रीवा जनेह थाना चौकी गढ़ी अंतर्गत घुसरूम मैं बीती रात्रि ट्रैक्टर ट्राली ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को मारा ठोकर एक व्यक्ति की मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल मृतक विजय कुमार कोल पिता राम बहादुर घायल का नाम शैलेंद्र कोल पिता रामसुमेर दोनों ग्राम सराई के बताए जा रहे हैं ट्रैक्टर ट्राली को ड्राइवर लेकर मौके से हो गया था फरार पुलिस कार्यवाही में जुटी मर्ग कायम कर ट्राली जप्त कर खड़ा किया चौकी में शव को सिविल अस्पताल त्योथर में पीएम करा कर चौकी गढ़ी के सामने रोड पर जाम लगाकर परिजन नामजद रिपोर्ट गिरफ्तारी की कर रहे हैं मांग
मौके पर एसडीओपी नवीन दुबे नायब तहसीलदार अंकित मौर्य भारी पुलिस बल के साथ मौजूद परिजनों दे रहे समझाइस
रीवा एसडीओपी नायब तहसीलदार एवं पुलिस की काफी समझाइश के बाद माने परिजन शव को ले गए घर
रिपोर्ट विवेक सिंह
मौके पर एसडीओपी नवीन दुबे नायब तहसीलदार अंकित मौर्य भारी पुलिस बल के साथ मौजूद परिजनों दे रहे समझाइस
रीवा एसडीओपी नायब तहसीलदार एवं पुलिस की काफी समझाइश के बाद माने परिजन शव को ले गए घर
रिपोर्ट विवेक सिंह





पत्रकार महोदय एक्सीडेंट करने वाले ट्रैक्टर मालिक का क्या नाम है और हैं कहा के हैं,, पूरी जानकारी दे दिया करें ।।
जवाब देंहटाएं