सोमवार, 15 मार्च 2021

रीवा, ठंडे बस्ते में पड़ी है जनपद पंचायत त्योंथर अतर्गत ग्राम पंचायत गड़रपुरवा की सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के कार्यो में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच...त्योंथर SDM

 रीवा,,,,, 

   ठंडे बस्ते में पड़ी है जनपद पंचायत त्योंथर अतर्गत ग्राम पंचायत गड़रपुरवा की सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के कार्यो में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच...त्योंथर SDM  और जनपद पंचायत सीईओ से ग्रामीणों ने विभिन्न बिंदुओं पर की थी शिकायत ...त्योंथर SDM ने 10 दिसम्बर 2020 को बनाई थी जांच कमेटी...एक सप्ताह के अंदर शिकायत पत्र में उल्लेखित सभी बिंदुओं पर जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का दिया था आदेश...पर जांच टीम के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को दिखाया अंगूठा....आज चार माह बीत जाने के बाद भी नही हुई पंचायत में हुए कागजो पर कार्य की जांच.....वही सूत्रों की माने तो जांच टीम में सदस्यों ने कर बैठे पंचायत के सरपंच और सचिव से साठगांठ..इसलिये नही कर रहे जाँच.... वही आज तक किसी भी प्रकार की ग्राम पंचायत गडरपुरवा में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच न होने पर ग्रामीण शिकायतकर्ता आज जनसुनवाई कार्यक्रम में रीवा ईमानदार कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी से लगा सकते हैं गुहार......


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें