चौखड़ा में कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
त्योंथर-रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखड़ा में अति गरीब वर्ग https://youtu.be/v_CYKeV0WSgको कंबल वितरित किया गया ।इस भीषड़ ठंडी में अंधे को लाठी का सहारा जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए गरीबों-असहायों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश सिंह (झल्लू)
जी के अयोजकत्व में कल दिनांक 28/11/2020 को ग्राम पंचायत चौखड़ा में विशाल कंबल का वितरण किया गया जिसमे समूचे छेत्र से आये हुए अति गरीब वर्ग के लोग लाभान्वित हुए ।इस विशाल कार्यक्रम के मुख्यअतिथि त्योंथर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री नवीन दुबे जी,जनेह थाना के थाना प्रभारी श्री प्रदीप सिंह जी ,गढ़ी एस आई अजय गोटिया जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुमार पाठक जी ने किया एवं मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार श्री वेद प्रकाश तिवारी जी ने किया मंच पर मुख्यरूप से उमेश कुमार पांडे पूर्व सरपंच नेगुर,डॉ केबी सिंह, चंद्रमणि सिंह ,डॉ अमरनाथ पंकेश, जयनारायण सिंह कूँडी आदि मंच पर मुख्यरूप से मंच पर मंचासीन थे ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की छायाचित्र में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी त्योंथर नवीन दुबे जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत राकार सिंह,अवधेश प्रताप सिंह, नीतीश सिंह, शुभाष सिंह ने किया ।एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति राजेश्वर सिंह दूरदर्शन कलाकार,पुष्पा सिंह रेही के द्वारा किया गया।
एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वालों में मुख्यरूप से सेहत बहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह, शंकरलाल सिंह,अजय सिंह,नचकू हरिजन,देवी प्रसाद सिंह, राजबली सिंह रेही,सुदामा आदिवासी,आदि रहे ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें