मंगलवार, 28 जुलाई 2020

रीवा त्योंथर से हायर सेकंडरी बोर्ड में प्रदेश में प्रथम खुशी सिंह स्थानीय विधायक अधिकारीगण एवं जनता जनार्दन

रीवा त्योंथर से हायर सेकंडरी बोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान हाशिल करने वाली किसान की बेटी खुशी सिंह के घर चुनरी बधाई एवं शुभकामनाएं देने स्थानीय विधायक जिले के अन्य पार्टियों के नेता अधिकारीगण एवं जनता जनार्दन सहित खुशी की खुशी में पहुंच कर दे रहे हैं बधाइयां एवम उज्जवल भविष्य की कर रहे हैं






रिपोर्ट विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें