शनिवार, 15 मई 2021

त्योथर रीवा जानलेवा हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने बावत् यह मामला ग्राम कूडी , तहसील त्योथर , जिला रीवा ( म.प्र . ) का है । ग्राम निवासी आदित्य प्रताप सिंह ( पूर्व सरपंच

 त्योथर रीवा


जानलेवा हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने बावत् 





यह मामला ग्राम कूडी , तहसील त्योथर , जिला रीवा ( म.प्र . ) 

का है । ग्राम निवासी आदित्य प्रताप सिंह ( पूर्व सरपंच ) व वर्तमान सरपंच के घरवालों के बीच आपसी रंजिश रहती है । कुछ दिन पूर्व वर्तमान सरपंच पति अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ विपिन सिंह पिता जयनारायण सिंह व उनके परिवार देवारा गाँव की सड़क पर बैरियर लगाकर लोगों से जबरन वसूली की जा रही थी जिसका आदित्य प्रताप सिंह व गाँव वालों द्वारा विरोध किया गया था और पुलिस से शिकायत के पश्चात ही वो बैरियर हट सका , जिससे ये सबको मारने की धमकी दे रहे थे । दिनांक 14/05/2021 को आदित्य प्रताप सिंह गाँव की एक प्राइवेट अस्पताल से दवा ले रहे थे तभी वहां अखिलेश प्रताप सिंह और महेन्द्र सिंह ने समूह के साथ धावा बोल दिया , उनके पास धारदार हथियार थे जिससे वे जानलेवा हमला करने लगे और जान से मारने की कोशिश करने लगे । लोगों के द्वारा चाकू व डंडे से कई वार किए गए जिससे आदित्य प्रताप सिंह के सिर व शरीर में कई गंभीर घाव हो गए । उनके बचाव में जब अशोक सिंह और राजू सिंह सामने आ गए तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया जिससे उन्हें भी कई गंभीर चोटें भाई । अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि जानलेवा हमलावरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और पीडितों को न्याय मिले थाना जनेह प्रभारी 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें