सोमवार, 13 जुलाई 2020

नाबालिग युवती से बलात्कार,शिकायत के बाद 24 घण्टे के भीतर पनवार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नाबालिग युवती से बलात्कार,शिकायत के बाद 24 घण्टे के भीतर पनवार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रीवा जिले के पनवार थाना के अंतर्गत नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए शिकायत के 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल पीड़िता के पिता द्वारा बीते दिन थाना में उपस्थित होकर  शिकायत दर्ज कराया गया था।
पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि रोजाना की तरह हम अपने घर से मजदूरी करने निकले थे और साथ मे किशोरीलाल भी था।पूरे दिन काम करने के पश्चात जब हम घर को लौट रहे थे गांव के पहले सूनसान जंगल व अंधेरे में किशोरिलाल ने हमारे साथ गलत कृत्य किया।हमारे विरोध किये जाने पर कुल्हाड़ी  से काट देने की धमकी दी थी।और फिर मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया था। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर उक्त युवक किशोरीलाल वर्मा पिता लाला चर्मकार उम्र 35 वर्ष निवासी गढुवई थाना पनवार के खिलाफ धारा 376(2) (N),धारा 506 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।मामले के गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शेर अली खान के निर्देश पर टीम गठित कर मुखवीर लगाकर आरोपी किशोरीलाल वर्मा को उसके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर मामला गैर जमानतीय होने से ओरापी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक हीरा सिंह, आ.कृष्णपाल सिंह,आ.राकेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।।

✍️रिपोर्ट/ विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें