रीवा
त्योंथर के काल्ही और बिझवार में
किसानों की लगभग 30 एकड़ खड़ी और कटी फसल जलकर हुई खाक
आज दोपहर लगभग 3:00 बजे किसानों के बीच हाहाकार उस समय मच गया जब रीवा के जनेह सोहागी और जवा तीन थानों बीचों बीच आने वाले जमीनी क्षेत्र किसानों के लगभग 30 एकड़ खड़ी और कटी फसल जलकर हुई खाक
ग्रामीण किसानों के सूचना देने पर त्योंथर और चाकघाट फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच कर पाया गया आग पर काबू
मौके पर पहुचे जनेह थाना उप निरीक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक सूरज सिंह .विकास सिंह.अमन सिंह सोलंकी
100डायल जनेह वेद प्रकाश वर्मा की रही सराहनीय भूमिका

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें