एम राइज विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव --
रीवा_ नये सत्र के शुभारंभ पर सी एम राइज विद्यालय - रायपुर कर्चुलियान जिला -रीवा में बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को रोली चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्रों और अभिभावकों का भी सहयोग अवांछनीय रहा,बच्चों ने बंदनवार और गुब्बारों तथा रंगोली बनाकर विद्यालय को सजा रखा था। बच्चों को मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया गया,इस बीच प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा पयासी ने अभिभावकों से कहा जिस भरोसे को लेकर आप सभी हमें अपने बच्चे सौंप रहे हैं,हम आपके उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे,हम हर बच्चे को अच्छा विद्यार्थी और देश का अच्छा नागरिक बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।प्रवेश उत्सव में शाला के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह, माध्यमिक प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा पयासी,प्राथमिक प्रधानाध्यापक श्री भूपेश प्रताप सिंह, शिक्षक सत्येन्द्र तिवारी,पवन मिश्रा,शिक्षिका सुमन सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें