बुधवार, 29 जुलाई 2020

मजदूरों के नाम पर फर्जी राशि आहरित करने वाले वेंडर अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन ने वापस किये पंचायत के खाते में 1 लाख 48 हजार रुपये

चोर चोरी करने के बाद पकड़ा जाए और चोरी का माल वापस कर दे तब भी वह चोर ही कहलायेगा

मजदूरों के नाम पर फर्जी राशि आहरित करने वाले वेंडर अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन ने वापस किये पंचायत के खाते में 1 लाख 48 हजार रुपये
त्योंथर। घर घर बिना दुकान के कागज और बिल में संचालित सामग्री सप्लायरों का फर्जीवाडा त्योंथर जनपद पंचायत में काफी फल फूल रहा है फर्जीवाड़ा का ताजा मामला त्योंथर जनपद पंचायत का है जहां ग्राम पंचायतों में कमीशन पर बिल देने वाले अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन का है जिसने मजदूरी के नाम पर सामग्री सप्लायर के बिल से 1 लाख 48 से ज्यादा की राशि आहरित कर ली जिसका खुलासा कर आर टी आई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू मदरो ने प्रशाशन से कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद सामग्री सप्लायर ने यह राशि पंचायत के खाते में वापस कर दिया जिससे यह स्पष्ट साबित होता है कि सामग्री सप्लायर फर्जी तरीके से राशि आहरित करता है।सामग्री सप्लायर के इस कृत्य पर आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू मदरो ने प्रशाशन से ये मांग की है कि फर्जी राशि आहरित करने वाले सप्लायर पर तत्काल FIR दर्ज करवाये और इसके द्वारा पंचायतों में किये जा रहे लेन देन पर तत्काल रोक लगा कर इसके वेंडरशिप को निरस्त किया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें