मंगलवार, 9 मार्च 2021

रीवा बोलेरो गाड़ी से नशीले कफ शिरफ की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस

 रीवा बोलेरो गाड़ी से नशीले कफ शिरफ की खेप लेकर जा रहे


बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने  घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को पकड़ा, 330 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित बोलेरो गाड़ी किया जप्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपी बबलू उर्फ बल्लू खान उम्र 26 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. राहुल इस्लाम उम्र 30 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. राजा अली उम्र 18 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. शाहशाद खान उम्र 40 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. को किया गिरिफ्तार, कर्यवाई के दौरान थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI उपेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक शरद सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी, रहे शामिल,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें