सरपंच सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर 49 लाख से अधिक की राशि आहरित कर ली।कोरांव पंचायत के भ्रस्टाचार की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू ने जिला पंचायत अधिकारी और आयकर विभाग के अधिकारियों को लिखित तौर पर की थी जिसके बाद वेंडर और पंचायत के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी है।वेंडर के द्वारा जारी बिलो को देखने पर स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है वेंडर पूरी तरह से फर्जी है बिल में बिल क्र. हाथों से लिखा होता है तो वहीं प्रोपराइटर में सागर शुक्ला जब कि राशि प्रेमसागर शुक्ला के खाते में हो रहा है और वेंडर के दुकान का कहीं भी कोई नामो निशान नही है यहाँ तक कि सीमेंट बेचने की तादात भी नही लिखा जाता।वेंडर का मालिक त्योंथर के कांग्रेस नेता धर्मेश शुक्ला का छोटा भाई होने पर राजनैतिक रसूख के चलते दबंगई से फर्जीवाडा किया जा रहा है वेंडर के इस दबंगई से परेशान सरपंच सचिव ने कलेक्टर रीवा को लिखित तौर पर शिकायत भी की थी कि प्रेमसागर शुक्ला फर्जी हस्ताक्षर कर कार्तिकेय ट्रेडर्स के नाम पर पैसा आहरित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें