बुधवार, 1 जुलाई 2020

त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा पंचायत में गरीबी रेखा के 100 कार्ड आज तीन महीने बने हो गए है पर रासन नहीं मिल रहा

ब्रेकिंग न्यूज़ रीवा
त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा  पंचायत में गरीबी रेखा के 100 कार्ड  आज तीन महीने बने हो गए है पर रासन नहीं मिल रहा है लोग के राशन लेने जाते है तो कोटेदार का कहना है ये कार्ड फर्जी है और लोग परेशान है कार्ड  धारकों का कहना है कि 1500 सौ रुपए घोस ले लिए कार्ड बनवाने के लिए पर रासन् आज तक नहीं मिला इसमें किसकी गलती है मै उच्च अधिकारियों से आग्रह करना चाहता हूं की इसकी जांच हो किउकी लगभग 100 कार्ड धारकों का राशन नहीं मिल रहा है

रिपोर्ट विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें