बुधवार, 3 अप्रैल 2024

सीपीएस स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद जनार्दन मिश्र

 सीपीएस स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद जनार्दन मिश्र 



त्योंथर ब्यूरो। सीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल चाकघाट में विगत दिवस विद्यालय का वार्षिकोत्सव बडे़ धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि सीपीएस स्कूल में श्रेष्ठ शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने सीपीएस स्कूल को एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बताते हुए इसके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में त्योंथर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री मधुकर द्विवेदी, नगर परिषद चाकघाट के अध्यक्ष विभव जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अलख नारायण केसरवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेश तिवारी, त्योंथर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विद्यासागर शुक्ला लाला, सांसद प्रतिनिधि सुशीलचंद शुक्ला बच्चा, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सतीश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष अजय केसरवानी बच्चा, पार्षद मानिकचंद केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनौरी डॉ. दिलीप मिश्रा, त्योंथर मंडल अध्यक्ष राजनारायण तिवारी, सेंट मैरी स्कूल चाकघाट के संचालक बेबी पुल्लन, भाजपा नेता कौशलेश द्विवेदी, लालजी केशरवानी, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक ने विद्यालय की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीपीएस स्कूल में पढ़े हुए अनेक विद्यार्थी आज बहुत अच्छे पदों पर पहुंचकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया तथा होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 4 घंटे से अधिक समय तक चला और इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत हजारों विद्यार्थियों के साथ ही भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकगणों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें