सोमवार, 6 जुलाई 2020

इस डॉन जैसा बनना चाहता है विकास दुबे, 90 के दशक में मचाया था आतंक

इस डॉन जैसा बनना चाहता है विकास दुबे, 90 के दशक में मचाया था आतंक
उत्तर प्रदेश के कानपुर जी हां हम बात कर रहे हैं विकास दुबे की खौफनाक हकीकत कभी सामने नहीं आती, अगर कानपुर में 3 जुलाई की रात वो खूनी तांडव ना करता. जुर्म की दुनिया में विकास दुबे का इतिहास करीब 20 साल पुराना है, जिसे जानकर ऐसा लगता है कि विकास दुबे यूपी के सबसे बड़े डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद उसकी जगह लेना चाहता. 


  • विवेक सिंह पत्रकार (mp)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें