शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

रेप पीड़िता ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार, FIR तक नहीं हो रही दर्ज

रेप पीड़िता ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार, FIR तक नहीं हो रही दर्ज


पीड़िता थाने गई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी

यहाँ तक की पनवार पुलिस मुक़दमा लिखने में भी कन्नी काटने में लग गयी हैं

महिलाओं के लिए रीवा पुलिस का चेहरा मददगार का है, लेकिन कुछ घटना पिछले दिनों ऐसी भी हुई हैं जिनमें पुलिस की बदनामी भी हुई।  दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस में सुधार व महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर तेजी से कार्रवाई के दावे किए जाते हैं, लेकिन मदद, सहूलियत, सुरक्षा के दावे जमीन पर नजर नहीं आते। पिछले दिनों घटनाएं ऐसी हुईं जिनमें पुलिस मित्र नजर नहीं आई।

पनवार थाना क्षेत्र में बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ तक की पुलिस भी मुक़दमा लिखने में कन्नी काटने में लग गयी हैं। ऐसा ही एक मामला तराई अंचल के पनवार थाना क्षेत्र के कुण्डलीपुर्वा का प्रकाश में आया है, जहाँ गांव के ही तीन दबंग युवकों ने युवती से बलात्कार किया। वहीं घटना के बाद से पीड़िता का परिवार रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी एफआईआर तक नहीं लिखी गयी, जिसपर पीड़िता ने आज मीडिया के माध्यम से एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ पनवार थाना में तहरीर दी गयी थी, लेकिन अभी तक मुक़दमा दर्ज नहीं हुआ है और 13 दिन से लगातार पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। पीड़िता का कहना है कि बीती 17 जुलाई की रात को मेरे घर मे मेरे मां बाप मजदूरी करने मेरी मौसी के गांव मौहरिया धान के खेत मे रोपा लगाने गए थे।रात्रि के लगभग 10 बज रहे थे रात्रि में बिजली कटी हुई थी गर्मी की भीषण उमस के कारण गेट का दरवाजा खोलकर हम अपने दो छोटे भाइयो के साथ सो रही थी तभी गांव के रिंकू द्विवेदी,संतू रावत व कामता मिश्रा आये और पूंछे की मम्मी पापा कहां है तो मैंने कहा बुआ के यहां गए थे तब ये तीनो वापस लौट गए और हम सो गए। करीबन 1 घण्टे बाद तीनों वापस आये और घर मे घुसकर सबसे पहले मेरा मुंह दबाकर एक व्यक्ति दरवाजे पड़ खड़ा होकर मेरे साथ गलत कृत्य किये।आसपास के सब लोग सो रहे थे और मेरी हालत तबियत काफी खराब हो गयी मैं कुछ बोल पा नही रही थी सुबह जब मेरी चाची उठी तो वो पूँछी तो मैं सच सच पूरी बात बता दी,जिसके बाद मेरे माता पिता बुआ के घर से वापस घर आये तब हम लोग पनवार थाने जाकर सूचना दी तो पुलिस द्वारा सादे कागज में सूचना लिख ली गयी,पावती भी नही दी गयी और बोले कि जाओ रीवा में रिपोर्ट लिखाओ।
पीड़िता के पिता का कहना है कि वो लोग पनवार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक ना ही पुलिस ने कोई कार्यवाही की और ना ही मुक़दमा दर्ज किया है। आरोपी रिंकू द्विवेदी,संतू रावत व कामता मिश्रा खुलेआम टहल रहा है।लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होना आरोपियों के हौसले को और बुलन्द करता है,ऐसे में नवागत पुलिस अधीक्षक  का ध्यानाकृष्ट कराया गया है ताकि पीडित परिवार को न्याय मिल सके।।

✍️रिपोर्ट/ विवेक सिंह 
         प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़
        मो 9140336494

Admission is Open for Year 2020-21 in SAM Global University Bhopal. (Mp) Naveendra Singh Counseling Cell Admission ,,

Admission is Open for Year 2020-21 in  SAM Global University Bhopal. (Mp)





B. Tech, B. Tech lateral, M. Tech, Polytechnic, iti

HOTEL MANAGEMENT, 

MBA, MBA Part Time, MCA

Lateral Entry B.E., Diploma, MCA, 

DCA/ PGDCA

BA, MA, B.Com, M.Com, BBA, BCA, B.Sc, M.Sc, MSW,  LLB.

D.Pharm

B.Pharm

M.Pharm

B.Sc. (Agriculture)

Diploma (Agri.)

B.Ed.

M. Ed.

  

NURSING

B.Sc.

GNM

M.Sc.

Post Basic Nursing.

Dental: BDS, MDS

Medical:, BHMS,

DMLT, BMLT, BPT

And many more Diploma and Certificate courses in Every Field 3 month to 1 year

Ph.D. ,  All Subjects

Any admission contact me

For more information contact

 Naveendra Singh Counseling Cell Admission
7999417383


गुरुवार, 30 जुलाई 2020

राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों

राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने के आदेश दिये है। 
#JansamparkMP


रिपोट विवेक सिंह 

Admission is Open for Year 2020 in Bhopal. (Mp

Admission is Open for Year 2020 in  Bhopal. (Mp)

B. Tech, B. Tech lateral, M. Tech, Polytechnic, iti
HOTEL MANAGEMENT, 

MBA, MBA Part Time, MCA
Lateral Entry B.E., Diploma, MCA, 

DCA/ PGDCA
BA, MA, B.Com, M.Com, BBA, BCA, B.Sc, M.Sc, MSW,  LLB.

D.Pharm
B.Pharm
M.Pharm

B.Sc. (Agriculture)
Diploma (Agri.)
B.Ed.
M. Ed.
  
NURSING
B.Sc.
GNM
M.Sc.
Post Basic Nursing.

Dental: BDS, MDS

Medical:, BHMS,
DMLT, BMLT, BPT
And many more Diploma and Certificate courses in Every Field 3 month to 1 year

Ph.D. ,  All Subjects

Any admission contact me

For more information contact
 Vivek Singh
7081748887
9140336494

बुधवार, 29 जुलाई 2020

मजदूरों के नाम पर फर्जी राशि आहरित करने वाले वेंडर अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन ने वापस किये पंचायत के खाते में 1 लाख 48 हजार रुपये

चोर चोरी करने के बाद पकड़ा जाए और चोरी का माल वापस कर दे तब भी वह चोर ही कहलायेगा

मजदूरों के नाम पर फर्जी राशि आहरित करने वाले वेंडर अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन ने वापस किये पंचायत के खाते में 1 लाख 48 हजार रुपये
त्योंथर। घर घर बिना दुकान के कागज और बिल में संचालित सामग्री सप्लायरों का फर्जीवाडा त्योंथर जनपद पंचायत में काफी फल फूल रहा है फर्जीवाड़ा का ताजा मामला त्योंथर जनपद पंचायत का है जहां ग्राम पंचायतों में कमीशन पर बिल देने वाले अभिजीत मिश्रा सामग्री सप्लायर लोहसाइन का है जिसने मजदूरी के नाम पर सामग्री सप्लायर के बिल से 1 लाख 48 से ज्यादा की राशि आहरित कर ली जिसका खुलासा कर आर टी आई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू मदरो ने प्रशाशन से कार्यवाही की मांग की थी जिसके बाद सामग्री सप्लायर ने यह राशि पंचायत के खाते में वापस कर दिया जिससे यह स्पष्ट साबित होता है कि सामग्री सप्लायर फर्जी तरीके से राशि आहरित करता है।सामग्री सप्लायर के इस कृत्य पर आरटीआई कार्यकर्ता विवेक सिंह दीपू मदरो ने प्रशाशन से ये मांग की है कि फर्जी राशि आहरित करने वाले सप्लायर पर तत्काल FIR दर्ज करवाये और इसके द्वारा पंचायतों में किये जा रहे लेन देन पर तत्काल रोक लगा कर इसके वेंडरशिप को निरस्त किया जाय।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

कांग्रेस नेता पूर्व प्रत्यासी त्योंथर रमाशंकर सिंह त्योंथर का नाम रोशन करने वाली बेटी खुशी सिंह

कांग्रेस नेता पूर्व प्रत्यासी त्योंथर रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम चुनरी पहुच कर प्रदेश में प्रथम स्थान ला कर पूरे मप्र में त्योंथर का नाम रोशन करने वाली बेटी खुशी सिंह के घर पहुच कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।त्योंथर की बेटी के इस सफलता से हर तरफ खुशी का माहौल है इस अवसर पर रमाशंकर सिंह पटेल के साथ उनके सहयोगी रामायण प्रसाद सिंह कुठिला,विन्द्रा प्रसाद तिवारी,रणबहादुर सिंह,विवेक सिंह दीपू मदरो,विजय गुप्ता,पार्षद मंगल त्योंथर,दिनेश पाल,विनय सिंह  आदि लोगो ने ग्राम चुनरी पहुच कर मिठाई बाट कर खुशियां मनाई और बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।




रिपोर्ट विवेक सिंह 

वनपरिक्षेत्र अतरैला के प्रभारी रेंजर राजकुमार यादव के निर्देशन में वनविभाग अतरैला द्वारा शिवपुर(चौखंडी)में ट्रक क्रमांक UP 70 GT 9223

ब्रेक/अतरैला

वनपरिक्षेत्र अतरैला के प्रभारी रेंजर राजकुमार यादव के निर्देशन में वनविभाग अतरैला द्वारा शिवपुर(चौखंडी)में ट्रक क्रमांक UP 70 GT 9223 जिसमे आम,बबूल व नीम की लकड़ियां लदी हुई थी,वन विभाग अमले द्वारा अपने हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक मोहम्मद भाई जो विगत कई वर्षों से तराई क्षेत्र से लकड़ी का अवैध परिवहन धड़ल्ले से करा रहा था,ज्ञात हो कि वनपरिक्षेत्र डभौरा में उक्त मोटर मालिक की 4  गाड़ियां आज भी सड़ रही है लेकिन अवैध परिवहन कराने से बाज नही आ रहा मोहम्मद भाई।देखना दिलचस्प होगा कि उक्त ट्रक तथा उक्त मोटरमालिक के ऊपर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है??



रिपोर्ट विवेक सिंह

रीवा त्योंथर से हायर सेकंडरी बोर्ड में प्रदेश में प्रथम खुशी सिंह स्थानीय विधायक अधिकारीगण एवं जनता जनार्दन

रीवा त्योंथर से हायर सेकंडरी बोर्ड में प्रदेश में प्रथम स्थान हाशिल करने वाली किसान की बेटी खुशी सिंह के घर चुनरी बधाई एवं शुभकामनाएं देने स्थानीय विधायक जिले के अन्य पार्टियों के नेता अधिकारीगण एवं जनता जनार्दन सहित खुशी की खुशी में पहुंच कर दे रहे हैं बधाइयां एवम उज्जवल भविष्य की कर रहे हैं






रिपोर्ट विवेक सिंह

बुधवार, 22 जुलाई 2020

रीवा शहर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित रीवा। हनुमाना के बाद अब रीवा बनता जा

रीवा//ब्रेकिंग

रीवा शहर में मिले 7 नये कोरोना संक्रमित

रीवा। हनुमाना के बाद अब रीवा बनता जा रहा है कोरोना का हब,,, शहर के विभिन्न इलाकों में पाए गए 7 नये कोरोना संक्रमित जिसमें से 4 गंगोत्री कॉलोनी, 2 रिफ्यूजी कॉलोनी एवं 1 रानी तालाव का निवासी है,,, जोकि फिलहाल रीवा से बाहर बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 159 जा पहुंचा है तो वही एक्टिव केसों की संख्या 92 पहुंच गई है,,, जिससे रोक पाना अब प्रशासन के लिए बडी़ चुनौती है।

रिपोट-// विवेक सिंह पत्रकार

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

त्योंथर तहसील के खबरा गांव व आसपास के गाँवो में बिजली के आंख मिचौली से क्षेत्रवासी परेशान

त्योंथर तहसील के खबरा गांव व आसपास के गाँवो में  बिजली के आंख मिचौली से क्षेत्रवासी परेशान

गढ़ी विद्युत् उपकेंद्र के लापरवाही के कारण कई दिनों तक नही रहती गाँवो में बिजली।
शिकायत के बाबजूद नही दिया जाता शिकायतो पर ध्यान।

बिजली की सप्लाई न होने  किसानों और आम जनता को हो रही परेशानी।

                 त्योंथर / मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के त्योंथर क्षेत्र के उपकेंद्र गढ़ी के अंतर्गत खबरा, पटहट, घटेहा,चौखड़ा,गढ़ी,भोथी टगहा, इटौरी,सूती,आदि सैकड़ो गाँवो में पिछले दो माह से विद्युत के उपभोक्ता परेशान है खासकर के किसान जो खेती पर निर्भर है जिनका खेती के लिए एक मात्र सहारा है बिजली।
लेकिन आये दिन बिजली के आंख मिचौली से किसान और आम जनता परेसान है।
वही ग्रामीणों का कहना है हमारे क्षेत्र में अक्सर दूसरे तीसरे दिन  दस दस घंटे बिजली गुल रहती है ऐसे में हम लोग किसानी कैसे कर पाएंगे और विभाग के जेई एई व एसडीओ शिकायत पर ध्यान ही नही देते है। जबकि बारिष के मौसम में तेज उमस और गर्मी होने से आमजनता काफी परेशान हो रहे है दूसरी ओर कोरोना जैसे माहमारी के कारण लोग अपने अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है ऐसे में बिजली के एक से दो मिनट के आवा जाही के कारण लोग परेसान हो रहे।

         अब सवाल ये उठता है कि जब म.प्र.सरकार खासकर किसानों के लिए 24 घंटे बिजली देने की बात कर रही है
     लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा किसानों और आम जनता के साथ छलावा कर रही है तो क्या ये मुख्यमंत्री की घोषणा महज दिखावा है या विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों के लापरवाही का नतीजा है।


  रिपोर्ट / विवेक सिंह

बुधवार, 15 जुलाई 2020

रीवा मध्य प्रदेश में मेडिकल स्टोर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग

रीवा मध्य प्रदेश में मेडिकल स्टोर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जिला प्रशासन ने दो मेडिकल स्टोर को किया सील अस्पताल चौराहा के पास की गई कार्यवाही संजय मेडिकल स्टोर एवं गोपाल मेडिकल स्टोर को किया गया सील प्रशासन ने कई बार दी थी सूचना



रिपोर्ट विवेक सिंह

Rewa mauganj ✍ एस डी ओ पी मऊगंज द्वारा तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में फिर एक बड़ी सफलता हासिल

Rewa mauganj ✍

एस डी ओ पी मऊगंज द्वारा तस्करी के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में फिर एक बड़ी सफलता हासिल



यूपी से ले आयी जा रहे गांजा को बीती रात्रि तश्करो का पीछा करते हुए एस डी ओ पी मऊगंज के नेतृत्व में 64 किलो गांजा मऊगंज पुलिस ने बाहन के साथ पकड़ा

पुलिस को पीछा करते हुए देख आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार पुलिस जब्त वाहन के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू किया।

सोशल मीडिया में कोरेक्स छोड़े जाने की फैलाई जा रही भ्रामक खबर ईमानदार पुलिस अधिकारी का मनोबल गिराने और तश्करो के खिलाफ छेड़ी गई उनकी मुहिम पर विराम लगाने की तश्करो से मिले हुए लोगो की नापाक कोशिश मात्र

मऊगंज- पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश सिंह के निर्देश पर बीती रात्रि एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर यू पी से गांजा लेकर आ रहे  गांजा तस्कर का पीछे करते हुए 06 किलो के 08 पैकेट और 08 किलो के 02 पैकेटो में बन्द लगभग 64 किलो गांजा पकड़ा गया अंधेरे का लाभ उठाते हुए तश्कर डस्टर गाड़ी छोड़कर फरार मौके से जब्त बाहन के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी।
वही सोशल मीडिया में कुछ भ्रामक खबर फैलाने का काम किया जा रहा है।
एस डी ओ पी मऊगंज शर्मा ने मऊगंज में कार्यभार सम्हालते  ही मऊगंज थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहे अबैध कारोबार  तस्करों के खिलाफ बीड़ा उठाया और खुद छापेमारी करते हुए तश्करो को जेल भेजा है।
लेकिन अब तश्करो से मिलकर कुछ लोग षड्यंत्र के तहत एस डी ओ पी मऊगंज और उनके सहकर्मी पुलिस के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाकर ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के मनोबल गिराने व उनको दागदार किए जाने का का काम किया जा रहा है।
इस तरह की कार्यवाही के बाद भ्रामक खबर फैलाने से पुलिस के शीर्ष अधिकारियों में यदि शक के भाव जन्म ने लिया तो वह भविष्य में किसी भी ईमानदार पुलिस अधिकारी को कार्यवाही करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।

रिपोर्ट विवेक सिंह

सोमवार, 13 जुलाई 2020

नाबालिग युवती से बलात्कार,शिकायत के बाद 24 घण्टे के भीतर पनवार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नाबालिग युवती से बलात्कार,शिकायत के बाद 24 घण्टे के भीतर पनवार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रीवा जिले के पनवार थाना के अंतर्गत नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए शिकायत के 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल पीड़िता के पिता द्वारा बीते दिन थाना में उपस्थित होकर  शिकायत दर्ज कराया गया था।
पीड़िता ने आवेदन में लिखा कि रोजाना की तरह हम अपने घर से मजदूरी करने निकले थे और साथ मे किशोरीलाल भी था।पूरे दिन काम करने के पश्चात जब हम घर को लौट रहे थे गांव के पहले सूनसान जंगल व अंधेरे में किशोरिलाल ने हमारे साथ गलत कृत्य किया।हमारे विरोध किये जाने पर कुल्हाड़ी  से काट देने की धमकी दी थी।और फिर मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया था। इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर उक्त युवक किशोरीलाल वर्मा पिता लाला चर्मकार उम्र 35 वर्ष निवासी गढुवई थाना पनवार के खिलाफ धारा 376(2) (N),धारा 506 भादवि 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।मामले के गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी शेर अली खान के निर्देश पर टीम गठित कर मुखवीर लगाकर आरोपी किशोरीलाल वर्मा को उसके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर मामला गैर जमानतीय होने से ओरापी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक हीरा सिंह, आ.कृष्णपाल सिंह,आ.राकेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।।

✍️रिपोर्ट/ विवेक सिंह

शनिवार, 11 जुलाई 2020

जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए होम क्वारेंटाइन अनिवार्य

जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए होम क्वारेंटाइन अनिवार्य

होम क्वारेंटाइन के आदेश का उल्लंघन करने पर होगा प्रकरण दर्ज
________________________________________________

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा आमजन का स्वास्थ्य सुरक्षित रखने की दृष्टि से पूरे रीवा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंध के आदेश दिये गए हैं। जारी आदेश के अनुसार जिले में एक जुलाई 2020 के बाद आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सूचना संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य होगी। साथ ही जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन रहना अनिवार्य होगा। वर्तमान परिस्थितियों में आदेश की व्यक्तिगत तामीली संभव नहीं है इसलिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप में पारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 तथा 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जारी आदेश के अनुसार जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन रहना तथा पुलिस थाने में मोबाइल अथवा टेलीफोन से सूचना देना अनिवार्य होगा। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति को कोरोना कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07662-255142, स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 07662-226888, नगर निगम के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07662-254658 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 7049122399 में सूचना देना आवश्यक होगा। जिले के बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति रैपिड रिस्पांस टीम के उनके घर पर भेंट करने पर स्वयं को परीक्षण हेतु उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

जारी आदेश के अनुसार होम क्वारेंटाइन के लिए आदेशित कोई भी व्यक्ति घर से बाहर घूमते पाये जाने पर अथवा मेडिकल स्क्रीनिंग तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग में सहयोग न करने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 एवं 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जिले के निवासरत सभी व्यक्तियों को उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के नाम, पते एवं मोबाइल नम्बर नोट करने की सलाह दी जाती है। पुलिस अधीक्षक को आदेश का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिये गए हैं। नगर निगम आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में कचरा संग्रहरण करने वाले वाहन से आदेश के संबंध में उद्घोषणा कराने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर आदेश की सूचना आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं।

#कलेक्टर_एवं_जिलामजिस्ट्रेट_इलैयाराजा_टी
रिपोर्ट विवेक सिंह
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

जवा ब्रेकिंग न्यूज़ पूरे चौखंडी बजार की सडक मे कीचड का आलम आम जनता परेशान

जवा ब्रेकिंग न्यूज़

पूरे चौखंडी बजार की सडक मे कीचड का आलम आम जनता परेशान


💢जवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौखंडी का है मामला

जवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौखंडी बजार की सडक मे कीचड का आलम हो गया है आपको बता दें कि चौखंडी बजार मे पंचायत द्वारा न ही नाली का निर्माण किया गया है न ही सडक बनायी गयी है जिससे गढ्ढो के साथ कीचड की भरमार है इस बात को लेकर चौखंडी के ग्रमीणो मे काफी आक्रोश है लोग गंदगी मे जीवन यापन करने के लिए विवश है चौखंडी पंचायत की जनता का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस समास्या का निदान नही हुआ तो हम सब विरोध प्रदर्शन करेंगे

रिपोर्ट डॉ विवेक  सिंह 
प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

शहर के स्कूलों के निरीक्षण में निकले कलेक्टर

शहर के स्कूलों के निरीक्षण में निकले कलेक्टर

रीवा शहर की स्कूलों के भवन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का  संबंधित मौका मुआयना करने जिला कलेक्टर इलैया राजा टी निकले निरीक्षण पर।  उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल, डीपीसी रीवा सुदामा लाल गुप्ता, वीआरसी रीवा प्रवीण शुक्ला शामिल है ।

कलेक्टर का निरीक्षण अभी जारी है आज कम से कम 5 विद्यालयों का निरीक्षण करने का पूर्व से लक्ष्य निर्धारित है।
रिपोर्ट
विवेक सिंह संवाददाता जनेह त्योंथर रीवा मध्य प्रदेश

प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़

हाईस्कूल समान का निरीक्षण किया कलेक्टर ने... • पानी से भरे मैदान देख व साफ सफाई ना होने पर डीईओ पर बिफरे कलेक्टर....

• हाईस्कूल समान का निरीक्षण किया कलेक्टर ने...
• पानी से भरे मैदान देख व साफ सफाई ना होने पर डीईओ पर बिफरे कलेक्टर....

रीवा। रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी शनिवार सुबह शासकीय हाई स्कूल समान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के आसपास पानी भरे व गंदगी को लेकर डीईओ को फटकार लगाई, कलेक्टर रीवा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि 300 छात्रों के बीच 24 शिक्षक पदस्थ हैं कम से कम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाइए कि "आदर्श विद्यालय" कहलाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भवन मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बिगड़े हैंडपंप की व्यवस्था के लिए डीपीसी एवं रमसा प्रभारी को आकलन प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। बता दे कि इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, रमसा प्रभारी, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी मौजूद रहें। 
       कलेक्टर इलैया राजा टी ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था व नवीन भवन निर्माण कराने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिया। विद्यालय के ग्राउंड में पानी की निकासी ना होने साफ-सफाई ना कराने पर डीईओ पर नाराजगी व्यक्त कर जल्द से जल्द व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। साथ ही विद्यालय में लगे हैण्डपंप सुधार कराने के लिये भी निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी ने आँगनवाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। भवन के बाहर साफ-सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्ति की।

रिपोर्ट विवेक सिंह  संवाददाता  त्योंथर रीवा
 प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ 

सोमवार, 6 जुलाई 2020

इस डॉन जैसा बनना चाहता है विकास दुबे, 90 के दशक में मचाया था आतंक

इस डॉन जैसा बनना चाहता है विकास दुबे, 90 के दशक में मचाया था आतंक
उत्तर प्रदेश के कानपुर जी हां हम बात कर रहे हैं विकास दुबे की खौफनाक हकीकत कभी सामने नहीं आती, अगर कानपुर में 3 जुलाई की रात वो खूनी तांडव ना करता. जुर्म की दुनिया में विकास दुबे का इतिहास करीब 20 साल पुराना है, जिसे जानकर ऐसा लगता है कि विकास दुबे यूपी के सबसे बड़े डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद उसकी जगह लेना चाहता. 


  • विवेक सिंह पत्रकार (mp)

शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नहीं है गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नहीं है गरीब बच्चों के पास स्मार्टफोन प्रयागराज क्षेत्र वैश्विक महामारी कोरोना के चलते ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है । लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब मजदूर वर्ग के बच्चे के पास स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है सरकारी स्कूल पढ़ने वाले बच्चे गरीब मजदूर वर्ग के होते हैं जिनके पास सिर्फ रोजी - रोटी की व्यवस्था हो पाती है उनके पास न तो खरीदने के लिए स्मार्टफोन को न चलाने की क्षमता ही नहीं क्योंकि वह बहुत ही गरीब व्यक्ति होते हैं । आखिर में गरीब मजदूर व्यक्ति एवं उनके बच्चों की समस्या कौन सुनेगा

रिपोर्ट विवेक सिंह

एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम जारी होगा कल mpbse.nic.in पर प्राप्त कर सकते है।

एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं का परिणाम जारी होगा कल

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल कल शनिवार को कक्षा दसवीं का रिजल्ट घोषित करेगा।
विद्यार्थी अपने परिणाम बोर्ड के वेबसाइट mpbse.nic.in पर प्राप्त कर सकते है।


बुधवार, 1 जुलाई 2020

त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा पंचायत में गरीबी रेखा के 100 कार्ड आज तीन महीने बने हो गए है पर रासन नहीं मिल रहा

ब्रेकिंग न्यूज़ रीवा
त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा  पंचायत में गरीबी रेखा के 100 कार्ड  आज तीन महीने बने हो गए है पर रासन नहीं मिल रहा है लोग के राशन लेने जाते है तो कोटेदार का कहना है ये कार्ड फर्जी है और लोग परेशान है कार्ड  धारकों का कहना है कि 1500 सौ रुपए घोस ले लिए कार्ड बनवाने के लिए पर रासन् आज तक नहीं मिला इसमें किसकी गलती है मै उच्च अधिकारियों से आग्रह करना चाहता हूं की इसकी जांच हो किउकी लगभग 100 कार्ड धारकों का राशन नहीं मिल रहा है

रिपोर्ट विवेक सिंह

रीवा जनेह थाना चौकी गढ़ी अंतर्गत घुसरूम मैं बीती रात्रि ट्रैक्टर ट्राली ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को मारा ठोकर एक व्यक्ति की मौके पर मौत

रीवा जनेह थाना  चौकी गढ़ी अंतर्गत  घुसरूम मैं बीती रात्रि ट्रैक्टर ट्राली  ने दो मोटरसाइकिल  सवार युवकों  को मारा ठोकर एक व्यक्ति की मौके पर मौत दूसरा  गंभीर रूप से घायल  मृतक  विजय कुमार कोल पिता राम बहादुर  घायल  का नाम शैलेंद्र कोल पिता रामसुमेर   दोनों ग्राम सराई  के बताए जा रहे हैं   ट्रैक्टर ट्राली  को ड्राइवर लेकर मौके से हो गया था फरार पुलिस कार्यवाही में जुटी मर्ग कायम कर  ट्राली जप्त कर खड़ा किया चौकी में  शव  को सिविल अस्पताल  त्योथर में पीएम   करा कर चौकी गढ़ी के सामने रोड पर  जाम लगाकर परिजन नामजद रिपोर्ट गिरफ्तारी  की कर रहे हैं मांग

मौके पर एसडीओपी नवीन दुबे नायब तहसीलदार  अंकित मौर्य  भारी पुलिस बल के साथ मौजूद परिजनों  दे रहे समझाइस

रीवा एसडीओपी नायब तहसीलदार एवं पुलिस की काफी समझाइश के बाद  माने परिजन शव को ले गए घर

रिपोर्ट विवेक सिंह