गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का किया दौरा

 प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह लववंशी व टीम ने एक दिवसीय बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का किया दौरा




आज लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंदरसिंह लववंशी व टीम के साथ बीनागंज चाचौड़ा विधानसभा का सगन दौरा जनसंपर्क किया सर्वप्रथम हरिपुरा, पीपल्या नजदीक कोटरा, पेंची, बीनागंज चांचौड़ा, गोविंदपुरा,मृगवास, कुंभराज, सानाई और माधगनमापी में आयोजित लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए और वर वधु को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की और लगभग दर्जन भर गांव का दौरा किया और सामाजिक बंधुओ से समाज विकास और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उनके साथ इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एम.एल लववंशी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीश लववंशी, जिला उपाध्यक्ष गुना श्री विजय लववंशी, प्रदेश सचिव श्री संजू लववंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चैन सिंह लववंशी आदि सम्मिलित हुए और विभिन्न गांव में समाज की भूमिका राजनीतिक विचार विमर्श और विभिन्न मुद्दों पर सभी लोगों से चर्चा की।




कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की


कलेक्टर बोले- वोट जरूर दें


 जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोटिंग की। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र में व्यवस्था की गई है। किसी को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।'




आम आदमी पार्टी की महिला नेता सरिता पांडे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथो ली भाजपा की सदस्यता

 आम आदमी पार्टी की  महिला नेता सरिता पांडे मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथो ली भाजपा की सदस्यता


              राकेश दुबे🖋️

प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्व खाद्य मंत्री स्वर्गीय श्री सीता प्रसाद शर्मा की पुत्रवधू आम आदमी पार्टी की महिला बिंग की जिला अध्यक्ष रीवा श्रीमती सरिता पांडे अपने हजारों समर्थकों के साथ उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी के हाथों सदस्यता ग्रहण की वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जो काम हुए हैं वह काम शायद कोई सरकार नहीं कर सकती और तो और उन्होंने आम आदमी पार्टी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहे हैं कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार भेदभाव हो रहा था जिसे हमारे कार्यकर्ता करने को तैयार नहीं हुए मुझे भी आखिर उनके साथ जाने की मजबूरी थी वहीं तमाम कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में जय श्री राम के नारों के साथ  उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत की  सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पुष्प कुछ देकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने का भी आश्वासन दिया



रविवार, 14 अप्रैल 2024

रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 21 अप्रैल से होगा। रेल प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

 रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से मुम्बई के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन आगामी 21 अप्रैल से होगा। रेल प्रशासन ने तैयारी कर ली है। इस लिहाज से पश्चिम मध्य रेलवे ने गुरुवार को सूचना भी जारी कर दी। अब एक-दो दिन में इस समर स्पेशल ट्रेन में सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिए टिकट आरक्षण की सुविधा शुरु हो जायेगी।

विदित हो कि रीवा स्टेशन से अभी साप्ताहिक रीवा-मुम्बई ट्रेन चल रही है, जो प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 4 बजे रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्पूर्ण के रवाना होती है। इस ट्रेन के संचालन की अवधि फिलहाल रेल प्रशासन ने जून 2024 तक बढ़ा रखी है।

इस बीच एक और समर स्पेशल ट्रेन रीवा से मुम्बई के लिए चलने वाली है। रेल प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार यह समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 29 जुलाई तक चलेगी। इस अवधि में रीवा से मुम्बई के बीच यह ट्रेन 15-15 फेरे लगायेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से प्रत्येक रविवार शाम 4 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन मुम्बई स्टेशन पर पहुँचेगी। इसी तरह मुम्बई से सोमवार को दोपहर 1.30 बजे ट्रेन चलेगी, जो अगले दिन मंगलवार सुबह 11.30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 02185-86 के साथ यह ट्रेन चलेगी। 

बता दें कि वर्ष 2023 में भी दो माह के लिए इस तरह समर स्पेशल ट्रेन का संचालन रेल प्रशासन ने किया था। इसके इतर, अप्रैल 2022 से साप्ताहिक ट्रेन सेवा से मुम्बई के लिए चल रही है। इस साप्ताहिक ट्रेन का समय भी समर स्पेशल ट्रेन की तरह ही है। बताते हैं कि रीवा-मुम्बई साप्ताहिक ट्रेन के कोच का ही उपयोग समर स्पेशल ट्रेन में किया जायेगा। जिनका मेंटिनेंस रीवा स्टेशन पर होगा।

इस मार्ग से होकर गुजरेगी ट्रेन 

इस समर स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे। सामान्य श्रेणी के 4 और 11 शयनयान श्रेणी के कोच ट्रेन में लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 5 तृतीय एसी कोच, 1-1 प्रथम, द्वितीय एसी कोच व 2 एसएलआर कोच ट्रेन में रहेंगे। रीवा स्टेशन से चलने के उपरांत ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशन में होगा। छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से चलकर भी ट्रेन इसी रास्ते वापस आयेगी। ट्रेन अपना पूरा सफर विद्युत इंजन के साथ करेगी।




रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नीलम मिश्रा आज सुबह एक बार फिर रेस्क्यू अभियान स्थल मनका पहुंची, जहां तमाम प्रशासनिक प्रयासों

 अंततः नहीं बचाया जा सका बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मयंक आदिवासी को


भाव विह्वल होते हुए नीलम अभय मिश्रा ने कहा- एक मां की पीड़ा को एक मां ही समझ सकती है


रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक नीलम मिश्रा आज सुबह एक बार फिर रेस्क्यू अभियान स्थल मनका पहुंची,  जहां तमाम प्रशासनिक प्रयासों

के बावजूद बालक मयंक आदिवासी को नहीं बचाया जा सका। इस दौरान श्रीमती नीलम मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा है कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिसने यह बोरवेल खोदा था और उसे खुला छोड़ दिया था। 

उन्होंने भाव विह्वल होते हुए कहा कि यह एक दारुण दृश्य है। एक मां की पीड़ा, एक मां ही समझ सकती है। पूरे परिवारजन किस मनोस्थिति से गुजर रहे हैं इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। इस दौरान उन्होंने मयंक के परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होने शोक संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि  भगवान से यही  प्रार्थना है कि मयंक को अपने श्री चरणों में स्थान दे।पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। भगवान पीड़ित परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस घटना की जानकारी मिलते ही नीलम अभय मिश्रा तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई थी और लगातार होने वाली प्रशासनिक कार्यवाही से संपर्क में रही वहीं परिवार जनों के साथ रही। आज भी सुबह वे घटनास्थल पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू अभियान पूरा होने तक वहीं मौजूद रही। दुर्भाग्य से तमाम प्रयास सार्थक साबित नहीं हुए और मयंक को बचाया नहीं जा सका।




शनिवार, 13 अप्रैल 2024

अपने जन्मदिन के अवसर पर भी समाजसेवी सूरज सिंघानिया ने दिखाई मानवता और लोगों को दिया मानवता का संदेश

अपने जन्मदिन के अवसर पर भी समाजसेवी सूरज सिंघानिया ने दिखाई मानवता और लोगों को दिया मानवता का संदेश

सुबह सूरज जब अपने घर से दूर मंदिर के लिए जा रहे थे तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से गिरा कुत्ता तड़प रहा था तभी सूरज जी ने अपने वाहन को रोक कर उसे उठाया और पशु चिकित्सालय लेकर गए और उसका सुचारू रूप से उपचार करा के उसे अपने घर में रखा है उनका कहना है जब तक यह पूर्ण रूप से स्वस्थ नही हो जाता इसे घर पे ही रखेंगे और लोगों को संदेश भी दिया उन्होंने की  सड़क दुर्घटना से घायल किसी भी व्यक्ति या गाय कुत्ते या अन्य जानवर मिले उनका  इलाज करा कर बचाने का प्रयास करें।




मऊगंज जिले में राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान लगाए गए बैनर से गायब रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल।

 

मऊगंज जिले में राजनाथ सिंह की जनसभा के दौरान लगाए गए बैनर से गायब रहे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल। 



जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का भी नाम गायब न हेलीपैड में न मंच में था।


 मऊगंज रीवा।।


खबर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नईगढी आए हुए थे मंच पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर के साथ बैनर होल्डिंग लगाई गई थी।पर उस बैनर से मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की फोटो गायब रही।जबकि विधायक प्रदीप पटेल खुद मंच पर मौजूद थे। वही बात की जाए रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल का भी नाम मंच में एवं हेलीपैड में नहीं था। वही अंदर प्रवेश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर आपसी खींचातानी नजर आ रही है वही बात की जाए मऊगंज पार्टी कार्यालय के लोकार्पण के दौरान भी जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल मऊगंज कार्यक्रम मैं पहुंची तभी सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा मंच में चढ़ते ही बोला गया कोई मंच में चढ़ेगा उतरेगा नहीं यहां सब देखकर लगता है।की भाजपा के अंदर मची गुटबाजी साफ-साफ झलक रही थी। इन सब को चाहने वालों को बड़ी हताहत नजर आ रही है वही

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का यह कार्यक्रम मऊगंज जिले के नईगढी में आयोजित किया गया था. जहां मऊगंज सहित रीवा जिले के तमाम नेता मौजूद रहे, हालांकि रीवा जिले के कुछ विधायक राजनाथ सिंह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर अनुपस्थित रहे।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. लेकिन मऊगंज जिले के नईगढी मे आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया. मऊगंज जिले के नईगढी में आयोजित हुए कार्यक्रम मे लगाए गए बैनर से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की फोटो गायब रही।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस चुनावी कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। मंच भी सजाया गया था और सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।लेकिन जिस मंच में भाजपा के तमाम नेताओं का पोस्टर लगा था उस पोस्टर से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की फोटो ही गायब थी. बैनर को देखकर भाजपा के अंदर मची गुटबाजी साफ-साफ झलक रही थी।कार्यक्रम के आयोजकों ने मऊगंज जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा की फोटो तो लगा दी पर विधायक प्रदीप पटेल की फोटो लगाना भूल गए. वही जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल की भी चर्चाएं अब मऊगंज सहित रीवा में भी खूब हो रही है।




शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

नगर परिषद डभौरा के कांग्रेस वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक डभौरा कांग्रेस के विचारधारा से त्रस्त होकर इन्होंने भाजपा जाने का फैसला लिए

 कांग्रेस नेता संदीप सिंह मुन्नू हुए भाजपा में शामिल


प्राप्त समाचार के अनुसार नगर परिषद डभौरा के कांग्रेस वरिष्ठ नेता कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक डभौरा कांग्रेस के विचारधारा से त्रस्त होकर इन्होंने भाजपा जाने का फैसला लिए उनके इस फैसले का भाजपा पूरा परिवार स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक दिव्यराज सिंह के हाथों सदस्यता ली वही उनके इस फैसले से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया इन्हें बधाई देने वाले लोगों में से दादा कमल राज सिंह मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश उरमालिया मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह  नगर परिषद अध्यक्ष माया देवी गुप्ता किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह मंडल उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी महामंत्री अखिलेश सिंह रविंद्र दीक्षित विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता जितेंद्र सिंह बेटू जितेंद्र केसरवानी अशोक केसरवानी शेरों के शेरवानी हरगोविंद द्विवेदी संतोष भुजवा सुनील गुप्ता रोहित द्विवेदी शाहिद हजारों कार्यकर्ताओं के सामने सदस्यता ली गई तालिया की गड़गड़ाहट से कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया




मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

सतना में कांग्रेस को आज लग सकता है एक और बड़ा झटका

 सतना में कांग्रेस को आज लग सकता है एक और बड़ा झटका

 सतना के पूर्व महापौर और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी आज लेंगे भाजपा की सदस्यता, सीएम मोहन यादव के हाथों लेंगे भाजपा की सदस्यता, मौजूदा चुनाव में उपेक्षा से नाराज होकर छोड़ रहे पार्टी।  भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, उपाध्यक्ष बालेन्द्र गौतम और प्रवक्ता अतुल सिंह के साथ मैहर पहुँचे राजाराम त्रिपाठी ।

नागौद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाण्डेय भी लेंगे बीजेपी की सदस्यता।

मैहर ब्लाक कांग्रेस के विष्णुदत्त पाण्डेय भी छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ।



सोमवार, 8 अप्रैल 2024

छम्मन के कनेक्शन और माननीय के रिएक्शन से पुलिस परेशान

 छम्मन के कनेक्शन और माननीय के रिएक्शन से पुलिस परेशान


रीवा। आईपीएल सट्टा किंग छम्मन सिंधी के बाहरी कनेक्शन के छानबीन को लेकर खासा परेशान है वहीं दूसरी ओर उसकी परेशानी माननीय के कनेक्शन को लेकर है। क्योंकि माननीय के पीए लगातार इस बात का दबाव डाल रहे हैं कि मामले को ठंडा किया जाए। 

इस मामले में उच्च स्तरीय सूत्रों में जानकारी दी है कि पुलिस महकमे के बड़े अफसर लगातार इस मामले की कार्यवाही पर नजर बनाए हुए हैं और रीवा जिले के अफसर को हिदायत दे रहे हैं कि एक-एक कर आईपीएल सट्टा से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठी करो, इसकी विपरीत स्थानीय पुलिस अफसर की परेशानी तब बढ़ जाती है जब उनके पास रीवा के माननीय निज सचिव द्वारा यह कहा जा रहा है कि मामला ठंडा करना है। इस मामले की कलाई तब खुली थी जब मीडिया में इस बात की खबर सामने आ गई कि छम्मन सिंधी उर्फ़ अमित आहूजा जब गिरफ्तार हुआ था तो निज सचिव महोदय उसे छुड़वाने थाने तक पहुंच गए थे। यह मामला अखबारों की सुर्खियों में रहा। उधर लगातार इस बात का दबाव बनाया गया कि अकेले छम्मन सिंधी के अलावा किसी और को इस मामले में मुजरिम न बनाया जाए, इसका परिणाम यह हुआ कि दबाव में पुलिस ने किसी को अपने कब्जे में नहीं लिया। अगर कड़ी कार्रवाई होती तो कई नकाबपोश चेहरे सामने आ जाते। इस मामले में खासबात यह है कि छम्मन के साथियों का नाम अखबारों ने पहले ही उजागर कर दिया था, लेकिन माननीय के निज सचिव के दबाव के आगे पूरा मामला ही ठंडा हो गया। उन्हें यह कहा गया है कि छम्मन के कनेक्शन के आधार पर बाहरी लोगों की ओर देखो , लेकिन लोकल अपराधियों की ओर देखना भूल जाओ। अब पुलिस परेशान है कि वह आखिर करें तो करे क्या ? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले जब खाद्य विभाग वालों ने बेकरी वाले  के यहां छापा मारा था तो सड़ी गली बेकरी और घटिया किस्म का बर्थडे केक काफी मात्रा में बरामद हुआ था, यह बेकरी संचालक माननीय और पूर्व सीएम को तलवार भेंट करने के बाद चर्चाओ में आया था। बताया गया है कि उसी के इशारे पर रीवा शहर की कई आपराधिक गतिविधियां संचालित होती हैं। वह माननीय और उनके निज सचिव दोनों का अत्यंत करीबी भी कहा जाता है, जबकि छम्मन सिंधी उसका शिष्य है, किसी का परिणाम है कि माननीय के निज सचिव को बगैर कुछ सोचे समझे थाने तक जाना पड़ा।  इस तमाम मसले को लेकर पुलिस महकमा खासा परेशान है कि यदि यह वह आईपीएल सट्टा के मामले में कार्यवाही आगे बढ़ाता है तो उसे माननीय का कोप भाजन बनना पड़ेगा,  उधर भोपाल के अधिकारी आईपीएल सट्टे कि इस कार्यवाही पर प्रगति मांग रहे हैं, जिस अफसरो की टशन बढ़ गई है।

कांग्रेस में बाहर, भाजपा में अंदरूनी कलह अगर आपको लगता है की सिर्फ कांग्रेस में ही घमासान मचा हुआ है

 कांग्रेस में बाहर, भाजपा में अंदरूनी कलह अगर आपको लगता है की सिर्फ कांग्रेस में ही घमासान मचा हुआ है, तो फिर यह गलत है क्यों की भाजपा में भी अंदरूनी खींचतान चल रही है। सिर्फ फर्क इतना है कि कांग्रेस में आपसी लड़ाई सड़क पर आ गई है और यह जग जाहिर हो गई लेकिन भाजपा में अंदरूनी कलह चल रही है। एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम चल रहा है। जिसका एक वीडियो और आडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु भारती का है इस वीडियो में वह दुख रो रहे हैं। और रीवा के जिला अध्यक्ष सियाशरण साकेत पर सेमरिया में प्रचार-प्रसार से रोकने का आरोप लगा रहे है। गाली गलौज किए जाने का भी आरोप लगाया है। इस वीडियो में उनके साथ राजेश साकेत मंडल अध्यक्ष दीनदयाल अनुसूचित जाति मोर्चा और सीता राम साकेत सह कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भी मौजूद रहे। राजेश साकेत ने वीडियो में खुलकर बाते रखीं कि उनके साथ जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ता के मोबाइल पर अभद्र भाषा का उपयोग किया। प्रचार करने से भी रोका। वीडियो के अलावा एक ऑडियो भी सियाशरण साकेत का सामने आया है। इसमें वह उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति को कहीं भी प्रचार प्रसार करने नहीं ले जाने के लिए बोलते सुनाई पढ़ रहे हैं। इसमें वह उन पर अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। गाली गलौज करते भी सुनाई दे रहे हैं। सेमरिया में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ पार्टी के पदाधिकारी ने ही इस तरह का व्यवहार किया जिससे आहत होकर वह वापस लौट गए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से भी प्रचार नहीं किए जाने को लेकर वीडियो में ही मैसेज दिया है। यह वीडियो भाजपा के अंदरूनी कलह को बयां कर रहा है। इस ऑडियो से यह भी स्पष्ट हो रहा





गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

नीलम मिश्रा की नामांकन रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह भंवर , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अजय सिंह राहुल भैया , अरुण यादव ही रहे मौजूद भी रहे मौजूद

 नीलम मिश्रा की नामांकन रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़


कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह भंवर , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अजय सिंह राहुल भैया , अरुण यादव ही रहे मौजूद भी रहे मौजूद


रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में खासी भीड़ उमड़ी। पूरे जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थक आम जनमानस एवं पार्टी के पदाधिकारी नामांकन रैली में शामिल हुए। रैली की भीड़ और कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह अपनी एक अलग ही कहानी बयां कर रहा था। 

नामांकन रैली के पूर्व वृंदावन गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित किया गया था , जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष, देश के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा जैसे सीनियर नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह भंवर ने भाजपा के 400 पार किनारे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा हो गया तो वह अपने आप को जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री घोषित करना चाहते हैं। अगर 400 पार का नारा पूरा हो गया तो प्रजातंत्र ही खतरे में पड़ जाएगा, क्योंकि उसके बाद यह मनचाहे फैसला लेंगे। भारतीय जनता पार्टी को ही आड़े हाथों लेते हुए श्री भंवर ने कहा कि यह पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी कम कर रही है इन्हें उखाड़ कर फेंक दो। इन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान कहां किया संविधान खतरे में है इसलिए आपकी जिम्मेदारी है कि वह स्थिति न आने पाए। रीवा के लोग बुद्धिजीवी हैं, सोचते हैं और समझते भी हैं इसलिए मैं आशा करता हूं कि रीवा की लोकसभा सीट से नीलम अभय मिश्रा की जीत होगी। स्थानीय स्तर पर चर्चा करते हुए श्री भंवर ने कहा कि रीवा आने पर स्थानीय नेताओं के बारे में जब जानकारी ली तो बताया गया कि यहां के विधायक प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं लेकिन जिसने यह जानकारी दी उसने यह भी बताया कि वह भू माफिया भी हैं। इससे रीवा की साख और भाजपा नेताओं की पहचान कैसे होती है, समझा जा सकता है। मध्य प्रदेश में घोटाला ही घोटाला है विश्व का सबसे बड़ा घोटाला यहीं पर हुआ। युवाओं के साथ छल हुआ। 

उक्त अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा आज क्या कर रही है आप सब देख रहे हैं। आने वाले 26 अप्रैल को जब मतदान होगा तो काफी सोच समझकर आपको अपने मत का प्रयोग करना है क्योंकि इस बार की लड़ाई भारत को बचाने की है संविधान को बचाने की है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने रीवा की जनता से आह्वान किया है कि देश का संविधान बचाने, घोटाले बाजो से बचने और झूठवादे करने वालों से बचने के लिए अब जरूरी हो गया है कि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जाए। इन्होंने रीवा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं जनता से अपील की है कि वह खुद मैदान में आए और जीत को सुनिश्चित करवाए। 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने इस अवसर पर कहा कि विंध्य की राजनीति की शुरुआत रीवा से होती है और इस बार एक नई राजनीति की शुरुआत होने जा रही है। कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को टिकट देकर जो निर्णय लिया है वह सर्वोत्कृष्ट था, उसी का परिणाम है कि उन को पर्चा भरवाने इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। इन्होंने कहां की आज देश का संविधान ही खतरे में पड़ गया है और हमारी सब की जिम्मेदारी बनती है कि उसकी रक्षा के लिए हम कांग्रेस की प्रत्याशी को संसद में भेजें।

राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने रीवा से अपने भावनात्मक संबंधों को बयां करने के बीच कहा कि वर्तमान में राजनीतिक माहौल ऐसा बन गया है जब काफी कुछ सोचना पड़ रहा है। वहां मौजूद भारी भीड़ को देखकर इन्होंने कहा कि यह भी रही काफी कुछ स्पष्ट कर चुकी है, यहां पर परिवर्तन होना पक्का दिखाई दे रहा है। लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को गंभीरता के साथ जुटना होगा ताकि परिणाम हमारे पक्ष में आए। इस बीच पूर्व विधायक एक एवं लोकसभा प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना नहीं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि है भारत में दूसरी आजादी की लड़ाई शुरू हो चुकी है इस पर आप सबको साथ देना है। 

इस दौरान रीवा लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को मार्गदर्शन देने के लिए पहुंचने पर आभार जताया तथा कहा कि कहा कि कांग्रेस ने मुझ पर भरोसा जताया है, उसे मैं हमेशा कायम रखूंगी। इन्होंने कहा कि वर्तमान में रीवा लोकसभा क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है, हर जगह लोगों की यही शिकायत है कि उनके क्षेत्र में कहीं कोई विकास नहीं हुआ जबकि कागजों में विकास की बातें की जाती है। उन्होंने मंच में बैठे नेताओं के सामने बताया कि जब वह गांव में जाती है तो लोग अपने गांव की दुर्दशा के बारे में अवगत कराते हैं। बेरोजगार सरकार के नाम पर रो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दूर दूर से आए पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी जताया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस का एक-एक पदाधिकारी और एक-एक कार्यकर्ता इस बार यह संकल्प ले रहा है कि वह किसी कीमत पर रीवा लोकसभा सीट में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए की जान लगा देगा और रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी। उक्त अवसर पर रीवा लोकसभा प्रभारी और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह, सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी क्रमशः कपिध्वज सिंह, राम गरीब बनवासी, पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत, गुरमीत सिंह मंगू, जिला कांग्रेस का कार्य अध्यक्ष कुंवर सिंह, गिरीश सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस की कविता पांडे समेत सभी प्रकोष्ठों के संयोजक पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मऊगंज विधानसभा क्षेत्र की आधार सैकड़ा महिलाओं ने आज भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। इसी प्रकार सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा, उदय प्रकाश मिश्रा, रामगरीब बनवासी, डॉ. आई.एम.पी.वर्मा, विद्यावती पटेल, शीला त्यागी, आनंद सराफ, सह प्रभारी, गोविन्ददास तिवारी, विधानसभा प्रत्याशी कपिध्वज सिंह, बबिता साकेत, पदमेश गौतम, रमाशंकर पटेल, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय, गुरूमीत सिंह मंगू, शिव प्रसाद प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, कुवंर सिंह, वसीम राजा, सत्यनारायण तिवारी, मानवेन्द्र सिंह नीरज, लाल जी मिश्रा, तारा त्रिपाठी, ममता सिंह परिहार, ममता तिवारी, शिवबालक पाण्डेय, डॉ. अरूणेन्द्र शेखर मिश्रा, अश्विनी कुमार मिश्रा मुन्ना, लालमणि त्रिपाठी, सज्जन पटेल, मुस्तहाक खान, रमाकांत मिश्रा, सुन्दर लाल चौधरी, दिनेश नारायण पिढिहा, विपिन पाण्डेय, बृजेश पाण्डेय, बृजेन्द्र पाण्डेय, कमलेश्वर पटेल, कमलाकांत तिवारी, प्रदीप त्रिपाठी, इंडिया गठबंधन के समस्त अध्यक्षगण, सभी ब्लाक, मण्डल, सेक्टर, बूथ कमेटी के पदाधिकारीगणों सहित हजारो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री रवि तिवारी ने किया , जबकि आभार प्रदर्शन अभी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने किया।


विरोधी भी चौंक गए भीड़ देखकर


कांग्रेस की नामांकन रैली की आज दिनभर जगह-जगह चर्चा रही। लोगों को यह अनुमान नहीं था कि इतनी भीड़ आ सकती है। लेकिन रीवा जिले के कांग्रेस नेताओं की एक जुटता यहां पर देखने को मिली और सभी विधानसभा क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आए और सामान्य तौर पर लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि लगभग 20000 से ज्यादा लोगों ने नामांकन रैली में अपनी सहभागिता दिखाई तथा यह भी एहसास कर दिया है कि इस बार का मुकाबला सामान्य नहीं होगा। मार्तंड स्कूल से लेकर कोर्ट परिसर तक तथा कॉलेज चौराहे तक पूरी तरह से चारों ओर भी रही भीड़ नजर आ चारों ओर केवल कांग्रेस का झंडा ही लहरा रहा था, खास बात यह थी कि जहां सुबह 10:00 बजे का समय दिया गया था वहीं दूर दराज के लोग 12: 00बजे के बाद तक पहुंचाते रहे। वृंदावन मैरिज गार्डन के सामने उत्साहित युवाओं ने जमकर पटाखे भी फोड़े






थाना करनवास पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 

थाना करनवास पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 


राजगढ़ जिले के करनवास पुलिस ने जरकड़िया खेड़ी मे हुई महेन्द्र गुर्जर की हत्या मे संलिप्तत् आरोपीगणो हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर से थाना पुलिस करनवास ने टीम वनाकर सभी 05 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया । 

फरियादी जितेंद्र पिता महेंद्र सिंह गुर्जर अमर 20 साल निवासी ग्राम जरकड़िया खेड़ी की देहाती नालसी पर अपराध क्रमांक 56/24 धारा 302,147,148,149,323 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान हत्या मे शामिल समस्त पाँचो आरोपीगणो लाखन सिंह पिता हीरालाल उम्र 55 साल , केसर सिंह पिता हीरालाल उमर 52 साल, अर्जुन सिंह पिता केसर सिंह उमर 19 साल, लीलाबाई पति केसर सिंह उम्र 50 साल, प्रकाश भाई पति लखन सिंह उमर 40 साल सर्व जाती गुर्जर सर्व निवासी ग्राम जरकड़िया खेड़ी को मुखविर की सूचना पर से टीम वनाकर गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त समस्त आलाजरर आरोपीगण से जप्त किये गये बाद आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

महत्वपूर्ण भूमिका- उक्त कार्यवाही में उनि विवेक शर्मा थाना प्रभारी करनवास,कार्यवाहक उनि गिरवरसिहं मरावी ,एएसआई राकेश वीलरबान,प्रआर.308 कैलाश यादव,म.प्रआर 386 माया निगम, आरक्षक 884 धर्मेन्द्र जाटव, आर 704 रमेश कर्मा, सैनिक 16 रवि एंव समस्त स्टाफ थाना करनवास की भूमिका रही।




बुधवार, 3 अप्रैल 2024

कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा आज भरेंगी नामांकन फॉर्म प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की रहेगी मौजूदगी, पूरे जिले भर से आएंगे समर्थक

 कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा आज भरेंगी नामांकन फॉर्म

प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की रहेगी मौजूदगी, पूरे जिले भर से आएंगे समर्थक


रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा सुबह 11:00 बजे अपना नामांकन फार्म कलेक्ट्रेट में भरेगी। इस दौरान पूरे जिले से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया है कि सुबह 10:00 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वृंदावन गार्डन में एकत्र होंगे और उसके पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगे जहां नामांकन फार्म जमा किया जाएगा। नामांकन फार्म जमा करने के पूर्व वृंदावन गार्डन से लेकर कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर , प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, मनोज सराफ, चुनाव सह प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना आदि भी शामिल होंगे। इस संबंध में यह भी बताया गया है कि नामांकन पत्र जमा होने के बाद वृंदावन गार्डन में ही एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने समस्त जिला पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्षों मंडलम, सेक्टर, प्रभारी तथा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। 


सभी विधानसभा क्षेत्रों से आएंगे लोग


इस संबंध में कांग्रेस द्वारा दी गई

 जानकारी के अनुसार रीवा जिले की सभी विधानसभा क्षैत्र के प्रत्याशियों के अलावा सेमरिया से निर्वाचित विधायक अभय मिश्रा नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसी प्रकार हर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष प्रभारी सेक्टर प्रभारी, मंडलम अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूद रहने को कहा गया है वही शहरी क्षेत्र के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रभारियो को निर्देशित कर दिया गया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर पहुंचे।





रीवा_ नये सत्र के शुभारंभ पर सी एम राइज विद्यालय - रायपुर कर्चुलियान जिला -रीवा में बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया

 एम राइज विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव --

  रीवा_ नये सत्र के शुभारंभ पर सी एम राइज विद्यालय - रायपुर कर्चुलियान जिला -रीवा में बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को रोली चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

      उक्त आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्रों और अभिभावकों का भी सहयोग अवांछनीय रहा,बच्चों ने बंदनवार और गुब्बारों तथा रंगोली बनाकर विद्यालय को सजा रखा था। बच्चों को मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया गया,इस बीच प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा पयासी ने अभिभावकों से कहा जिस भरोसे को लेकर आप सभी हमें अपने बच्चे सौंप रहे हैं,हम आपके उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे,हम हर बच्चे को अच्छा विद्यार्थी और देश का अच्छा नागरिक बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।प्रवेश उत्सव में शाला के प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह, माध्यमिक प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रतिमा पयासी,प्राथमिक प्रधानाध्यापक श्री भूपेश प्रताप सिंह, शिक्षक सत्येन्द्र तिवारी,पवन मिश्रा,शिक्षिका सुमन सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।




सी एम राइज कैम्पस-2 दुअरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव

 -- सी एम राइज कैम्पस-2 दुअरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव --

नये सत्र के शुभारंभ पर सी एम राइज कैम्पस-2 प्राथमिक विद्यालय- दुअरा,त्योंथर जिला -रीवा में बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रवेश उत्सव मनाया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर बच्चों को रोली चंदन लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

      उक्त आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्रों और अभिभावकों का भी सहयोग अवांछनीय रहा,बच्चों ने बंदनवार और गुब्बारों तथा रंगोली बनाकर विद्यालय को सजा रखा था। बच्चों को फल और मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया गया,इस बीच प्रधानाध्यापक श्री उमाकांत त्रिपाठी ने अभिभावकों से कहा कि आपके बच्चे कोरे कागज के समान हैं इनमें हमें शिक्षा का रंग भरना है,इन्हें हमें देश का ससक्त,सभ्य और शिक्षित नागरिक बनाना है,जिस भरोसे को लेकर आप सभी हमें अपने बच्चे सौंप रहे हैं,हम आपके उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे,हम हर बच्चे को अच्छा विद्यार्थी बनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।प्रवेश उत्सव में प्रधानाध्यापक श्री उमाकांत त्रिपाठी,शिक्षक श्री रामलाल मिश्र,श्री लक्ष्मी प्रताप सिंह प्रशांत शुक्ल, प्रहलाद आदिवासी सहित

 पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

इस बीच भोपाल से पधारे सम्भागीय अधिकारी नरुल हसन और सोमदत्त शुक्ल ने भी प्रशासनिक योजनाओं और नये सत्र में क्रियान्वित होने वाली गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।




सीपीएस स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद जनार्दन मिश्र

 सीपीएस स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद जनार्दन मिश्र 



त्योंथर ब्यूरो। सीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल चाकघाट में विगत दिवस विद्यालय का वार्षिकोत्सव बडे़ धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र शामिल हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि सीपीएस स्कूल में श्रेष्ठ शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। उन्होंने सीपीएस स्कूल को एक उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बताते हुए इसके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में त्योंथर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री मधुकर द्विवेदी, नगर परिषद चाकघाट के अध्यक्ष विभव जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अलख नारायण केसरवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेश तिवारी, त्योंथर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विद्यासागर शुक्ला लाला, सांसद प्रतिनिधि सुशीलचंद शुक्ला बच्चा, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सतीश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष अजय केसरवानी बच्चा, पार्षद मानिकचंद केसरवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनौरी डॉ. दिलीप मिश्रा, त्योंथर मंडल अध्यक्ष राजनारायण तिवारी, सेंट मैरी स्कूल चाकघाट के संचालक बेबी पुल्लन, भाजपा नेता कौशलेश द्विवेदी, लालजी केशरवानी, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक ने विद्यालय की प्रगति यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीपीएस स्कूल में पढ़े हुए अनेक विद्यार्थी आज बहुत अच्छे पदों पर पहुंचकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों तथा बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए सबके प्रति आभार व्यक्त किया तथा होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 4 घंटे से अधिक समय तक चला और इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बालक-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत हजारों विद्यार्थियों के साथ ही भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकगणों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया।




घटित अपराधों का खुलासा करने में पुलिस फेल, मामला चाकघाट थाना क्षेत्र का

 घटित अपराधों का खुलासा करने में पुलिस फेल, मामला चाकघाट थाना क्षेत्र का


चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुए कई अपराध आज भी राज बना हुआ है। अपराधों का खुलासों करने में स्थानीय पुलिस लगातार लापरवाही कर रही है और जिला प्रशासन का क्षेत्र में हस्ताक्षेप नहीं दिख रहा है। बता दे कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे कई अपराध घटित हुए हैं जिनका आज तक खुलासा नहीं किया गया है। जिसकी वजह से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।जो कि चाकघाट पुलिस की नाकामी और लापरवाही दोनों को दर्शाता है। यूपी सीमा से सटे चाकघाट थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के अपराधी आकर घटनाओं को अंजाम देकर चले जाते हैं और चाकघाट पुलिस मुक दर्शक बनी रहती है। थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई कई चोरियां, विभिन्न प्रकार के लूट, हत्या, रेप जैसे कई अपराध लंबे समय से पेंडिंग है। आखिर किन विषयों को लेकर जिला स्तर पर बैठकर संपन्न की जाती हैं अथवा बैठक सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित है। थाना क्षेत्र में विभिन्न अवैध गतिविधियों का बोलबाला है। थाना परिसर से लगभग एक किलोमीटर एरिया में ही कई प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं। चर्चाएं हैं कि पुलिस के संरक्षण में ही यह व्यापार चल रहा है।




मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

लगा प्रशासन, लगे भाजपाई , फिर भी दो हजार भीड़ न जुट पाई

 लगा प्रशासन,  लगे भाजपाई , फिर भी दो हजार भीड़ न जुट पाई


आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में आज सांसद जनार्दन मिश्रा को नामांकन फॉर्म भरना था उसके पहले रैली निकाली जानी थी। इसके पूर्व में मध्य प्रदेश की कम डॉक्टर मोहन यादव की एक जनसभा आयोजित की गई थी। इस जनसभा के लिए पिछले तीन दिनों से प्रचार प्रसार अभियान का दौर तेजी के साथ चलाया जा रहा था। कोठी कंपाउंड परिसर में वेंकट भवन के आगे तक पंडाल लगाया गया था और ढाई हजार कुर्सियों का इंतजाम बीजेपी द्वारा कराया गया था। माना जा रहा था कि ढाई हजार लोग कुर्सी में बैठेंगे और कम से कम ढाई हजार लोग खड़े रहेंगे, लेकिन इसे संयोग कहिए अथवा लोगों की भाजपा से नाराजगी। लोग बड़े प्रसन्न थे बैठने को कुर्सी मिल गई इसके बाद भी 400 से 500 कुर्सियां खाली रही। जो आते रहे उन्हें आराम से बैठने का इंतजाम मिलता रहा। यानी की 2000 की भीड़ वहां पर मौजूद नहीं थी लेकिन कुल मिलाकर लोग यह कह रहे थे कि डेढ़ से 2000 की भीड़ है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अभी आचार संहिता के पहले तक जब भाजपा के कोई कार्यक्रम हुआ करते थे तो चारों ओर प्रशासन द्वारा भीड़ जुटवा दी जाती थी। आज जब भीड़ नहीं दिखी तो मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव भी नाराज से दिखे। उधर भाजपा नेता भी इधर उधर मुंह छिपाते घूमते रहे। कहा जाता है कि इस चुनाव में भाजपा अपने जिला संगठन इकाई को भी नहीं पूछ रहा है इसलिए वह भी किनारे किनारे रह रहे हैं। भीड न जुटने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है। उधर रीवा शहर में भाजपा के कार्यक्रम में भीड़ न जुट पाने पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे थे। कहा जा रहा है कि भाजपा के लोगों ने भी इस कार्यक्रम के प्रति ज्यादा रुचि नहीं दी थी उसके चलते ही भीड़ नहीं आ पाई। उधर मुख्यमंत्री मोहन यादव की नाराजगी देखकर भाजपा के नेता भी सहमे सहमे रहे।

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

त्रिस्तरीय पंचायत राज संगठन की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा के समर्थन का निर्णय लिया गया।



त्रिस्तरीय पंचायत राज संगठन की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा के समर्थन का  निर्णय लिया गया।


त्रिस्तरीय पंचायत राज संगठन जनपद पंचायत त्योथर के पदाधिकारियों की बैठक चाकघाट चंदई तिराहे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक महराज मिश्रा  की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज संगठन के संभागीय संयोजक पूर्व जनपद अध्यक्ष रायपुर कर्चुलियान भूपेंद्र सिंह लाल जी दादा, वरिष्ठ पंचायती नेता मुनीन्द्र तिवारी, जवा जनपद पंचायत के पूर्व जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पटेल ,सरपंच संगठन के त्रिलोकनाथ उर्फ लल्ले शुक्ला आदि पंचायती नेताओं  की उपस्थिति में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि जिस तरह से वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को पूरी तरह समाप्त किया गया है तथा पंचायत राज को औचित्य विहीन बना दिया गया है, इसलिए पंचायत से जुड़े हुए वर्तमान एवं पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया है बैठक के आयोजन पंचायत राज संगठन के वरिष्ठ नेता एवं त्योथर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर मिश्रा, रामायण सिंह पटेल, पूर्व सरपंच नारेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मंगलेश्वर सिंह बघेल, जगत नारायण भूति्र्र्या, आशुतोष दुबे, उदय बहादुर सिंह यादव, नरेंद्र मिश्रा ,रवी शंकर मिश्रा, सरपंच छत्रपाल यादव ,सुजीत कुमार द्विवेदी, राजेश द्विवेदी ,कृष्ण कुमार तिवारी, सरपंच बिंद्रा प्रसाद तिवारी ,राजीव मिश्रा ,राकेश सिंह भदौरिया ,महेंद्र सिंह , जसवंत सिंह छात्रनेता त्योंथर,शिवभान सिंह ,कुलदीप सिंह ,रामयस कुशवाहा, राजेश सिंह, मिठाई लाल तिवारी ,राज नारायण तिवारी, लल्लू राम द्विवेदी सुहागी, आदि महत्वपूर्ण पूर्व एवं वर्तमान सैकड़ो पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।














Editing By @HINDI NEWS MPCG 

OFFICIAL WEBSITE 

CONTACT NUMBER 7081748887/7232900096

WEBSITE HINDINEWSMPCG.COM...

HINDINEWS24X7LIVEMPCG.COM