जवा रीवा
डभौरा नगर परिषद मे भीषण पेय जल संकट ग्रमीणो को हो रही है परेशानी
नगर परिषद के अन्दर कई जगहो मे है पानी का संकट
रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद मे इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है हैण्डपम्प से पानी की जगह हवा निकल रहा है लोगो को काफी मशक्कत के बाद पानी मिल रहा है जिन जगहो पर पानी के लिए संकट है उनमे प्रमुख रूप से डभौरा अकौरिया पनवार पढरहा लटियार आदि जगहो से पानी की किल्लत की समास्या सामने आ रही है वही पडरहा मे इतना भीषण जल संकट है कि गाव के समाजसेवी देवेन्द्र तिवारी अपने बोर से लोगो को पानी सप्लाई कर रहे हैं तथा नगर परिषद के लोग प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जल्द से जल्द खराब पडे हैण्डपम्प को सुधार करने की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें