बुधवार, 3 अप्रैल 2024

सी एम राइज कैम्पस-2 दुअरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव

 -- सी एम राइज कैम्पस-2 दुअरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव --

नये सत्र के शुभारंभ पर सी एम राइज कैम्पस-2 प्राथमिक विद्यालय- दुअरा,त्योंथर जिला -रीवा में बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को रोली चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

      उक्त आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्रों और अभिभावकों का भी सहयोग अवांछनीय रहा,बच्चों ने बंदनवार और गुब्बारों तथा रंगोली बनाकर विद्यालय को सजा रखा था। बच्चों को फल और मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया गया,इस बीच प्रधानाध्यापक श्री उमाकांत त्रिपाठी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चे कोरे कागज के समान हैं इनमें हमें शिक्षा का रंग भरना है,इन्हें हमें देश का ससक्त,सभ्य और शिक्षित नागरिक बनाना है,जिस भरोसे को लेकर आप सभी हमें अपने बच्चे सौंप रहे हैं,हम आपके उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे,हम हर बच्चे को अच्छा विद्यार्थी बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।प्रवेश उत्सव में प्रधानाध्यापक श्री उमाकांत त्रिपाठी,शिक्षक श्री रामलाल मिश्र,श्री लक्ष्मी प्रताप सिंह प्रशांत शुक्ल, प्रहलाद आदिवासी सहित

 पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

इस बीच भोपाल से पधारे सम्भागीय अधिकारी नरुल हसन और सोमदत्त शुक्ल ने भी प्रशासनिक योजनाओं और नये सत्र में क्रियान्वित होने वाली गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें