शनिवार, 13 मार्च 2021

त्योंथर//सोहागी खटिया आजादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा सोहागी पी.जी.कॉलेज खटिया त्योंथर रीवा में उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा चलाये गये अभियान,

 त्योंथर//सोहागी खटिया


आजादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा



सोहागी पी.जी.कॉलेज खटिया त्योंथर रीवा में उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा चलाये गये अभियान, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण अभिभावकों के साथ चर्चा की गयी। इस अवसर पर पूर्व कालीन शिक्षा पद्धति एवं स्वतंत्रता के बाद की शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्धति में परिवर्तन पर आधारशिला रखते हुये कार्यक्रम के संचालक श्री देवेन्द्र मिश्रा द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। 

 इसी तारतम्य में डॉ. रविंद्र कुमार, श्री अमित ओझा एवं अभिभावक श्री किशोर कुमार मिश्र व श्री रमेश प्रताप सिंह ने अपने विचार रखते हुए आजादी के पूर्व व वर्तमान की स्थिति बताते हुये अपने अनुभवों को साझा किया। इसी सन्दर्भ में  छात्र- शालिनी सिंह, सुहानी केसरवानी, अक्षत वैश्य, चतुरानन साकेत, दीपिका, सुमन, नम्रता आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें एवं शिक्षा पद्धति में होने वाले परिवर्तन को साझा किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समन्वयक  श्री अभिनव सिंह ने शिक्षा में समाज की उपयोगिता को बताया एवं आजादी को अक्षुण रखने के प्रति समाज को सचेत किया इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से अश्वनी सिंह, विकास पाठक, रवि शंकर चौधरी, शैलेंद्र शास्त्री, शुभम पांडेय, मृत्युंजय सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें