सोमवार, 29 मार्च 2021

रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पटहट में स्थित देसी शराब की दुकान दे रही है लोगों को अवैध टेंडर पेटी पेटी भर दारू लोगो के घर तक पहुंचाने

 रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पटहट में स्थित देसी शराब की दुकान दे रही है लोगों को अवैध टेंडर पेटी पेटी भर दारू लोगो के घर तक पहुंचाने का लेती है ठेका और बिना डर के उनसे दारू बिक्री करवाती है 

 कलेक्टर इलैयाराजा टी जी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां वही रीवा नशा मुक्त अभियान चल रहा है पुलिस प्रशासन की  ढीलवाई सामने आ रही है


पुलिस और क्या अबिकारी विभाग की पुलिस नींद में सो रही है,,,

रविवार, 28 मार्च 2021

होली 2021 आप सभी देशवासियों एवं ग्राम वासियों को होली एवं रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत सूती सरपँच रामदयाल सिंह

 होली 2021

रंगपंचमी 2 अप्रैल 2021 को शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. रंगपंचमी का त्योहार देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है. रंगपंचमी होली के त्योहार के 5 दिन बाद चैत्र माह की कृष्ण पंचमी के दिन मनाई जाती है. रंगपंचमी का त्योहार विशेष तौर पर मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. हालांकि, यह त्योहार देश के कई अन्य भागों में भी पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है. रंगपंचमी होली से जुड़ा हुआ ही एक त्योहार है. दरअसल, होली के त्योहार का जश्न चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पंचमी तिथि तक जारी रहता है. रंगपंचमी यानी कि कृष्ण पंचमी के दिन लोग रंग-बिरंगे अबीर से खेलते हैं. यही कारण है कि त्योहार को रंगपंचमी का नाम दिया गया है.

होली 2021 आप सभी देशवासियों एवं ग्राम वासियों को होली एवं रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ग्राम पंचायत पटहट सरपँच अशोक सिंह

होली 2021
रंगों के खूबसूरत सजीले त्योहार होली पर वेबदुनिया ने सजाए हैं आपके लिए रंग ज्योतिष के, रंग परंपरा के, रंग हास्य-व्यंग्य के, रंग पूजा, मुहूर्त और रिवाज के, रंग कविताओं के, रंग तंत्र विद्या के, रंग पौराणिक लोकगाथाओं के, रंग सेहत के, रंग व्यंजन के और रंग सावधानी से पर्व मनाने के... रंग पारंपरिक उपायों के, यहां आपको मिलेगी हर वह सामग्री जो आप चाहते हैं, हर वह रोचक जानकारी जो आपको पता होना चाहिए...

शनिवार, 27 मार्च 2021

होली 2021 आप सभी देशवासियों एवं ग्राम वासियों को होली एवं रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक नरेश जी सिंगरौली

 होली 2021


              आ गया रंगों का त्यौहार  

                                          होली! होली! होली !


लेकर आए हैं होली के  सभी रंग लाल, पीले गुलाबी, हरा, केसरी , नीला , जामुनी.

बच्चों के लिए पिचकारी , गुबारे सब उपलब्ध है |

यंहा पर  सब हर्बल रंग त्वचा को कोई नुकसान नहीं|

आइए और होली खेले ज़िन्दगी में रंग बिखेरे|

गुरुवार, 25 मार्च 2021

थाना चोरहटा पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से खनिज संपदा का खनन व परिवहन करते 70 लाख कीमती पोकलेन मशीन व एक ट्रेक्टर हुआ जब्त।

 थाना चोरहटा पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से खनिज संपदा का खनन व परिवहन करते 70 लाख कीमती पोकलेन मशीन व एक ट्रेक्टर हुआ जब्त।



रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंशानुरूप खनिज माफिया के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराते हुए थाना चोरहटा पुलिस को निर्देशित कर आज दिनांक 25/03/2021  को बनकुइयाँ थाना चोरहटा में जे पी सीमेंट की जमीन पर अवैध रूप से खनिज संपदा का खनन करते पाए जाने पर एक पोकलेन मशीन व एक ट्रेक्टर आयशर कंपनी का जब्त कर अपराध क्रमांक 379,414 ipc तथा खान खनिज अधिनियम 1952 की धारा 4,21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी गण कैलाश यादव पिता मंगल दीन यादव 34 वर्ष बनकुइयाँ, अजय रावत पिता राजमणि रावत उम्र 19 वर्ष निवासी डेल्ही थाना मनगवां व लखन यादव पिता संपत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बनकुइयाँ थाना चोरहटा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।*

सोमवार, 15 मार्च 2021

रीवा, ठंडे बस्ते में पड़ी है जनपद पंचायत त्योंथर अतर्गत ग्राम पंचायत गड़रपुरवा की सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के कार्यो में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच...त्योंथर SDM

 रीवा,,,,, 

   ठंडे बस्ते में पड़ी है जनपद पंचायत त्योंथर अतर्गत ग्राम पंचायत गड़रपुरवा की सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत के कार्यो में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच...त्योंथर SDM  और जनपद पंचायत सीईओ से ग्रामीणों ने विभिन्न बिंदुओं पर की थी शिकायत ...त्योंथर SDM ने 10 दिसम्बर 2020 को बनाई थी जांच कमेटी...एक सप्ताह के अंदर शिकायत पत्र में उल्लेखित सभी बिंदुओं पर जांचकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का दिया था आदेश...पर जांच टीम के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को दिखाया अंगूठा....आज चार माह बीत जाने के बाद भी नही हुई पंचायत में हुए कागजो पर कार्य की जांच.....वही सूत्रों की माने तो जांच टीम में सदस्यों ने कर बैठे पंचायत के सरपंच और सचिव से साठगांठ..इसलिये नही कर रहे जाँच.... वही आज तक किसी भी प्रकार की ग्राम पंचायत गडरपुरवा में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच न होने पर ग्रामीण शिकायतकर्ता आज जनसुनवाई कार्यक्रम में रीवा ईमानदार कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी से लगा सकते हैं गुहार......


रविवार, 14 मार्च 2021

प्राइ्वेट स्कूल एसोसिन ब्लाक त्योथर का होली मिलन समाऱोह ब्लाक अध्यक्ष समर जीत सिह की अध्यक्षता मे स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पहिलपार (कटरा)मे हुई।

 प्राइ्वेट स्कूल एसोसिन ब्लाक त्योथर का होली मिलन समाऱोह ब्लाक अध्यक्ष समर जीत सिह की अध्यक्षता मे स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पहिलपार  (कटरा)मे हुई।

बैठक मे कई स्कूल संचालको ने PSA की सदस्यता शुल्क जमा किया।और


सभी संचालक एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाऐ दी।होलीमिलन मे सौरभ सिहं,शिवेन्द्र शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, विद्याधर द्ववेदी, लाल जी मिश्रा,रामप्रताप गुप्ता,जीतेन्द्र अवधिया,विनोद द्ववेदी,ए. के. पाण्डेय,आदि संचालक उपस्थित थे।प्राइ्वेट स्कूल एसोसिन ब्लाक त्योथर का होली मिलन समाऱोह ब्लाक अध्यक्ष समर जीत सिह की अध्यक्षता मे स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कूल पहिलपार  (कटरा)मे हुई।

बैठक मे कई स्कूल संचालको ने PSA की सदस्यता शुल्क जमा किया।और

सभी संचालक एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की शुभकामनाऐ दी।होलीमिलन मे सौरभ सिहं,शिवेन्द्र शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, विद्याधर द्ववेदी, लाल जी मिश्रा,रामप्रताप गुप्ता,जीतेन्द्र अवधिया,विनोद द्ववेदी,ए. के. पाण्डेय,आदि संचालक उपस्थित थे।

पुलिस सुस्त चोर चुस्त त्योंथर गढ़ी चौकी क्षेत्र में भैंस बकरी का गिरोह एक बार फिर सक्रिय है ऐसे मामले में गढ़ी चौकी प्राभारी और उनकी टीम चोरी जैसे घटना पर रोक नहीं लगा पा रहे

 पुलिस सुस्त ....चोर चुस्त

त्योंथर गढ़ी चौकी क्षेत्र में भैंस बकरी का गिरोह एक बार फिर सक्रिय है ऐसे मामले में गढ़ी चौकी प्राभारी और उनकी टीम चोरी जैसे घटना पर रोक नहीं लगा पा रहे लगातार चौकी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पटरी उतर रही हैं...बीती रात एक घर में बनी 7 बकरियां अज्ञात बदमाश हांक ले गए... हासिल जानकारी के अनुसार गढ़ी चौकी से कुछ ही दूरी पर शिवकली प्रजापति के घर से अज्ञात बदमाश बकरी चुरा ले गए ..जिसकी शिकायत गढ़ी चौकी में की गई...जबकि तत्कालीन चौकी प्रभारी संजीव शर्मा के स्थानांतरण होने के बाद चौकी प्रभारी अमित गोटिया के आमाद देने के बाद चौकी क्षेत्र  में कानून व्यवस्था पर  ग्रहण सा लग गया ...चौकी क्षेत्र में लगातार भैस बकरियों ,मोटर  पम्प और समर्सिबल भी हो रहे गयाब ...कानून


व्यवस्था पर ग्रहण सा लगा है..फिर चौकी प्रभारी और उनकी टीम चोर गिरोह है कोसो दूर...नही कर पा रहे चोरो को गिरफ्तार ..मिली जानकारी के मुताबिक बिगत कुछ माह में गढ़ी चौकी इलाके पूर्व पूर्वा निवासी रामलोचन, अस्तुत ओझा के घर से 2 भैस, गढ़ी निवासी लालता पांडे ,विजय शंकर शुक्ला  की भैस चोरी हो गयी ...गढ़ी चौकी के नाक नीचे कई चोरियों हो चुकी पर गढ़ी चौकी प्रभारी आज तक एक भी चोरियों का खुलासा नही कर पाए..वही सूत्रों की माने तो इन दिनों मफियाओं का चौकी इलाके में बोलबाला है चौकी के सामाने से हर दिन हो रहा सैकड़ो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत, पत्थर पटिया का परिवहन फिर भी नही कर रहे मफियाओं पर कार्यवाही.. मफियाओं को गढ़ी चौकी प्राभारी   के द्वारा दिया जा रहा अभयदान...वही साठगांठ होने के कारण नही कस रहे नकेल गढ़ी चौकी की पुलिस मफियाओं पर

शनिवार, 13 मार्च 2021

त्योंथर//सोहागी खटिया आजादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा सोहागी पी.जी.कॉलेज खटिया त्योंथर रीवा में उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा चलाये गये अभियान,

 त्योंथर//सोहागी खटिया


आजादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा



सोहागी पी.जी.कॉलेज खटिया त्योंथर रीवा में उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश द्वारा चलाये गये अभियान, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण अभिभावकों के साथ चर्चा की गयी। इस अवसर पर पूर्व कालीन शिक्षा पद्धति एवं स्वतंत्रता के बाद की शिक्षा व वर्तमान शिक्षा पद्धति में परिवर्तन पर आधारशिला रखते हुये कार्यक्रम के संचालक श्री देवेन्द्र मिश्रा द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। 

 इसी तारतम्य में डॉ. रविंद्र कुमार, श्री अमित ओझा एवं अभिभावक श्री किशोर कुमार मिश्र व श्री रमेश प्रताप सिंह ने अपने विचार रखते हुए आजादी के पूर्व व वर्तमान की स्थिति बताते हुये अपने अनुभवों को साझा किया। इसी सन्दर्भ में  छात्र- शालिनी सिंह, सुहानी केसरवानी, अक्षत वैश्य, चतुरानन साकेत, दीपिका, सुमन, नम्रता आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें एवं शिक्षा पद्धति में होने वाले परिवर्तन को साझा किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समन्वयक  श्री अभिनव सिंह ने शिक्षा में समाज की उपयोगिता को बताया एवं आजादी को अक्षुण रखने के प्रति समाज को सचेत किया इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से अश्वनी सिंह, विकास पाठक, रवि शंकर चौधरी, शैलेंद्र शास्त्री, शुभम पांडेय, मृत्युंजय सिंह आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

रीवा तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा में दबंगों द्वारा रोड पर किया था कब्जा दबंगों से रास्ता मुक्त अब सभी को आना जाना हो गया कुशल

बड़ी खबर

प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़ एवं हिंदी न्यूज़ चैनल पोर्टल मध्यप्रदेश की खबर का हुआ असर

 तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहा में दबंगों द्वारा रोड पर किया था कब्जा 


 कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी जी एवं तहसीलदार जी को जब मिली जानकारी 3 घंटे में की बड़ी कार्रवाई और दबंगों से रास्ता मुक्त अब सभी को आना जाना हो गया कुशल समस्त जनता एवं ग्रामवासी कलेक्टर साहब और तहसीलदार साहब एवं विवेक सिंह पत्रकार  को किया धन्यवाद

बुधवार, 10 मार्च 2021

त्योंथर बरहा से कूडी पहुच मार्ग पंचायत द्वारा बनवाई गयी सडक आम रास्ता को (लोका पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे) कुछ कास्त कारो ने किया अवरुद्ध ।

रीवा त्योंथर

त्योंथर बरहा से कूडी पहुच मार्ग  पंचायत द्वारा बनवाई गयी सडक आम रास्ता को (लोका पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे)

कुछ कास्त कारो ने किया अवरुद्ध ।



ग्राम पंचायत बरहा द्वारा निर्माणाधीन सडक को कुछ कास्तकारो ने जे .सी. बी . मसीन से सडक खोद कर आम रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है।स्थानीय लोगो एव छात्रो का स्कूल आना जाना बन्द हो गया है ।रोड को  खोदकर जार (काटा) गाड दिया गया है!यह एक मात्र रास्ता है जो सरूई ,गडरगवा,कठार,बरहा,जमुनिहा, लोढौटा,गजरिया हरदी कूडी के लोगो को शंकरगढ से जोडती है ।

समस्त ग्रामवासी  बरहा ,जमुनिहा,गडरगवा ,सरूई, और कूडी के निवासियो की शासन प्रशासन से माग है कि बरहा - कूडी पहुच मार्ग आम रास्ता को शीघ्र खोलवाया जाय जिससे लोगो का आना जाना सुलभ हो सके।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

रीवा बोलेरो गाड़ी से नशीले कफ शिरफ की खेप लेकर जा रहे बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस

 रीवा बोलेरो गाड़ी से नशीले कफ शिरफ की खेप लेकर जा रहे


बदमाशों को रतहरा में सिटी कोतवाली पुलिस ने  घेराबन्दी कर मौके से 04 तस्करों को पकड़ा, 330 शीशी नशीली कफ़ सिरप सहित बोलेरो गाड़ी किया जप्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपी बबलू उर्फ बल्लू खान उम्र 26 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. राहुल इस्लाम उम्र 30 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. राजा अली उम्र 18 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. शाहशाद खान उम्र 40 साल निवासी दरामनगंज महेशपुर थाना हलिया जिला मिर्जापुर उ.प्र. को किया गिरिफ्तार, कर्यवाई के दौरान थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI उपेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक शरद सिंह, कृष्णपाल सिंह, जयसिंह, बृजेन्द्र तिवारी, रहे शामिल,

त्योंथर सोहागी कॉलेज आफ एजुकेशन के विंध्य सभागार में विगत दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्यापक शिक्षा का स्वरूप विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी

 त्योंथर  सोहागी कॉलेज आफ एजुकेशन के विंध्य सभागार में विगत दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अध्यापक शिक्षा का स्वरूप विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रस्तावित विषय की प्रस्ताविकी डॉ अभिनव सिंह समन्वयक द्वारा रखी गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों की मंशा व आचरण पर बल दिया ताकि गुणवत्ता के साथ संस्कार व अनुशासित तौर-तरीके का स्वभाव बन सके। डॉ रविंद्र कुमार ने शिक्षा नीति के विविध पक्ष व आयाम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा 5 धन 3 धन दो धन दो के स्थान पर अब 5 धन 3 धन 3 धन 4 के अनुरूप होगी अर्थात 5 वर्ष का फाउंडेशन होगा जो 3 वर्ष की अवस्था से 8 वर्ष के लिए 3 वर्ष का प्रिपरेशन। 8 वर्ष से 11 वर्ष के लिए 3 वर्ष की मिडिल स्कूल इन।  11 से 14 वर्ष तथा 4 वर्ष की सेकेंडरी शिक्षा 14 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए होगी। स्नातक स्तर पर 3 वर्ष व 4 वर्ष का   स्नातक स्तर पर  पाठ्यक्रम होगा तथा स्नातकोत्तर 2 तथा 1 वर्ष का होगा। शोध एवं व्यवसायिक शिक्षा पर बल दिया गया है। शिक्षक प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम अब 4 वर्ष 12वीं के बाद 2 वर्ष स्नातक के बाद तथा 1 वर्ष का प्रशिक्षण स्नातकोत्तर के बाद का होगा । पाठ्यक्रम में विविध विषयों को समाहित किया गया है। b.ed विभागाध्यक्ष अमित ओझा ने छात्र उपस्थिति एवं पठन-पाठन की नियमितता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षकों के उत्पादन के अभाव में संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था अविश्वसनीय गुणवत्ता विहीन हो रही है। अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षाविद डॉ रघुराज सिंह शिक्षा नीति निर्माण में ट्रिपल शी की एक्टिविटी क्यूरिया सिटी व कमिटमेंट के महत्व को विस्तार से बताया। सिंह ने बताया कि शिक्षा के आधार दार्शनिक सामाजिक मनोवैज्ञानिक में अब तकनीकी संचार को भी महत्त्व दिया गया है। शिक्षक के लिए विविध विषय ज्ञान पर बल दिया गया है जैसे मानविकी विज्ञान भाषा , व  व्यावसायिक कर , सम स्वर ज्ञान प्रत्येक उत्कृष्ट शिक्षक के लिए आवश्यक होगा। वर्तमान शिक्षा नीति पारंपरिक सांस्कृतिक गुणों को संजोते हुए आधुनिक भारत के निर्माण के लिए सशक्त युवकों एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का ताना-बाना सिद्ध होगा। संगोष्ठी में डॉक्टर श्री लाल, अश्वनी सिंह, देवेंद्र मिश्रा, शुभम पांडे, रविशंकर व शैलेंद्र शास्त्री उपस्थित रहे।


सोमवार, 8 मार्च 2021

त्योंथर रीवा शुद्ध पेयजल को लेकर स्थानीय लोग ने नगर परिषद चाकघाट में की तालाबंदी... आक्रोशित जनता जनार्दन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी व प्रशासक के खिलाफ जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

 त्योंथर रीवा

शुद्ध पेयजल को लेकर स्थानीय लोग ने नगर परिषद चाकघाट में की तालाबंदी... आक्रोशित जनता जनार्दन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी व प्रशासक के खिलाफ जमकर लगाए  मुर्दाबाद के नारे


 रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद चाकघाट में इन दिनों पानी को लेकर भारी समस्याएं लोगों के सामने आ रही हैं... नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत लगभग साढ़े 6 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य चल रहा है परन्तु ठेकेदार के लापरवाही के कारण 5 वर्ष से अत्यधिक समय बीत जाने के बावजूद लोगों को अब तक शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है... नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पानी की भारी समस्याएं सामने आ रही है व विभिन्न वार्डों में नाली जैसा गंदा पानी लोगों के घरो में पहुंच रहा है एवं कई वार्डों में महीनों से पानी की सप्लाई ठप्प है जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने आज नगर परिषद चाकघाट पहुंच तालाबंदी की और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए

आपको बता दें कि तालाबंदी किए जाने से 3 घंटे से अधिक समय तक नगर परिषद का कार्य प्रभावित रहा व नगर परिषद के कर्मचारी नगर परिषद के अंदर पक्षियों के भात पिंजरे में कैद नजर आए... आनन-फानन में जैसे ही इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी को नगर परिषद चाकघाट में पहुंचने और समस्या को सुन तत्काल हल करने को निर्देश दिया.... जहां आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने तालाबंदी समाप्त की


रिपोर्ट विवेक सिंह

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में अशोक सिंह सरपँच द्वारा

 रीवा त्योंथर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में अशोक सिंह सरपँच द्वारा मनाया गया महिला दिवस जिस में उपस्थित सहायक सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे



दो लाख की रिश्वत लेते सरपंच को लोकायुक्त ने किया ट्रैप ग्राम पंचायत दुआरी में सार्वजनिक शौचालय को गिराने के लिए मांगी थी रिश्वत, राज निवास में लोकायुक्त ने की कार्रवाई

दो लाख की रिश्वत लेते सरपंच को लोकायुक्त ने किया ट्रैप


 ग्राम पंचायत दुआरी में सार्वजनिक शौचालय को गिराने के लिए मांगी थी रिश्वत, राज निवास में लोकायुक्त ने की कार्रवाई



रीवा। सार्वजनिक शौचालय को गिराने के एवज में सरपंच को लोकायुक्त में रिश्वत लेते ट्रैप किया है। राज निवास में जैसे ही सरपंच ने नकद और चेक लिया उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामला रीवा जनपद के ग्राम पंचायत दुआरी का है। यहां पर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ था जहां से सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। उक्त शौचालय शिकायतकर्ता गुलाब पाण्डेय के घर के सामने बना हुआ था जिस पर उन्होंने उसे गिराने के लिए सरपंच से मांग की थी। इसके एवज में सरपंच नरेंद्र शुक्ला ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने पूरे मामले की जांच कराई तो शिकायत सही निकली। सोमवार को सरपंच ने उन्हें पैसों के साथ राज निवास बुलवाया जिस पर वे 50 हजार नकद और डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर राज निवास पहुंचे। सरपंच ने रुपए ले लिए और चेक लेने से इंकार कर दिया। उसी समय लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और उन्होंने सरपंच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लोकायुक्त द्वारा दिये गए नोट बरामद हुए हैं। सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

रविवार, 7 मार्च 2021

त्योंथर✍🏾 विशेष NH-30 के सोहागी पहाड़ में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक ट्रक चालक हुआ गंभीर

 त्योंथर✍🏾 विशेष

NH-30 के सोहागी पहाड़ में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक ट्रक चालक हुआ गंभीर घायल, सूचना पर मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने घायल को पहुंचाया चाकघाट अस्पताल, घायल का उपचार जारी


रीवा,,,,, सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरसुईया मलपार गाँव मे किसान के मोटरपंप घर (घोपा) मे लगी भीषण आग.

 रीवा,,,,, 

    सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरसुईया मलपार गाँव मे किसान के मोटरपंप घर (घोपा) मे लगी भीषण आग... मोटरपंप घर में रखा सामान जलकर हुआ राख...स्थानीय लोगो के द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी...आग लगने का कारण अज्ञात


बड़ी खबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनजातीय समूह के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश जनजातीय विभाग

बड़ी खबर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनजातीय समूह के सर्वांगीण विकास के लिए मध्यप्रदेश जनजातीय विभाग द्वारा तैयार किए गए आदिरंग पोर्टल का शुभारंभ किया।


जवा रीवा डभौरा नगर परिषद मे भीषण पेय जल संकट ग्रमीणो को हो रही है परेशानी

 जवा रीवा


डभौरा नगर परिषद मे भीषण पेय जल संकट ग्रमीणो को हो रही है परेशानी


नगर परिषद के अन्दर कई जगहो मे है पानी का संकट


रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद मे इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है हैण्डपम्प से पानी की जगह हवा निकल रहा है लोगो को काफी मशक्कत के बाद पानी मिल रहा है जिन जगहो पर पानी के लिए संकट है उनमे प्रमुख रूप से डभौरा अकौरिया पनवार पढरहा लटियार आदि जगहो से पानी की किल्लत की समास्या सामने आ रही है वही पडरहा मे इतना भीषण जल संकट है कि गाव के समाजसेवी देवेन्द्र तिवारी अपने बोर से लोगो को पानी सप्लाई कर रहे हैं तथा नगर परिषद के लोग प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जल्द से जल्द खराब पडे हैण्डपम्प को सुधार करने की मांग की है