विश्व रेडक्रास दिवस पर जवा रीवा रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा.टी पी सिंह के द्वारा वितरित किया मास्क।
आज विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर जवा उप रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर टी पी सिंह ने पूरे जवा बाजार और जवा चौराहे में घूम घूमकर लोगो को मास्क का वितरण किये ।
आपको बता दे कि आज के दिन डॉक्टर सर हेनरी ड्यूनान्ट के जन्म दिवस के रूप में पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है क्योंकि सर हेनरी रेडक्रास के जनक थे जहाँ पर हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ जवा में कार्यक्रम किया जाता था लेकिन आज पूरे देश मे कोरोना जैसे महामारी के बजह से कलेक्टर रीवा के निर्देश पर सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है उसी का परिपालन करते हुए डॉक्टर साहब ने सोसल डिस्टेंसिंग के तहत 1000 हजार मास्क बाटे,ताकि लोग स्वयं और दूसरों को भी इस कोरोना के संक्रमण से बचा सके।
इसी तरह से अक्सर देखा जाता है रेडक्रास सोसायटी समाजहित व देशहित के लिए सराहनीय कार्य करती रहतीहै जो चाहे गरीब असहाय की मदद हो या प्राकतिक आपदा, हर कदम में खड़ी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें