Rewa mauganj ✍
एस डी ओ पी मऊगंज द्वारा तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में फिर एक बड़ी सफलता हासिल
यूपी से ले आयी जा रहे गांजा को बीती रात्रि तश्करो का पीछा करते हुए एस डी ओ पी मऊगंज के नेतृत्व में 64 किलो गांजा मऊगंज पुलिस ने बाहन के साथ पकड़ा
पुलिस को पीछा करते हुए देख आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार पुलिस जब्त वाहन के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू किया।
सोशल मीडिया में कोरेक्स छोड़े जाने की फैलाई जा रही भ्रामक खबर ईमानदार पुलिस अधिकारी का मनोबल गिराने और तश्करो के खिलाफ छेड़ी गई उनकी मुहिम पर विराम लगाने की तश्करो से मिले हुए लोगो की नापाक कोशिश मात्र
मऊगंज- पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश सिंह के निर्देश पर बीती रात्रि एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर यू पी से गांजा लेकर आ रहे गांजा तस्कर का पीछे करते हुए 06 किलो के 08 पैकेट और 08 किलो के 02 पैकेटो में बन्द लगभग 64 किलो गांजा पकड़ा गया अंधेरे का लाभ उठाते हुए तश्कर डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार मौके से जब्त बाहन के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी।
वही सोशल मीडिया में कुछ भ्रामक खबर फैलाने का काम किया जा रहा है।
एस डी ओ पी मऊगंज शर्मा ने मऊगंज में कार्यभार सम्हालते ही मऊगंज थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहे अबैध कारोबार तस्करों के खिलाफ बीड़ा उठाया और खुद छापेमारी करते हुए तश्करो को जेल भेजा है।
लेकिन अब तश्करो से मिलकर कुछ लोग षड्यंत्र के तहत एस डी ओ पी मऊगंज और उनके सहकर्मी पुलिस के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाकर ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के मनोबल गिराने व उनको दागदार किए जाने का का काम किया जा रहा है।
इस तरह की कार्यवाही के बाद भ्रामक खबर फैलाने से पुलिस के शीर्ष अधिकारियों में यदि शक के भाव जन्म ने लिया तो वह भविष्य में किसी भी ईमानदार पुलिस अधिकारी को कार्यवाही करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।
रिपोर्ट विवेक सिंह
एस डी ओ पी मऊगंज द्वारा तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में फिर एक बड़ी सफलता हासिल
यूपी से ले आयी जा रहे गांजा को बीती रात्रि तश्करो का पीछा करते हुए एस डी ओ पी मऊगंज के नेतृत्व में 64 किलो गांजा मऊगंज पुलिस ने बाहन के साथ पकड़ा
पुलिस को पीछा करते हुए देख आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार पुलिस जब्त वाहन के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू किया।
सोशल मीडिया में कोरेक्स छोड़े जाने की फैलाई जा रही भ्रामक खबर ईमानदार पुलिस अधिकारी का मनोबल गिराने और तश्करो के खिलाफ छेड़ी गई उनकी मुहिम पर विराम लगाने की तश्करो से मिले हुए लोगो की नापाक कोशिश मात्र
मऊगंज- पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश सिंह के निर्देश पर बीती रात्रि एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर यू पी से गांजा लेकर आ रहे गांजा तस्कर का पीछे करते हुए 06 किलो के 08 पैकेट और 08 किलो के 02 पैकेटो में बन्द लगभग 64 किलो गांजा पकड़ा गया अंधेरे का लाभ उठाते हुए तश्कर डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार मौके से जब्त बाहन के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी।
वही सोशल मीडिया में कुछ भ्रामक खबर फैलाने का काम किया जा रहा है।
एस डी ओ पी मऊगंज शर्मा ने मऊगंज में कार्यभार सम्हालते ही मऊगंज थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहे अबैध कारोबार तस्करों के खिलाफ बीड़ा उठाया और खुद छापेमारी करते हुए तश्करो को जेल भेजा है।
लेकिन अब तश्करो से मिलकर कुछ लोग षड्यंत्र के तहत एस डी ओ पी मऊगंज और उनके सहकर्मी पुलिस के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाकर ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के मनोबल गिराने व उनको दागदार किए जाने का का काम किया जा रहा है।
इस तरह की कार्यवाही के बाद भ्रामक खबर फैलाने से पुलिस के शीर्ष अधिकारियों में यदि शक के भाव जन्म ने लिया तो वह भविष्य में किसी भी ईमानदार पुलिस अधिकारी को कार्यवाही करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।
रिपोर्ट विवेक सिंह


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें