विश्वास ट्रस्ट दिल्ली द्वारा ग्राम पंचायत घटेहा में कोविड 19 के बचाव एवं जन जागरूकता हेतु किया गया कार्यक्रम।
आज ग्राम पंचायत घटेहा में विश्वास ट्रस्ट दिल्ली द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए ग्राम पंचायत घटेहा के सरपंच सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के उपस्थिति में ग्रामीणों को कोरोना किट, मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ जन जागरण अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया गया। जहा पर डॉक्टर विश्वास कुमार और अधिवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा सभी लोगो की जांच कर किट वितरित किया गया। साथ ही उपस्थिति सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क पहने, दो गज की दूरी बना कर रखे, कोविड 19 वैक्सीन के टीके जरूर लगवाए।
जो एक सराहनीय कार्य था जहा पर अधिवक्ता पुष्पराज सिंह ने कहा कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम करना चाहिए जब लोग जागरूक होंगे तभी इसके जड़ को खत्म कर सकते है।
जहा पर मुख्य रूप से बलमंत सिंह, गुलाब,श्यामू समदड़िया,लवकुश सिंह,महेन्द्र पाण्डेय,देवदत्त सिंह, देवब्रत सिंह,आलोक कुमार सिंह, कमल सी नह दीपक सिंह अवधेश सिंह सरपंच रामजी यादव ,पीसीओ अन्तमेश उपाध्याय,सचिव सुरेन्द सिंह रोजगार सहायक नित्यानंद मिश्रा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना सिंह कार्यकर्ता सियादुलारी आशा गुलाबकली की सराहनीय भूमिका है।
✍ रिपोट विवेक सिंह
त्योंथर रीवा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें