रीवा त्योंथर
त्योंथर बरहा से कूडी पहुच मार्ग पंचायत द्वारा बनवाई गयी सडक आम रास्ता को (लोका पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे)
कुछ कास्त कारो ने किया अवरुद्ध ।
ग्राम पंचायत बरहा द्वारा निर्माणाधीन सडक को कुछ कास्तकारो ने जे .सी. बी . मसीन से सडक खोद कर आम रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है।स्थानीय लोगो एव छात्रो का स्कूल आना जाना बन्द हो गया है ।रोड को खोदकर जार (काटा) गाड दिया गया है!यह एक मात्र रास्ता है जो सरूई ,गडरगवा,कठार,बरहा,जमुनिहा, लोढौटा,गजरिया हरदी कूडी के लोगो को शंकरगढ से जोडती है ।
समस्त ग्रामवासी बरहा ,जमुनिहा,गडरगवा ,सरूई, और कूडी के निवासियो की शासन प्रशासन से माग है कि बरहा - कूडी पहुच मार्ग आम रास्ता को शीघ्र खोलवाया जाय जिससे लोगो का आना जाना सुलभ हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें