बुधवार, 22 जुलाई 2020

रीवा शहर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित रीवा। हनुमाना के बाद अब रीवा बनता जा

रीवा//ब्रेकिंग

रीवा शहर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित

रीवा। हनुमाना के बाद अब रीवा बनता जा रहा है कोरोना का हब,,, शहर के विभिन्न इलाकों में पाए गए 7 नये कोरोना संक्रमित जिसमें से 4 गंगोत्री कॉलोनी, 2 रिफ्यूजी कॉलोनी एवं 1 रानी तालाव का निवासी है,,, जोकि फिलहाल रीवा से बाहर बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 159 जा पहुंचा है तो वही एक्टिव केसों की संख्या 92 पहुंच गई है,,, जिससे रोक पाना अब प्रशासन के लिए बडी़ चुनौती है।

रिपोट-// विवेक सिंह पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें