मंगलवार, 28 जुलाई 2020

वनपरिक्षेत्र अतरैला के प्रभारी रेंजर राजकुमार यादव के निर्देशन में वनविभाग अतरैला द्वारा शिवपुर(चौखंडी)में ट्रक क्रमांक UP 70 GT 9223

ब्रेक/अतरैला

वनपरिक्षेत्र अतरैला के प्रभारी रेंजर राजकुमार यादव के निर्देशन में वनविभाग अतरैला द्वारा शिवपुर(चौखंडी)में ट्रक क्रमांक UP 70 GT 9223 जिसमे आम,बबूल व नीम की लकड़ियां लदी हुई थी,वन विभाग अमले द्वारा अपने हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक मोहम्मद भाई जो विगत कई वर्षों से तराई क्षेत्र से लकड़ी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से करा रहा था,ज्ञात हो कि वनपरिक्षेत्र डभौरा में उक्त मोटर मालिक की 4  गाड़ियां आज भी सड़ रही है लेकिन अवैध परिवहन कराने से बाज नही आ रहा मोहम्मद भाई।देखना दिलचस्प होगा कि उक्त ट्रक तथा उक्त मोटरमालिक के ऊपर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है??



रिपोर्ट विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें