सितलहा टमस नदी पुल पर लगे रेलिंग हो रही गयाब ।
राहगीरों को सत्ता रहा डर।
विभाग की भ्रस्टाचार हो रही उजागर।
हम बात करने जा रहे हैं जवा मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थति सितलहा टमस नदी के पुल पर लगी रेलिंग की। जिसे चोरो द्वारा चोरो कर के गायब किया जा रहा है जिसके कारण पुल से गुजरने वाले राहगीरों को डर सता रहा है कि रेलिंग न होने से हर आने जाने वालों लोगो को गिरने का खतरा बना हुआ है।
बताया जाता है कि इसके एक माह पहले ही समाजसेवियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर शिकायत की गई एवं पत्रकारो के द्वारा कई बार मामले को सज्ञान में लेकर मामले को उजागर किये थे तब कही जाकर लोक निर्माण विभाग जवा द्वारा आनन फानन में रेलिंग लगाने का कार्य किया गया था लेकिन रेलिंग के पिलर विभाग द्वारा ऐसे लगाए गए कि जानकर होश उड़ जाए गे, इसी बजह से सारे पिलर अपने आप उखड़ रहे है। इसके बावजूद भी पिलर और रेलिंग में सही ढंग से बिल्डिंग भी नही की गई।
जहा पर देखने और चेक करने से पता चला कि विभाग द्वारा गोलमाल करते हुए पिलर के गड्डों में नीचे मिट्टी और ऊपर से सीमेंट का लेप लगाया गया था जिसके कारण कुछ दिनों के बाद चोरो द्वारा पिलर को उखाड़कर रेलिंग सहित गायब कर रहे है।
वही विभाग के इस कृत्य को देखते हुए जनमानस में आक्रोश व्याप्त है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें