रविवार, 14 मार्च 2021

पुलिस सुस्त चोर चुस्त त्योंथर गढ़ी चौकी क्षेत्र में भैंस बकरी का गिरोह एक बार फिर सक्रिय है ऐसे मामले में गढ़ी चौकी प्राभारी और उनकी टीम चोरी जैसे घटना पर रोक नहीं लगा पा रहे

 पुलिस सुस्त ....चोर चुस्त

त्योंथर गढ़ी चौकी क्षेत्र में भैंस बकरी का गिरोह एक बार फिर सक्रिय है ऐसे मामले में गढ़ी चौकी प्राभारी और उनकी टीम चोरी जैसे घटना पर रोक नहीं लगा पा रहे लगातार चौकी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पटरी उतर रही हैं...बीती रात एक घर में बनी 7 बकरियां अज्ञात बदमाश हांक ले गए... हासिल जानकारी के अनुसार गढ़ी चौकी से कुछ ही दूरी पर शिवकली प्रजापति के घर से अज्ञात बदमाश बकरी चुरा ले गए ..जिसकी शिकायत गढ़ी चौकी में की गई...जबकि तत्कालीन चौकी प्रभारी संजीव शर्मा के स्थानांतरण होने के बाद चौकी प्रभारी अमित गोटिया के आमाद देने के बाद चौकी क्षेत्र  में कानून व्यवस्था पर  ग्रहण सा लग गया ...चौकी क्षेत्र में लगातार भैस बकरियों ,मोटर  पम्प और समर्सिबल भी हो रहे गयाब ...कानून


व्यवस्था पर ग्रहण सा लगा है..फिर चौकी प्रभारी और उनकी टीम चोर गिरोह है कोसो दूर...नही कर पा रहे चोरो को गिरफ्तार ..मिली जानकारी के मुताबिक बिगत कुछ माह में गढ़ी चौकी इलाके पूर्व पूर्वा निवासी रामलोचन, अस्तुत ओझा के घर से 2 भैस, गढ़ी निवासी लालता पांडे ,विजय शंकर शुक्ला  की भैस चोरी हो गयी ...गढ़ी चौकी के नाक नीचे कई चोरियों हो चुकी पर गढ़ी चौकी प्रभारी आज तक एक भी चोरियों का खुलासा नही कर पाए..वही सूत्रों की माने तो इन दिनों मफियाओं का चौकी इलाके में बोलबाला है चौकी के सामाने से हर दिन हो रहा सैकड़ो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत, पत्थर पटिया का परिवहन फिर भी नही कर रहे मफियाओं पर कार्यवाही.. मफियाओं को गढ़ी चौकी प्राभारी   के द्वारा दिया जा रहा अभयदान...वही साठगांठ होने के कारण नही कस रहे नकेल गढ़ी चौकी की पुलिस मफियाओं पर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें