घटित अपराधों का खुलासा करने में पुलिस फेल, मामला चाकघाट थाना क्षेत्र का
चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुए कई अपराध आज भी राज बना हुआ है। अपराधों का खुलासों करने में स्थानीय पुलिस लगातार लापरवाही कर रही है और जिला प्रशासन का क्षेत्र में हस्ताक्षेप नहीं दिख रहा है। बता दे कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई अपराध घटित हुए हैं जिनका आज तक खुलासा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।जो कि चाकघाट पुलिस की नाकामी और लापरवाही दोनों को दर्शाता है। यूपी सीमा से सटे चाकघाट थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के अपराधी आकर घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं और चाकघाट पुलिस मुक दर्शक बनी रहती है। थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई कई चोरियां, विभिन्न प्रकार के लूट, हत्या, रेप जैसे कई अपराध लंबे समय से पेंडिंग है। आखिर किन विषयों को लेकर जिला स्तर पर बैठकर संपन्न की जाती हैं अथवा बैठक सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित है। थाना क्षेत्र में विभिन्न अवैध गतिविधियों का बोलबाला है। थाना परिसर से लगभग एक किलोमीटर एरिया में ही कई प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं। चर्चाएं हैं कि पुलिस के संरक्षण में ही यह व्यापार चल रहा है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें