सोमवार, 31 मई 2021

हिन्दू युवा संघ द्वारा लगभग 15 दिनों से चलाए जा रहे सेवा समर्पित अभियान के तहत आज कल्याणपुर और जोड़ावर पुर गांव में वितरण किया गया राशन ।

 *कोई भूखा न सोए इसलिए हिन्दू युवा संघ के युवा घर तक पहुंचाकर दे रहे राशन*


हिन्दू युवा संघ द्वारा लगभग 15 दिनों से  चलाए जा रहे सेवा समर्पित अभियान  के तहत आज कल्याणपुर और जोड़ावर पुर गांव में वितरण किया गया राशन ।



जवा। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हर तरफ से जोर आजमाइश की जा रही है। कोई बीमारी से लड़ रहा तो कोई लागू तालाबंदी में दो वक्त की रोटी मुहैया करवा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीब वर्ग के घरों तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ताकि इस महामारी के दौर में कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति या परिवार भूखा न सोने पाए। तराई क्षेत्र जवा में लगभग हर पंचायत में जहां से गरीब असहायों की जानकारी मिल रही हर जगह पं. शिवम तिवारी के नेतृत्व में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।

निखिल तिवारी ने जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री जी से मांग की है की हमारे जोड़ावर पुर ग्राम में गरीब व्यक्ति रतन सिंह जी हैं जो की काफी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उनके दवा हेतु कुछ राशि मुहैया कराएं और उनका इलाज कराने में सहयोग करें।सहयोगी के रूप में आज अजय मिश्रा,निखिल तिवारी,आशीष तिवारी रिशु सिंह,प्रसून दुबे आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें